Showing posts with label Anurag Basu. Show all posts
Showing posts with label Anurag Basu. Show all posts

Wednesday, 1 May 2019

Anurag Basu लेंगे Kangana Ranaut से पंगा !



बॉलीवुड के गुरु और चेली के टकराव की बिसात बिछ चुकी है । अनुराग बासु (Anurag Basu) ने भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के साथ अपनी सितारा बहुल फिल्म, जिसका अभी तक टाइटल नहीं रखा जा सका है, के प्रदर्शन की तारीख़ का ऐलान कर दिया है ।

अनुराग बासु (Anurag Basu)की लम्बे समय से शूट हो रही, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), राजकुमार राव (Rajkumar Rao), फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जैसे सितारों से सजी फिल्म २४ जनवरी २०२० को प्रदर्शित की जायेगी।  
दिलचस्प तथ्य यह है कि इसी तारीख़ को कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की कबड्डी पर फिल्म पंगा (Pangaa) भी रिलीज़ हो रही है । क्या अनुराग बासु (Anurag Basu) ने कंगना से मोर्चा लेने के लिए अपनी फिल्म को २४ जनवरी को रिलीज़ करने का फैसला लिया है ? kyon ?

बताते चलें कि कंगना रानौत (Kangana Ranaut) को हिंदी फिल्मों में पहला बड़ा मौक़ा अनुराग बासु (Anurag Basu) ने ही फिल्म गैंगस्टर (Gangster) में दिया था । इस फिल्म के बाद, कंगना रानौत ने फिर मुड़ कर नहीं देखा ।

लेकिन, इसी कंगना रानौत (Kangana Ranaut) ने, अनुराग बासु (Anurag Basu) की फिल्म इमली (Imlii) को पहले स्वीकार करने के बाद, बाद में मना कर दिया । इसका बुरा तो अनुराग बासु को ज़रूर लगा होगा ।

कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की खेल फिल्म पंगा (Pangaa) कबड्डी पर है । पूरी फिल्म कंगना के चरित्र पर ही लिखी गई है । अनुराग बासु (Anurag Basu) की फिल्म रोमांस फिल्म बताई जा रही है । लाइफ इन अ मेट्रो (Life In A Metro) की लाइन पर बनाई गई इस फिल्म को छोटे शहर पर फिल्म बताया जा रहा है । कबड्डी पर कंगना की फिल्म भी छोटे शहर की लड़की पर फिल्म है । वक़्त बतायेगा कि गुरु-चेली यह टकराव बॉक्स ऑफिस पर कैसे रंग बिखेरता है ! 


Ramesh Taurani के साथ Sriram की आज की रात !- क्लिक करें 

Tuesday, 22 January 2019

Bhushan Kumar produces Anurag Basu’s next

 

After working together on Anurag Basu’s previous films as a music label, Bhushan Kumar has joined hands with the director for a yet to be titled film.  The multi-starrer film is an action comedy that is about unavoidable jeopardies of life! The film has four different stories set in a quintessential Indian metro. It is a slice of life film with stories intersecting with each other with drama and emotion.

 The producer – director duo have already signed Abhishek Bachchan, Rajkummar Rao, Fatima Sana Shaikh, Aditya Roy Kapur, Sanya Malhotra & Pankaj Tripathi. Anurag has already shot major sequences with Abhishek in Mumbai and Kolkata last year.  The director was busy shooting with Rajkummar and Fatima in Bhopal recently.

 The signed actors will soon start for their respective portions while Bhushan Kumar and Anurag Basu are yet to sign few more actors to join the ensemble. The character and roles of the actors are still under wraps, but what is heard of is that every actor has a chance to explore something they haven’t tried before. 

Speaking on the film, director Anurag Basu says, “it's my pleasure to be working with Mr. Bhushan Kumar for my next that is a dark comic anthology. It's our first collaboration but doesn't seems like one. I am extremely happy to have found this talented new generation cast , though I will trust my old friend Pritam for music as always!"

Producer Bhushan Kumar adds, “Anurag is a master storyteller and brings magic to celluloid in his films. I am happy we are working together. The characters, the story is so compelling yet the treatment is so amusing. We have tried to bring on board a terrific cast who perfectly fit the roles that are written. The way the script and shooting is in process, Anurag and I are already planning on doing another project. I am keen on doing more films with Anurag and his team.” 


Produced by Bhushan Kumar, Anurag Basu, Tani Somarita Basu and Krishan Kumar, the film releases on 6th September 2019.


मणिरत्नम की फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ अमिताभ बच्चन और....नानी !- क्लिक करें 

Thursday, 17 January 2019

अनुराग बासु (Anurag Basu) की सीक्वल में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फातिमा (Fatima Sana Shaikh)


फ्लॉप ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की अभिनेत्री फातिमा सना शैख़ ने, राजकुमार राव के साथ अनुराग बासु की सीक्वल फिल्म की शूटिंग भोपाल में शुरू कर दी है।  इस फिल्म को द लाइफ इन मेट्रो की सीक्वल फिल्म बताया जा रहा है।

इस सीक्वल फिल्म को, फातिमा सना शैख़ ने पिछले साल नवंबर में ही साइन कर लिया था।  उस समय तक, फातिमा की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान रिलीज़ नहीं हुई थी। यह फिल्म, तापसी पन्नू के तारीखों की समस्या के कारण फिल्म छोड़ देने के कारण फातिमा को मिली थी।

फिल्म की शूटिंग के बारे में, फातिमा सना शैख़ ने ट्वीट कर बताया, "प्यार से बुलाओगे तो पलट भी जायेंगे। बहुत जल्द। anurag basu's  next."


२००७ में रिलीज़ फिल्म द लाइफ इन अ मेट्रो में  सितारों की भरमार थी। २००७ की फिल्म में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, इरफ़ान खान, कोंकणा सेन शर्मा, के के मेनन, शाइनी आहूजा, शरमन जोशी जैसे बड़े-छोटे और वरिष्ठ सितारों का जमावड़ा था।  फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी।

द लाइफ इन अ मेट्रो की सीक्वल फिल्म में भी चार जोड़े हैं।  राजकुमार राव और फातिमा सना शैख़ के अलावा सैफ अली खान, ईशान खट्टर, इलीना डिक्रूज़ और आदित्य रॉय कपूर के लिए जाने की भी खबर है।

फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपने हिस्से के काफी शूटिंग पूरी भी कर ली है।

सीक्वल फिल्म का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार के साथ खुद अनुराग बासु कर रहे हैं।  इस फिल्म के साल के अंत तक रिलीज़ होने की संभावना है।

Wednesday, 5 December 2018

सोनी पर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर ३ में गीता कपूर और अनुराग बासु










हू एम आई मनीषा मरज़ारा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 3 December 2018

ऐलान से पहले ही अनुराग बासु की कॉमेडी



कुछ समय पहले, यह खबरे थी कि अनुराग बासु, अपनी २००७ की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल बनाने  जा रहे हैं।  इस फिल्म के लिए कुछ कलाकारों के नामों का  खुलासा भी हुआ था।  इसके अलावा, फिल्म के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं मालूम हो सका था।

लेकिन, अब  पता चला है कि अनुराग बासु की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का न तो सीक्वल होगी, न ही इसकी मूल फिल्म से कोई निकटता ही होगी।  यह मोटा मोटी ही २००७ की फिल्म के करीब होगी। यह फिल्म मूल फिल्म की तरह खालिस रोमांटिक भी नहीं होगी।  बल्कि यह कॉमेडी स्किट टाइप की फिल्म होगी।

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शैख़ को मेट्रो में सवार कर लिया गया है।


सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सीक्वल फिल्म का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन, अनुराग बासु अपनी फिल्म का एक शिड्यूल कलकत्ता में पूरा भी कर लाये हैं।  सूत्र बताते हैं कि इस शूट में अभिषेक बच्चन की ही भागीदारी थी।

है न मज़ेदार कि कोई फिल्म बिना ऐलान के एक शिड्यूल शूट भी हो जाए।  अब इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा। फिल्म के अगले साल किसी तारिख को रिलीज़ होने की संभावना है।

यहाँ बताते चले कि लाइफ इन अ मेट्रो के पहले हिस्से में कोंकणा सेन शर्मा, इरफ़ान खान, शरमन जोशी, कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, धर्मेंद्र, नफीसा अली और केके मेनन जैसी बड़ी स्टार कास्ट थी।

इस फिल्म की ओपनिंग बड़ी साधारण रही थी। लेकिन, फिल्म को मौखिक प्रचार मिला। सिनेमाघरों से निकलते दर्शकों ने फिल्म को सराहा और दुबारा देखा।

नतीजे के तौर पर ९ करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड २४ करोड़ से अधिक का कारोबार किया।  यह २००७ की २६वा सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म बनी।   


जब शादी के संगीत में चौंक पड़ा प्रियंका चोपड़ा का परिवार !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 25 August 2018

लाइफ इन अ मेट्रो के सीक्वल में सितारों की भीड़

फिल्मकार अनुराग बासु, इस समय, अपनी २००७ की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो के सीक्वल को लिख रहे हैं। वह इसकी स्क्रिप्ट की फाइन ट्यूनिंग कर रहे हैं।

इसके साथ ही, स्क्रिप्ट के अनुरूप एक्टर्स को शामिल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

२००७ की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो में सितारों की भरमार थी।

धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के के मेनन, शाइनी आहूजा, इरफ़ान खान, कोंकणा सेन शर्मा, कंगना रनौत और शरमन जोशी जैसे सितारों की भीड़ थी।

सीक्वल फिल्म भी लगता है, उसी राह पर जा रही है।

ताज़ा खबर यह है कि लाइफ इन अ मेट्रो की दूसरी मेट्रो में अभिषेक बच्चन और इलीना डिक्रूज़ को चढ़ा लिया गया है। सूत्र बताते हैं कि इस मेट्रो में करीना कपूर खान, सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और राजकुमार राव को पहले ही बैठा दिया गया है।

अनुराग बासु का इरादा, की एंड का की जोड़ी की सफलता को दोहराने का था।

लेकिन, अब खबर यह है कि अर्जुन कपूर अपनी हाथ की फिल्मों पानीपत और इंडियाज मोस्ट वांटेड में व्यस्त होने के कारण मेट्रो के सीक्वल को नहीं हो सकते हैं।

इसलिए, उनकी जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा को शामिल किया जा सकता है। इस फिल्म को लेकर इन दोनों की बातचीत भी हो चुकी है।


बोस्को की डांस फिल्म में सान्या मल्होत्रा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 15 August 2018

भूषण कुमार और अनुराग बासु एक साथ

टी-सीरीज के मुखिया भूषण कुमार जैसा फिल्म प्रोडूसर कोई दूसरा नहीं।

उनके पास, डिस्ट्रीब्यूशन का बड़ा नेटवर्क है। वह अपनी फिल्मों को भरपूर प्रचार और प्रसार के साथ रिलीज़ करते हैं।  कोई भी फिल्म डायरेक्टर या एक्टर उनके साथ काम करना चाहता है।

उसी तरह से, अनुराग बासु भी अपने काम के मास्टर हैं।

गैंगस्टर, मर्डर और लाइफ...इन अ मेट्रो जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुराग बासु ने, विकलांग किरदारों के साथ बर्फी जैसी रोचक और दिल को छू लेने वाली फिल्म बनाई थी।

पिछले साल रिलीज़ उनकी एडवेंचर कॉमेडी फिल्म जग्गा जासूस बेशक असफल रही, लेकिन उससे अनुराग बासु की काबिलियत में कोई फर्क नहीं पड़ा था। वह जग्गा जासूस में भी अपने काम के मास्टर साबित होते थे।

अब भूषण कुमार और अनुराग बासु ने हाथ मिला लिया है।

यह दोनों एक सितारा बहुल फिल्म बनाने जा रहे हैं।  यह फिल्म इंसानी रिश्तों पर फिल्म होगी।

यह प्रोजेक्ट अनुराग बासु की कल्पनाशीलता का नतीजा है, जिसे भूषण कुमार ने काफी पसंद किया है। वैसे भी भूषण कुमार को अनुराग बासु का कहानी कहने का तरीका पसंद है।

यह दोनों निर्माता-निर्देशक जोड़ी रूपहले परदे पर सितारों भरा संगीतमय जादू बिखेरने को तैयार है।

फिलहाल तो अनुराग बासु अपनी फिल्म की स्टारकास्ट के चुनाव में व्यस्त हैं।  

हैप्पी होंगे मुद्दसर अज़ीज़ सोनाक्षी सिन्हा के साथ दूसरी बार !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 19 June 2018

अनुराग बासु के साथ कौन सी फिल्म कर रही है कंगना रानौत ?

शाइनी आहूजा के साथ फिल्म गैंगस्टर में 
क्या फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु और एक्टर कंगना रनौत आठ साल बाद फिर कोई फिल्म करने  वाले हैं ? कौन सी है यह फिल्म ?

कंगना रनौत की अभिनय प्रतिभा का हिंदी फिल्म जगत से परिचय कराने वाले अनुराग बासु ही थे।

उनकी, २००६ में रिलीज़ अंडरवर्ल्ड फिल्म गैंगस्टर में कंगना ने एक गैंगस्टर अबू सालेम से प्रेरित करैक्टर की प्रेमिका सिमरन की भूमिका की थी।

यह संगीतमय रोमांस फिल्म बड़ी हिट हुई थी।

इसके साथ ही कंगना रनौत के पैर बॉलीवुड में जम गए।

अनुराग बासु निर्देशित अगली फिल्म लाइफ इन मेट्रो में भी कंगना को भूमिका दी गई थी।

अनुराग ने ही, कंगना रनौत को फिल्म काइट्स में हृथिक रोशन की एक नायिका बनाया।

इस से साफ़ है कि अनुराग बासु को कंगना रनौत की प्रतिभा पर खासा भरोसा है।

वह कंगना रनौत की प्रशंसा करते हुए कहते रहते हैं, " कंगना हर फिल्म के साथ  तरक्की कर रही है।"

शायद इसी लिए अनुराग बासु ने कंगना रनौत को आठ साल और दो फिल्मों बर्फी और जग्गा जासूस के बाद अपनी फिल्म इमली में लिया है।

कुछ खबरी कहते हैं कि कंगना को लाइफ इन मेट्रो २ के लिए साइन किया गया है।

क्या कंगना रनौत, अनुराग बासु के साथ दो फ़िल्में कर रही हैं।

इमली का  कथानक क्या है ?

कंगना रनौत तक इसका खुलासा नहीं करती।

अलबत्ता, वह अनुराग बासु के साथ फिल्म करने को बेक़रार हैं।  वह कहती हैं, "अनुराग बासु मेरे गॉड फादर हैं।  आज मैं जो कुछ हूँ, उनके कारण हूँ। मैं अपनी शुरुआत में वापस जाने के लिए बेक़रार हूँ।"

इमली की शूटिंग इस साल के अंत तक ही शुरू हो सकेगी।

क्योंकि, इस समय कंगना के तीन प्रोजेक्ट पेंडिंग है।

साउथ के निर्देशक कृष के साथ उनकी रानी झाँसी करैक्टर वाली फ़िल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी को रिलीज़ होना है।

वह इस समय लंदन में, राजकुमार राव के साथ फिल्म मेन्टल है क्या की शूटिंग  कर रही हैं।

इसके बाद वह भारत में वापस आकर अगस्त से निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की अनाम फिल्म में कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका करेंगी। 

रेस ४ में रेस ३ की तिकड़ी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 


Friday, 9 March 2018

जब अनुराग बासु ने इलीना को किया था प्रैंक !

यह किस्सा, खुद अनुराग बासु ने ही सुनाया था कि उन्होंने कैसे इलीना डिक्रूज़ को बर्फी के सेट्स पर प्रैंक किया था।  यह सभी जानते हैं कि हिंदी फिल्म  इंडस्ट्री से इलीना का पहला परिचय अनुराग बासु ने ही कराया था।  उस समय तक इलीना साउथ का बड़ा नाम बन चुकी थी।  अनुराग बासु ने, फिल्म बर्फी (२०१२) में एक अहम् भूमिका में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ इलीना को भी  लिया था। हिंदी फिल्मों के रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े सितारों के बावजूद इलीना ने अपनी सशक्त भूमिका और प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया था।  इसी का नतीजा था कि इलीना आज  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जम चुकी हैं।  पिछले दिनों, वह अजय देवगन के साथ अपनी फिल्म रेड के प्रमोशन पर सोनी से प्रसारित सुपर डांसर चैप्टर २ में गई थी। इलीना के सेट पर पहुंचते ही अनुराग बासु पुरानी यादों में खो गए।  उन्होंने इलीना का गर्मजोशी से स्वागत किया।  उन्होंने, कुछ पुरानी यादें दर्शकों के साथ भी साझा की।  उन्होंने यह रहस्य भी खोला कि कैसे उन्होंने पहले दिन इलीना को प्रैंक किया था।  अनुराग ने बताया कि जब इलीना सेट पर पहुंची तो उन्होंने इलीना से कहा कि वह एक पॉट उठायें।  उसे अपनी कमर पर रखे और कैटवाक करते हुए रणबीर तक पहुंचे और फिर उसे देखें।  इलीना ने बखूबी ऐसा ही किया।  लेकिन, इलीना उस समय सब कुछ समझ गई कि यह उनका  कोई शॉट नहीं था, जब यूनिट के लोगों सहित सभी हंसने लगे।  अनुराग बासु ने ऐसा क्यों किया।  अनुराग ने इसे एक्सप्लेन भी किया, "मैं इलीना के पहले दिन की नर्वस्नेस को ख़त्म करना चाहता था।" यह सुन कर इलीना भी पुराने पल याद करते हुए हंस पड़ी।  

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोसाइटी चाय का डिवास एट द ओपेरा - क्लिक करें 

Friday, 10 February 2017

जग्गा जासूस में क्यों हैं २९ गाने ?

अनुराग बासु की ७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही फिल्म जग्गा जासूस एक किशोर जासूस की कहानी है, जो अपनी एक दोस्त के साथ अपने रहस्यमय ढंग से गायब हुए अपने पिता की खोज में निकला है।  अनुराग बासु निर्देशित इस फिल्म में अनुराग के ख़ास संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ही फिल्म का संगीत देने के साथ साथ बैकग्राउंड म्यूजिक भी दे रहे हैं।  प्रीतम चक्रवर्ती कहते हैं, "यह फिल्म मेरे लिए सबसे डिफिकल्ट फिल्म थी ?" पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी कि जग्गा जासूस एक म्यूजिकल फिल्म है।  इसमे गीतों की भरमार होगी।  फिल्म में २० गीत होने की भी खबर थी।  क्या इसलिए जग्गा जासूस प्रीतम चक्रवर्ती की सबसे डिफिकल्ट फिल्म है? एक संगीतकार के लिए दर्जनों गीतों की रचना करना इतना कठिन नहीं होता।  परंतु यह उस समय कठिन हो जाता है, जब फिल्म का नायक हकला हो।  जी हाँ, जग्गा जासूस के रणबीर कपुर पूरी फिल्म में अपने संवाद हकलाते बोलते नज़र आएंगे। फिल्म में रणबीर कपूर का रोमांस कैटरीना कैफ भी है।  क्या रणबीर उनसे प्रेम निवेदन भी हकलाते हुए करते दिखेंगे ? नहीं।  अनुराग बासु ने इसका ख़ास ख्याल रखा है।  जग्गा जासूस प्रेम जैसे इमोशन व्यक्त करते समय हकलाता नहीं।  क्योंकि, ऐसे समय में वह गाने लगता है।  रणबीर कपूर ने अपने तमाम इमोशनल संवाद गा कर ही बोले हैं।  इसका मतलब यह हुआ कि जग्गा जासूस में हॉलीवुड की ऑस्कर में सबसे ज़्यादा १४ नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म ला ला लैंड की तरह गीत होंगे, जो कहानी के फ्लो को रोकते नहीं, बढ़ाते हैं।  इस के लिए प्रीतम चक्रवर्ती को कुल २९ गीत तैयार करने पड़े। शायद इसीलिए, प्रीतम के लिए जग्गा जासूस का साउंडट्रैक डिफिकल्ट काम साबित हुआ।

Saturday, 14 May 2016

'जग्गा जासूस' गायेगा १८ गीत !

पिछले दिनों खबर थी कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अलग अलग उड़ानों से मोरक्को में अपनी फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग करने चले गए। इस खबर का मतलब केवल यही था कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अब लव बर्ड्स नहीं रहे। लेकिन, मोरक्को में दोनों ने जम कर शूटिंग की रोमांस सीन किये। इधर सोशल साइट्स पर मोरक्को में जग्गा जासूस के एक गीत की शूटिंग के चित्र वायरल हुए हैं। खबर है कि रणबीर कपूर इस फिल्म का मोरक्को शिड्यूल जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहते हैं। इसका एक कारण यह तो है कि बतौर कोप्रोडूसर वह फिल्म के बढ़ते बजट को लेकर चिंतित हैं। दूसरा कारण यह भी है कि रणबीर कपूर मोरक्को के बाद फिल्म के संगीत के लिए संगीतकार प्रीतम के साथ बैठना चाहते हैं। सूत्र बताते हैं कि जग्गा जासूस में कुल १८ गीत हैं और यह अठारहों गीत फिल्म में शामिल किये जायेंगे। यह गीत फिल्म का ज़रूरी हिस्सा भी होंगे। ऐसे में, ज़ाहिर है कि इन महतवपूर्ण गीतों की तैयारी में व्यक्तिगत रूप से शामिल हों, जैसे उनके दादा जी स्वर्गीय राजकपूर शामिल हुआ करते थे।