Showing posts with label Fatima Sana Shaikh. Show all posts
Showing posts with label Fatima Sana Shaikh. Show all posts

Monday, 28 April 2025

#MadhurBhandarkar की #WivesofBollywood में #FatimaSanaShaikh

 


मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर (#MadhurBhandarkar), फिल्म सत्ता, पेज ३, फैशन और हीरोइन से समाज को प्रभावित करने वाली राजनीति, पत्रकारिता, फैशन उद्योग और फिल्म अभिनेत्रियों पर निर्भीक और निर्मम टिप्पणियां दर्शकों के समक्ष बड़े परदे के माध्यम से प्रस्तुत कर चुके है.




अब मधुर भंडारकर बॉलीवुड के अभिनेताओं के घरों में झांकने जा रहे है. इसके लिए, वह वाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड (#WivesofBollywood) वाली फिल्म बनाने जा रहे है. इस फिल्म की घोषणा विगत वर्ष अक्टूबर में की गई थी. उस समय बॉलीवुड की पत्नियों के परदे के चेहरों के नाम नहीं बताये गए थे.




अब इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए मधुर भंडारकर ने अभिनेत्री फ़ातिमा सना शेख (#FatimaSanaShaikh) के नाम की घोषणा कर दी गई है. वह बॉलीवुड के किस अभिनेता की पत्नी की भूमिका करेंगी, इसका पता तभी चलेगा, जब शेष पत्नियों के स्क्रीन चेहरे घोषित किये जायेंगे.




वाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड के निर्माता मधुर भंडारकर के साथ प्रणव जैन (#PranavJain) और सुयश पचौरी ( #SuyashPachauri) हैं.





आशा की जाती है कि मधुर भंडारकर की वाइव्स ऑफ बॉलीवुड, बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों की पत्नियों के जीवन पर आधारित होगी, जिसमें उनकी विलासिता, घोटाले और गपशप की झलक दिखाई देगी । यह फिल्म इन महिलाओं की ग्लैमरस लेकिन जटिल दुनिया की एक दिलचस्प खोज होगी।



इस फिल्म का उल्लेख करते समय #Netflix पर २०२०, २०२२ और २०२४ पर तीन सीजन में प्रसारित रियलिटी सीरीज फैबुलस वाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड (#FabulousLivesofBollywoodWives) का स्मरण हो आता है. किन्तु, इस सीरीज को बहुत अच्छी समीक्षा नहीं मिली थी.

Tuesday, 4 February 2025

#Netflix पर #R Madhavan और #FatimaSanaShaikh की #AaapJaisaKoi

 


नेत्फ्लिक्स पर रोमांटिक ड्रामा आप जैसा कोई दो अनोखे व्यक्तित्व की अनोखी कहानी है. इस कथानक को परदे पर भी बॉलीवुड में प्रसिद्ध फ़ातिमा सना शेख और माधवन ने प्रस्तुत किया है ।




आप जैसा कोई की परिपक्व प्रेम कहानी फ़ातिमा और माधवन की जोडी की रोमांटिक केमिस्ट्री से मंत्रमुग्ध कर देने वाली है ।




आप जैसा कोई एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक ड्रामा है जो दो अनोखे व्यक्तियों, श्रीरेणु त्रिपाठी (आर माधवन) और मधु बोस (फातिमा सना शेख) के चरित्रों पर केन्द्रित है। इसके टीज़र से प्रतीत होता है कि माधवन एक संस्कृत शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं जबकि फातिमा एक फ्रेंच प्रोफेसर की भूमिका निभा रही हैं। दो भिन्न भाषाओँ के शिक्षक किस प्रकार से प्रेम की भाषा समझ पाते हैं, कधाचित फिल्म का मुख्य बिंदु है। 




इस टीज़र का प्रारंभ माधवन के टैक्सी से उतरकर एक स्कूल इमारत में पहुँचने से होता है, जहाँ वह मिस बोस के बारे में पूछते है. इसके पार्श्व में मधुर संगीत दिल और दिमाग को शांति देने वाला अनुभव देता है। फातिमा और मैडी एक थिएटर में फिल्म का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं, और मैडी टिप्पणी करते हैं, "प्यारी लड़की, बेवकूफ लड़का। बन सकती है एक रोम कॉम।"


\

विवेक सोनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।  

Saturday, 11 April 2020

मराठी मुलगी Fatima Sana Shaikh



आमिर खान के साथ बड़ी हिट फिल्म दंगल से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख को अपनी दूसरी ही फिल्म से, आमिर खान और अमिताभ बच्चन के बावजूद, बड़ा झटका लगा था। फिल्म थी ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होने के बावजूद अपनी बड़ी लागत को निकाल पाने में असफल रही थी। महत्वपूर्ण बात यह थी कि दंगल में गीता फोगाट की भूमिका से प्रभावित करने वाली फातिमा ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की ज़ाफिरा बेग की भूमिका में निराश किया था। ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की महा असफलता के बाद, आमिर खान किसी दूसरी फिल्म में अब तक नज़र नहीं आये। उनकी अगली फिल्म लाल सिंह चड्डा २५ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही है। लेकिन, इससे पहले फातिमा सना शेख की दो फ़िल्में लूडो और सूरज पे मंगल भारी रिलीज़ हो जायेंगी। अनुराग बासु की फिल्म लूडो तीन अलग अलग जोड़ों की कहानी है। फातिमा की जोड़ी राजकुमार राव के साथ बनी हैं। इस फिल्म को २४ अप्रैल को रिलीज़ होना था। फातिमा की दूसरी फिल्म सूरज पे मंगल भारी एक पारिवारिक हास्य फिल्म है। इस फिल्म में फातिमा ने एक मराठी लड़की की भूमिका की है। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी  के साथ बनी है। इस फिल्म की रिलीज़ की नई तारीख़ अभी तय नहीं हुई है। फातिमा सना शेख की एक अन्य फिल्म भूत पुलिस एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जो अगले साल रिलीज़ होगी।

Wednesday, 25 December 2019

Diljit Dosanjh and Manoj Bajpayee to face-off in Zee Studios’ Suraj Pe Mangal Bhari



There are millions of weddings that happen every year in India. We live in a country where weddings are believed to be ‘made in heaven’ but reference checks are done right here on Earth.

A Zee Studios production, directed by Abhishek Sharma, Suraj Pe Mangal Bhari will bring together power-packed performers, Diljit Dosanjh and Manoj Bajpayee, for the first time ever, who will be seen facing off, along with Fatima Sana Shaikh.

Speaking about the film, director Abhishek Sharma said, “Suraj Pe Mangal Bhari is a unique family comedy that draws humour from the quirks of its refreshing yet relatable characters. The world is set in the innocence of 1990s when there was no social media or mobile phones. With awesome actors like Diljit, Manoj, Fatima, and a fantastic ensemble cast, I am sure we will be able to create an entertaining narrative for our family audience. I am proud and excited to be associated with Zee Studios’ first in-house production. It’s a start-to-finish schedule; we start shooting on January 6 till mid-March and release it before year-end”.

Shariq Patel, CEO, Zee Studios shared, “It’s a new and unique concept, a mad family comedy with a powerful cast that will definitely entertain the audiences! We are happy to associate with Abhishek as the captain of this ship; excited to begin our journey next month!”

Set in the melodious era of 90’s Mumbai, this hilarious family entertainer with an incredible ensemble cast promises to leave you in splits. The film will go on floor on January 6, 2020.

Saturday, 6 April 2019

भूत पकड़ेंगे भूत पुलिस के Saif Ali Khan



Fox Star Studios ने Horro Comedy फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) बनाये जाने का ऐलान किया है। इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी (Pavan Kriplani) कर रहे हैं।

फिल्म में भूत पकड़ने वाले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) है और उनका साथ फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) और अली फज़ल (Ali Fazal) दे रहे हैं।

पवन कृपलानी की भूत पुलिस हॉलीवुड की फिल्म घोस्टबस्टर्स (Ghostbusters) की हिंदी रीमेक फिल्म है। घोस्टबस्टर्स की कहानी के चार किरदार, भूतों पर विश्वास करने वाले लोग हैं, जो उन पर शोध भी कर रहे हैं।  उनको नौकरी से निकाल दिया जाता है तो वह मिल कर भूत पकड़ने वाली एजेंसी खोल लेते हैं।

इस कहानी पर दो बार फ़िल्में बनाई गई हैं।  पहले १९८४ में और फिर २०१६ में रीमेक।  ख़ास बात यह थी कि १९८४ की फिल्म में पुरुष चरित्र भूत पकड़ने का काम करते थे।  जबकि २०१६ की फिल्म में महिलाये भूत पकड़ने लगी।

हिंदी रीमेक में मिले जुले पुरुष महिला चरित्र भूत पकडने का काम करते नज़र आ सकते हैं। फिल्म में, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अली फज़ल (Ali Fazal) भूत पकड़ने वाले दो भाई बने हैं।

भूत पुलिस को त्रिआयामी (3D) प्रभाव यानि ३डी में बनाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जाएगी।

सैफ ने, २०१३ में रिलीज़ ज़ोंबी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन (Go Goa Gone) में ज़ोंबी शिकारी की भूमिका की थी।   



तरसे ये नैना- अवनीत कौर और रोहन मेहरा -क्लिक करें 

Wednesday, 20 March 2019

सुलग रही हूँ मैं - Fatima Sana Shaikh

Monday, 4 March 2019

सैफ की हॉरर कॉमेडी में फातिमा सना शैख़


ज़ोंबी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन (२०१३) के बाद, सैफ अली खान एक हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस करने जा रहे हैं।  इस कॉमेडी फिल्म के तमाम भूत ३डी में होंगे। इस फिल्म में, सैफ अली खान का किरदार भूत का होगा या पुलिस का, अभी साफ नहीं है।


जयंत कृपलानी निर्देशित फिल्म भूत पुलिस का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है। पहले, इस फिल्म को तांत्रिक टाइटल के साथ बनाया जा रहा था। उस समय, अभिषेक बच्चन से बातचीत की जा रही थी। अब टाइटल बदलने के साथ ही, अभिषेक बच्चन भी बदल दिए गए हैं। 


फिल्म भूत पुलिस में सैफ अली खान के साथ फातिमा सना शैख़ फीमेल लीड हैं।  फातिमा सना शैख़ को, आमिर खान के साथ हिट फिल्म दंगल के बजाय, आमिर खान और अमिताभ बच्चन की सुपरफ्लॉप फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की अभिनेत्री की जाता है।


बेशक ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान सना से ज़्यादा आमिर और अमिताभ की असफलता है। लेकिन, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की असफलता के बाद फातिमा सना  शैख़ की प्रतिष्ठा में कमी आई है। यही कारण है कि वह आमिर खान से सैफ अली खान पर आ गई हैं, जो लम्बे समय से असफलता से जूझ रहे हैं।


फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी। सैफ अली खान की ज़ोंबी हॉरर कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन हिट हुई थी।  क्या दूसरी हॉरर फिल्म भूत पुलिस भी सफल होगी।  अगर ऐसा होगा तो इससे फातिमा सना शैख़ को भी ख़ुशी होगी। 

२० सितम्बर २०१९ को रिलीज़ होगी कमांडो ३ - क्लिक करें 

Monday, 4 February 2019

फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) क्यों बनाना चाहे प्रोडक्शन हाउस ?



बड़ी हिट फिल्म दंगल और बड़ी फ्लॉप फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान देने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) अपना प्रोडक्शन हाउस बनाना चाहती हैं।

आम तौर पर, चुकी हुई और निठल्ली बैठी अभिनेत्रियां ही फिल्म निर्माण के कदम रखती हैं।  फातिमा के पास इस समय अनुराग बासु (Anurag Basu) की राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ अनाम फिल्म है। अभी वह २७ साल की हैं। आमिर खान (Aamir Khan) का वरदहस्त भी उन्हें प्राप्त है।

मुंबई के अख़बारों में सना की आमिर खान से नज़दीकियों की खबरें छपती रहती हैं। यहाँ तक कहा जाता है कि आमिर खान ने एक शानदार फ्लैट फातिमा और उसके परिवार को खरीद रखा है और उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया करवा रखी है।


दरअसल, फातिमा का इरादा फिलहाल तो अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देने का है। लेकिन, वह फिल्म बनाना पसंद करेंगी।  क्योंकि, बकौल फातिमा उनका भाई लेखक है। वह निर्देशन के क्षेत्र में उतरना चाहता है। इसलिए, वह भाई की मदद के लिए फिल्म निर्माण करना चाहती हैं। ऐसे में, हो सकता है कि कभी किसी फिल्म में निर्माता फातिमा सना शैख़ का नाम क्रेडिट टाइटल में नज़र आ जाए।

लेकिन, हो सकता है कि किसी समय सना के भाई के लिए खुद आमिर खान को फिल्म प्रोडूस कर डालें। इसलिए वह क्यों कर फिल्म निर्माण के पचड़े में पड़ना चाहती है ?



झोल का ट्रेलर - क्लिक करें 

Thursday, 17 January 2019

अनुराग बासु (Anurag Basu) की सीक्वल में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फातिमा (Fatima Sana Shaikh)


फ्लॉप ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की अभिनेत्री फातिमा सना शैख़ ने, राजकुमार राव के साथ अनुराग बासु की सीक्वल फिल्म की शूटिंग भोपाल में शुरू कर दी है।  इस फिल्म को द लाइफ इन मेट्रो की सीक्वल फिल्म बताया जा रहा है।

इस सीक्वल फिल्म को, फातिमा सना शैख़ ने पिछले साल नवंबर में ही साइन कर लिया था।  उस समय तक, फातिमा की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान रिलीज़ नहीं हुई थी। यह फिल्म, तापसी पन्नू के तारीखों की समस्या के कारण फिल्म छोड़ देने के कारण फातिमा को मिली थी।

फिल्म की शूटिंग के बारे में, फातिमा सना शैख़ ने ट्वीट कर बताया, "प्यार से बुलाओगे तो पलट भी जायेंगे। बहुत जल्द। anurag basu's  next."


२००७ में रिलीज़ फिल्म द लाइफ इन अ मेट्रो में  सितारों की भरमार थी। २००७ की फिल्म में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, इरफ़ान खान, कोंकणा सेन शर्मा, के के मेनन, शाइनी आहूजा, शरमन जोशी जैसे बड़े-छोटे और वरिष्ठ सितारों का जमावड़ा था।  फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी।

द लाइफ इन अ मेट्रो की सीक्वल फिल्म में भी चार जोड़े हैं।  राजकुमार राव और फातिमा सना शैख़ के अलावा सैफ अली खान, ईशान खट्टर, इलीना डिक्रूज़ और आदित्य रॉय कपूर के लिए जाने की भी खबर है।

फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपने हिस्से के काफी शूटिंग पूरी भी कर ली है।

सीक्वल फिल्म का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार के साथ खुद अनुराग बासु कर रहे हैं।  इस फिल्म के साल के अंत तक रिलीज़ होने की संभावना है।

Sunday, 6 January 2019

क्या फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) की सारे जहाँ से अच्छा ?


जीरो के धडाम होने के बाद, शाहरुख़ खान की फिल्मों के लिए दर्शकों में उत्साह बचा नज़र नहीं आता।  इसीलिए, पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर फिल्म सारा जहाँ से अच्छा का, जीरो की रिलीज़ से पहले ही, ऐलान कर दिए जाने के बावजूद फिल्म के प्रति वह उत्साह नज़र नहीं आ रहा है।

आम तौर पर, शाहरुख़ खान की फ़िल्में ऐलान के साथ ही चर्चा में आ जाती हैं और रिलीज़ होने तक गर्मागर्म खबरें उगलती रहती है।  लेकिन, जीरो की असफलता के बाद, सारे जहाँ से अच्छा के बंद कर दिए जाने की खबरें तक उड़ गई थी।


बहरहाल, अब सारे जहाँ से अच्छा की चर्चा है फिल्म की नायिका की अभिनेत्री के बदलाव को लेकर।खबर है कि सारे जहाँ से अच्छा में राकेश शर्मा की पत्नी की भूमिका फातिमा सना शैख़ करेंगी।  इससे पहले, आखिरी बार, दम लगा का हईशा की भूमिका पेडनेकर के शाहरुख़ खान की नायिका बनने की खबरें थी।

यह वही फातिमा हैं, जिनके साथ आमिर खान ने ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म दी थी।  फातिमा सना शैख़ को, आमिर खान के साथ काफी मधुर सम्बन्ध रखने वाली अभिनेत्री बताया जाता है।


मुंबई से खबरें हैं कि आमिर ने फातिमा को मुंबई में एक फ्लैट दे कर, पूरे परिवार के साथ ठहराया है। इसलिए, ऐसा लगता है कि सारे जहाँ से  अच्छा में फातिमा का आना आमिर की सिफारिश का नतीज़ा है। लेकिन, फातिमा के आने के बावजूद सारे जहाँ से अच्छा में हलचल नज़र नहीं आ रही ।

जब सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला ने, पहली बार, आमिर खान के साथ राकेश शर्मा बायोपिक पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था, तब दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति जिज्ञासा पैदा हो गई थी। इस फिल्म में आमिर खान की पत्नी की भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा को लिया गया था। अब यह बात दीगर है कि आमिर खान ने अपने प्रोजेक्ट महाभारत के लिए राकेश शर्मा बायोपिक छोड़ दी।

अलबत्ता, उन्होंने जाते जाते शाहरुख़ खान का नाम ज़रूर सुझा दिया।

इसके साथ ही, राकेश शर्मा बायोपिक में, महाभारत शुरू हो गई। शाहरुख़ खान के, प्रियंका चोपड़ा के साथ सम्बन्ध अच्छे नहीं है, इसलिए प्रियंका चोपड़ा को फिल्म से बाहर होना पड़ा। फिल्म को सल्यूट नाम दे दिया गया। कुछ समय पहले, यह खबर आई कि सारे जहाँ से अच्छा में भूमि पेडनेकर को ले लिया गया है। अब फातिमा सना शैख़ की खबर आ गई है।


इसके बावजूद, सारे जहाँ से अच्छा को लेकर कोई उत्साह नहीं है। फिल्म प्रेमी इस फिल्म के बारे में जानकारी करने के इच्छुक नहीं है। पहले भूमि और अब फातिमा अपने आप में कोई हस्ती नहीं कि शाहरुख़ खान की फिल्म के लिए टॉनिक का काम कर सकें।

वैसे, फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। फातिमा के नाम पर भी विचार किया जा रहा है।" यानि, सब कुछ ठंडा ठंडा।


जहाँ तक फिल्म की शूटिंग शुरू होने की बात है, शाहरुख़ खान फिल्म की शूटिंग १ फरवरी से शुरू करना चाहते हैं। क्या शुरू होगी सारे जहाँ से अच्छा ?

बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा की दहाड़ से भागा रंगीला राजा -  क्लिक करें 

Monday, 3 December 2018

ऐलान से पहले ही अनुराग बासु की कॉमेडी



कुछ समय पहले, यह खबरे थी कि अनुराग बासु, अपनी २००७ की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल बनाने  जा रहे हैं।  इस फिल्म के लिए कुछ कलाकारों के नामों का  खुलासा भी हुआ था।  इसके अलावा, फिल्म के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं मालूम हो सका था।

लेकिन, अब  पता चला है कि अनुराग बासु की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का न तो सीक्वल होगी, न ही इसकी मूल फिल्म से कोई निकटता ही होगी।  यह मोटा मोटी ही २००७ की फिल्म के करीब होगी। यह फिल्म मूल फिल्म की तरह खालिस रोमांटिक भी नहीं होगी।  बल्कि यह कॉमेडी स्किट टाइप की फिल्म होगी।

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शैख़ को मेट्रो में सवार कर लिया गया है।


सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सीक्वल फिल्म का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन, अनुराग बासु अपनी फिल्म का एक शिड्यूल कलकत्ता में पूरा भी कर लाये हैं।  सूत्र बताते हैं कि इस शूट में अभिषेक बच्चन की ही भागीदारी थी।

है न मज़ेदार कि कोई फिल्म बिना ऐलान के एक शिड्यूल शूट भी हो जाए।  अब इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा। फिल्म के अगले साल किसी तारिख को रिलीज़ होने की संभावना है।

यहाँ बताते चले कि लाइफ इन अ मेट्रो के पहले हिस्से में कोंकणा सेन शर्मा, इरफ़ान खान, शरमन जोशी, कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, धर्मेंद्र, नफीसा अली और केके मेनन जैसी बड़ी स्टार कास्ट थी।

इस फिल्म की ओपनिंग बड़ी साधारण रही थी। लेकिन, फिल्म को मौखिक प्रचार मिला। सिनेमाघरों से निकलते दर्शकों ने फिल्म को सराहा और दुबारा देखा।

नतीजे के तौर पर ९ करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड २४ करोड़ से अधिक का कारोबार किया।  यह २००७ की २६वा सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म बनी।   


जब शादी के संगीत में चौंक पड़ा प्रियंका चोपड़ा का परिवार !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 24 October 2018

क्या पहले दिन ५० करोड़ कमा पायेगी ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ?


इस साल की दिवाली की छुटियों में मनोरंजन के लिए ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान देखने जाने वाले दर्शकों के लिए बुरी खबर हैं।

उन्हें अपना मनोरंजन करने के लिए, फिल्म का टिकट खरीदने के लिए, अपनी जेब १० प्रतिशत (या इससे भी ज़्यादा) अधिक कटानी होगी।

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के निर्माताओं ने, एक सर्कुलर जारी कर  सभी प्रदर्शकों से कहा है कि वह ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की प्रवेश दरें, संजू की प्रवेश दरों से १० प्रतिशत ज़्यादा रखें। यानि अगर किसी सिनेमाघर में संजय का टिकट १०० रूपये का था तो ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के लिए दर ११० रुपये रखनी होगी ।यशराज फिल्म्स ने सभी सिनेमाघर मालिकों से उनकी संजू के लिए प्रवेश दरें मांगी है। इसके अलावा यह भी पूछा है कि वह ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की दरें क्या रख रहे हैं। यह दरें चार दिन के वीकेंड की हैं। वीकडेज़ पर भी यह दरें २५ प्रतिशत से ज़्यादा कम नहीं की जा सकेंगी।


संजू का लाइफटाइम कलेक्शन ३४२ करोड़ था।  यशराज फिल्म्स का इरादा इससे कहीं ज़्यादा कलेक्शंन करने का है।

यशराज फिल्मस ने पहले दिन के लिए ५० करोड़ इकठ्ठा करने का लक्ष्य रखा है। अभी तक कोई बीच हिंदी क्या भारतीय फिल्म पहले दिन इतना अधिक कारोबार नहीं कर सकी है। बाहुबली २ ने  भी पहले दिन ४१ करोड़ का कारोबार किया था।

आमिर खान की कोई फिल्म इतना बड़ा कारोबार नहीं कर सकी है। उस पर, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में तो बॉलीवुड के दो बड़े सितारे, आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन भी है। इन दोनों की फिल्म का किसी दूसरी फिल्म से, वह भी दीवाली वीकेंड पर, बड़ा कारोबार करना बनता ही है।


किसी भी फिल्म का ट्रेलर फिल्म की हाइप बनाने में मददगार होता है। मगर ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का ट्रेलर काफी निराशाजनक रहा है। ज़्यादातर दर्शकों ने इसकी आलोचना की है। इसे तमाम फिल्मों की नक़ल बताया गया है। खुद आमिर खान बेहद नकली एक्टिंग करते नज़र आते हैं। अमिताभ बच्चन तो ऎसी भूमिकाओं में हमेशा ओवर एक्टिंग करते रहे हैं।

फिल्म की समुद्र और समुद्री जहाज की पृष्ठभूमि काफी डल है। ऎसी फिल्म उत्साह पैदा नहीं कराती। 
इसलिए, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का पहले दिन का ५० करोड़ का लक्ष्य आसान नहीं लगता है।  लेकिन, क्या टिकट दरों में इज़ाफ़ा कर भी इसे पाना आसान होगा ? 


क्या संजना संघी का बयान दबाव में है ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें