Saturday, 6 April 2019

भूत पकड़ेंगे भूत पुलिस के Saif Ali Khan



Fox Star Studios ने Horro Comedy फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) बनाये जाने का ऐलान किया है। इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी (Pavan Kriplani) कर रहे हैं।

फिल्म में भूत पकड़ने वाले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) है और उनका साथ फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) और अली फज़ल (Ali Fazal) दे रहे हैं।

पवन कृपलानी की भूत पुलिस हॉलीवुड की फिल्म घोस्टबस्टर्स (Ghostbusters) की हिंदी रीमेक फिल्म है। घोस्टबस्टर्स की कहानी के चार किरदार, भूतों पर विश्वास करने वाले लोग हैं, जो उन पर शोध भी कर रहे हैं।  उनको नौकरी से निकाल दिया जाता है तो वह मिल कर भूत पकड़ने वाली एजेंसी खोल लेते हैं।

इस कहानी पर दो बार फ़िल्में बनाई गई हैं।  पहले १९८४ में और फिर २०१६ में रीमेक।  ख़ास बात यह थी कि १९८४ की फिल्म में पुरुष चरित्र भूत पकड़ने का काम करते थे।  जबकि २०१६ की फिल्म में महिलाये भूत पकड़ने लगी।

हिंदी रीमेक में मिले जुले पुरुष महिला चरित्र भूत पकडने का काम करते नज़र आ सकते हैं। फिल्म में, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अली फज़ल (Ali Fazal) भूत पकड़ने वाले दो भाई बने हैं।

भूत पुलिस को त्रिआयामी (3D) प्रभाव यानि ३डी में बनाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जाएगी।

सैफ ने, २०१३ में रिलीज़ ज़ोंबी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन (Go Goa Gone) में ज़ोंबी शिकारी की भूमिका की थी।   



तरसे ये नैना- अवनीत कौर और रोहन मेहरा -क्लिक करें 

No comments: