Showing posts with label Rajkumar Rao. Show all posts
Showing posts with label Rajkumar Rao. Show all posts

Wednesday, 8 January 2020

फ्लॉप फिल्मो के बावजूद बॉलीवुड के Rajkumar (Rao) !


राजकुमार राव के लिए, २०१९ फ्लॉप फिल्मों का साल कहा जा सकता है। वास्तविकता तो यह है कि राजकुमार राव, स्त्री से पहले और उसके बाद से लगातार फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहे हैं। २०१९ में उनकी रिलीज़ तीन फ़िल्में एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, जजमेन्टल है क्या और मेड इन चाइना बॉक्स ऑफिस पर धूल फांक गई। २०१८ में स्त्री से पहले और बाद ओमेर्ता और फन्ने खान तथा लव सोनिया और ५ वेडिंग्स को दर्शकों का टोटा रहा।

बॉलीवुड के राजकुमार !
हिट स्त्री के अलावा लगातार ७ फ्लॉप फिल्मों के बावजूद राजकुमार राव, बॉलीवुड फिल्मों के राजकुमार साबित हो रहे हैं। उनके पास फिल्मों के ढेर हैं। २०२० में उनकी, एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट समेत कम से कम पांच फ़िल्में रिलीज़ होंगी। रमेश सिप्पी की वापसी फिल्म शिमला मिर्ची, जो २०१५ में पूरी हो जाने के बावजूद रिलीज़ नहीं हो सकी थी, रिलीज़ हो चुकी है ।

राजकुमार राव की छलांग
निर्देशक हंसल मेहता के वह आँख के तारे बने हुए हैं। हंसल निर्देशित फिल्म तुर्रम खान का नाम अब छलांग हो गया है। इस छोटे शहर की सामजिक हास्य फिल्म छलांग मे, राजकुमार राव अपनी  लव सेक्स और धोखा एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के साथ हैं।

लूडो का स्त्री-रूप
अनुराग बासु की फिल्म लूडो में उनका स्त्री रूप पिछले दिनों ही रिलीज़ हुआ है।  इसके बाद दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शैख़ और पंकज त्रिपाठी भी हैं।

प्रियंका चोपड़ा के साथ 
वह दिनेश विजन की हॉरर फिल्म रूही अफ़ज़ा में जाह्नवी कपूर के दूल्हे बने नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं। राजकुमार राव का पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट द वाइट टाइगर ख़ास है। नेटफ्लिक्स के लिए इस फिल्म का निर्देशन रामिन बहरानी कर रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी पहली बार बन रही है।

Wednesday, 1 January 2020

Anurag Basu की फिल्म Ludo में औरत बने Rajkumar Rao



Monday, 9 December 2019

Nusrat Bharucha के तुर्रम खां की छलांग

 
निर्देशक हंसल मेहता का तुर्रम खां अब छलांग मारने जा रहा है।  राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की कॉमेडी फिल्म का जब ऐलान हुआ था तो इसका टाइटल तुर्रम खां रखा गया था। लेकिन इसे अब बदल दिया गया है।

तुर्रम खां टाइटल के साथ कोई विवाद नहीं पैदा हुआ था।  इस टाइटल को क्यों बदला गया, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।  टी-सीरीज के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में सूचना दी गई है कि राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की हंसल मेहता के साथ अगली फिल्म अब छलांग होगी।  इस सूचना में कही भी तुर्रम खां का जिक्र तक नहीं है।

तुर्रम खान उर्फ़ छलांग एक सोशल कॉमेडी फिल्म है।  फिल्म की कहानी छोटे शहर की है।  फिल्म में सामाजिक मुद्दे उठाये गए हैं।

फिल्म के निर्माताओं की सूचि में अजय देवगन और लव रंजन के नाम भी शामिल है। पिछले दिनों, लव रंजन द्वारा, अजय देवगन और रणबीर कपूर के साथ लम्बे समय से तैयार की जा रहे अनाम फिल्म को बंद किये जाने की खबरें भी अख़बारों में आई थी।

राजकुमार राव और हंसल मेहता की जोड़ी अपनी फिल्मों के कारण काफी चर्चित रहती है।  छलांग, इस जोड़ी की पांचवी फिल्म है। हंसल मेहता ने, राजकुमार राव के साथ पहली फिल्म शाहिद बनाई थी।  बाद में, सिटीलाइट्स, अलीगढ और ओमेर्ता में भी राजकुमार राव को हंसल मेहता ने निर्देशित किया।  यह सभी फ़िल्में काफी चर्चा में रही।

राजकुमार राव की पहली फिल्म लव सेक्स और धोखा में नुसरत भरुचा ने श्रुति दहिया की भूमिका की थी।  लेकिनलव सेक्स और धोखा, नुसरत की पहली फिल्म नहीं थी।  नुसरत की पहली फिल्म जय संतोषी माँ २००६ में प्रदर्शित हुई  थी।  कल किसने देखा के बाद, नुसरत ने एक तेलुगु फिल्म ताज महल में भी अभिनय किया।  लव सेक्स और धोखा नुसरत की चौथी फिल्म थी।


निर्देशक हंसल मेहता, एक्टर राजकुमार राव, नुसरत भरुचा और मुहम्मद ज़ीशान अयूब की फिल्म छलांग ३१ जनवरी २०२० को बॉक्स ऑफिस पर छलांग मारने की कोशिश में होगी।

Wednesday, 27 November 2019

Rajkumar Rao: अपने किरदारों को जितना प्रभावशाली बना सकूँ उतना अच्छा है



चाहें जो भी किरदार हो राजकुमार राव उसे बेहतरीन ढंग से निभाते हैं और कभी भी दर्शकों को निराश नहीं करते| किसी फिल्म को साइन करने से पहले राजकुमार राव ये जरूर देखते हैं कि फिल्म में उनकी भूमिका चुनौतीपूर्ण और प्रभावशाली होनी चाहिए। एफटीआईआई के पूर्व छात्र होने के नाते, राजकुमार को ऐसी कहानियां पसंद आती हैं जो उन्हें सोचने पर मजबूर कर दे|

राजकुमार राव कहते हैं, "मैं वास्तव में कुछ और नहीं देखता, और जब आप ऐसा करते हैं, तो यह जरुरी नहीं है कि आपको मुख्य भूमिका मिलेगी। हां, मैं एक लालची अभिनेता भी हूं, और एक कहानी में सबसे प्रभावशाली हिस्सा करना पसंद करूंगा। लेकिन, मुझे पता है कि यह हर बार नहीं हो सकता है। इसलिए, जब आपको वह नहीं मिलेगा, तो आप काम करना बंद नहीं करेंगे। मैं अपने किरदार को सबसे ज्यादा प्रभावशाली कैसे बनाऊ इस बारे में सोचता हूँ|"

बहुमुखी प्रतिभा के धनी, अभिनेता ने अपनी प्रतिभा के दम पर भारतीय सिनेमा में अपना सफर शुरू किया। अपने अभिनय को बार-बार साबित करने के बाद राजकुमार, देश के सबसे बड़े फिल्म निर्माताओं की पसंद बन गए हैं| राजकुमार राव कहते हैं, "मुझे पता है कि मैं आज कहां से कहां पहुंचा हूं। इसलिए हर बार जब मैं कुछ और महसूस करता हूं, तो मैं अपने सफर को पीछे मुड़कर देखता हूँ और मेरा हृदय तुरंत कृतज्ञता से भर जाता है।

राव कहते हैं, "लोगों को हंसाना मुश्किल है, दर्शक बहुत ही नम्र हैं जो उन्हें "बरेली की बर्फी", "स्त्री" और "न्यूटन" में मेरी परफॉर्मेंस पसंद आयी| अब स्लाइस ऑफ़ लाइफ वाली फिल्म "मेड इन चाइना" को भी उन्होंने प्यार दिया| मैं एक एक्टर के तौर पर हमेशा खुद को चुनौतियाँ दूंगा और अपने काम से ऑडिएंस को एंटरटेन करता रहूँगा|"

Sunday, 8 September 2019

Hansal Mehta के 'तुर्रम खान' Rajkumar Rao


अमूमन छोटे बजट की फिल्मों का शहर छोटा होता है।  हंसल मेहता  निर्देशित फिल्म तुर्रम खान भी छोटे शहर की सामाजिक हास्य फिल्म है।  इस फिल्म में हंसल मेहता के प्रिय एक्टर राजकुमार राव, दूसरी बार नुसरत भरुचा के साथ हैं।  क्या इस तिकड़ी को बॉक्स ऑफिस की तुर्रम खान तिकड़ी कहा जा सकता है ? राजकुमार राव, जब एकता कपूर की फिल्म एलएसडी : लव सेक्स और धोखा के लिए ऑर्डिशन के लिए जाया करते थे, उस समय नुसरत भरुचा भी फिल्मों के लिए हाथपांव मार रही थी।  वही दोनों की पहली मुलाक़ात हुई, जो लव सेक्स और धोखा के लिए चुने जाने के बाद दोस्ती में बदल गई। लेकिन, २ करोड़  के साधारण से बजट से  बनी फिल्म लव सेक्स और धोखा के बॉक्स ऑफिस पर ९ करोड़ जुटाने के बावजूद नौ सालों तक राजकुमार राव और नुसरत भरुचा ने कोई दूसरी फिल्म नहीं की। हंसल मेहता  ने, राजकुमार राव के साथ पहली फिल्म शाहिद बनाई थी। आतंकवाद के आरोप में फंसे मुसलमान युवाओं की वकालत करने वाले वकील शाहिद की वास्तविक कहानी पर बनी इस फिल्म को विवादित होने के कारण चर्चा मिली।  इस फिल्म के बाद, राजकुमार राव हंसल मेहता के प्रिय एक्टर बन गए।  उनकी बाद की तमाम फिल्मों सिटीलाइट्स, अलीगढ और ओमेर्ता के नायक राजकुमार राव भी थे। यह फ़िल्में विवादित विषयों पर होने के कारण चर्चा में आई। राजकुमार राव के साथ, हंसल मेहता की पांचवी फिल्म तुर्रम खान का विषय विवादित होगा, नहीं लगता।  यह एक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है।  हंसल मेहता पहली बार खालिस कॉमेडी जॉनर में हाथ आजमाएंगे।  राजकुमार राव में कॉमेडी का जज़्बा है। लेकिन, यही बात नुसरत भरुचा के लिए नहीं कही जा सकती।  इसलिए, हंसल मेहता, राजकुमार राव और नुसरत भरुचा के तुर्रम खान को परदे पर देखना दिलचस्प होगा। 

Wednesday, 1 May 2019

Mental Hai Kya ? बदलेगा टाइटल !


मेन्टल है क्या के सामने दो रास्ते हैं । निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) की कंगना रानौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) अभिनीत फिल्म मेंटल है क्या  (Mental Hai Kya) २१ जून को रिलीज़ होनी है । इस समय इसके सामने दो रास्ते हैं । पहला यह कि फिल्म की रिलीज़ टाल दी जाए । दूसरा कि फिल्म का टाइटल बदल दिया जाए। 

फिल्म की रिलीज़ टालना घाटे का सौदा ही होगा । क्योंकि, इस फिल्म की रिलीज़ की तारीखें पहले भी दो तीन बार बदली जा चुकी हैं । इस प्रकार से तारीखों की बदल से दर्शकों के दिलो दिमाग पर फिल्म का प्रभाव गलत पड़ता है । तारिख के बदलाव से परिस्थितियां बदलने वाली भी नहीं है ।

दूसरा विकल्प रह जाता है टाइटल बदलने का । इसमे खर्च ज़रूर है । क्योंकि, मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) के बदले टाइटल को नए सिरे से प्रचारित करना पड़ेगा । मगर, इससे फिल्म का और ज्यादा नुकसान नहीं होगा । अगर टाइटल नहीं बदला जाता और इसी टाइटल के साथ फिल्म रिलीज़ होती है तो ज्यादा नुकसान भी हो सकता है ।


यह मामला क्या है ? दरअसल, निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी (Prakash Kovelamudi) की पहली फिल्म मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों पर केन्द्रित फिल्म है । इस फिल्म के पोस्टरों से भी फिल्म के मनोरोगियों पर होने का पता चलता है ।

इन पोस्टरों के जारी होने के बाद साइकेट्रिस्ट सोसाइटी द्वारा फिल्म पर आपत्ति की गई कि फिल्म के इस टाइटल से मनोरोगियों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है । यह आपत्ति समय के साथ जोर पकड़ती जा रही है ।

अगर एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी टीम कोई फेरबदल नहीं करती तो उन्हें कानूनी पेचीदिगियों का सामना करना पड़ सकता है । संभव है कि फिल्म पर कानूनी कार्यवाही हो जाए । ऐसे में मेंटल है क्या के टाइटल को बदला जाना ही एकमात्र विकल्प लगता है । लगता है फिल्म को सलमान खान (Salman Khan) की हाय लग गई !

John Abraham की पागलपंथी बनेगी फ्रैंचाइज़ी- क्लिक करें 

Thursday, 18 April 2019

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कबीर सिंह, कंगना रानौत (Kangana Ranaut) मेंटल है क्या !



फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने ट्वीट कर फिल्म मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya!) की रिलीज़ की तारिख का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, "मेन्टल होने का समय आ गया ! मेन्टल है क्या थिएटरों में २१ जून से।"


इसके साथ ही एक अनोखे टकराव की शुरुआत हो गई। २१ जून को दो फ़िल्में पहले से तय हैं।  ऑस्कर पुरस्कार विजेता भारतीय संगीतकार ए आर रहमान (A R Rahaman) की बतौर निर्माता और लेखक फिल्म ९९ सांग्स (99 Songs) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) की रिलीज़ पहले से तय थी।

९९ सांग्स में नए चेहरे  हैं। यह एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म है। कबीर सिंह का कथानक काफी भिन्न है।  यह रोमांस फिल्म है, लेकिन आधुनिक देवदास वाली ।  फिल्म का नायक बढ़िया सर्जन है। लेकिन, बददिमाग और गुस्सैल तथा शराबी।  इस किरदार को, परदे पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कर रहे हैं।

साफ़ है कि मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya!) का ९९ सांग्स (99 Songs) से नहीं, बल्कि कबीर सिंह (Kabir Singh) से टकराव है। यह टकराव रंगून (Rangoon) एक्टर्स का टकराव है।


विशाल भरद्वाज (Vishal Bhardwaj) की २०१७ में रिलीज़ फिल्म रंगून में, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने साथ काम किया था। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की भूमिका के साथ यह फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर रोमांस फिल्म थी।हालाँकि, फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।  लेकिन, एक समय फिल्म की स्टार कास्ट के कारण ही दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता थी।

इस लिहाज़ से२१ जून को  बॉक्स ऑफिस पर दो क्या तीन सशक्त कलाकारों के अभिनय का टकराव होगा।  शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जिस किरदार में होते हैं, डूब जाते हैं। कबीर सिंह की भूमिका के लिए  भी उन्होंने काफी मेहनत की है।

वही मेन्टल है (Mental Hai Kya) क्या में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के सह अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) भी बिलकुल अलग एक्टर माने जाते हैं। जो स्टीरियोटाइप भूमिकाओं से परहेज करते हैं। कंगना रनौत की अभिनय प्रतिभा के गवाह तो तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हैं।

इसलिए दिचस्प होगा आधुनिक देवदास फिल्म कबीर सिंह का साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मेन्टल है क्या से टकराव !



म्यूजिक विडियो वांट टू से- सनी कल्याण -  क्लिक करें 

Wednesday, 3 April 2019

विश्व पटल पर मौजूदगी दर्ज करा कर खुश है राजकुमार राव



ओमान में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अवार्ड्स २०१९ में बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) को परफ़ॉर्मर ऑफ़ द इयर पुरस्कार दिया गया है।

इस अवार्ड के लिए अपनी खुश जताते हुए राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने कहा, “मुझे ख़ुशी है कि मैं पूरी दुनिया के दर्शकों का मनोरंजन कर सका हूँ। यह पुरस्कार मेरा बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार पा कर मुझे ख़ुशी इस बात की हुई है कि मैं अपनी फिल्मों से न केवल भारतीय दर्शकों का बल्कि दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन कर  सका हूँ।”

२०१८ में राजकुमार राव की ओमर्ता, फन्ने खान, स्त्री, लव यू अलिया और ५ वेडिंग्स जैसी फ़िल्में रिलीज़ हुई थी। राजकुमार राव की यह फ़िल्में भिन्न जोनर की और राव के लिए भिन्न भूमिकाओं वाली फ़िल्में थी। वह इन फिल्मों में आतंकवादी से लेकर रिपोर्टर तक, गाँव के बेफिक्रे लडके से शहर के मवाली तक बने थे।

हालाँकि, स्त्री को छोड़ कर बाकी सभी फिल्मों को भारत के बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।  लेकिन, नर्गिस फाखरी (Nargis Fakhri) के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्टारकास्ट वाली फिल्म ५ वेडिंग्स ने राजकुमार राव को हॉलीवुड तक पहुंचा दिया।

इस साल भी उनकी कुछ अच्छी फ़िल्में रिलीज़ होनी है। इनमे एक लड़की को देखा था रिलीज़ हो कर फ्लॉप हो चुकी है। आने वाले हफ़्तों में मेंटल है क्या, मेड इन चाइना और तुर्रम खान जैसी फ़िल्में रिलीज़ होनी है।

उन्हें, निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने अपने बैनर तले बनाई जाने वाली तीन फिल्मों के लिए साइन कर लिया गया है। छोटे शहर की कहानीयों पर इन फिल्मों के एवज में राकुमार राव (Rajkumar Rao) को २४ करोड़ मिलेंगे।


गन पे डन के गीत गर्ल फ्रेंड पर चवन्नी फेंकेंगे दर्शक !- क्लिक करें 

Saturday, 30 March 2019

रूह अफज़ा में भूत बनेगी जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor)


धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) इस बार दर्शकों का दिल धड़काने नहींदहलाने जा रही है। उनका यह हॉररनामा दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की हॉरर कॉमेडी फिल्म रूह- अफ़ज़ा में देखने को मिलेगा।

रूह अफ़ज़ा की बेचैन आत्मा !  
पिछले दिनोंदिनेश विजन ने  राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की जोड़ी को लेकर हॉरर कॉमेडी फिल्म रूह अफ़ज़ा का ऐलान किया था। दिनेश विजन की पिछली फिल्म स्त्री की कहानी एक महिला भूत के बदले की कहानी थी। मगररूह अफ़ज़ा का भूत ऎसी बेचैन आत्मा हैजो नवविवाहिता की सेज की खुशबू से ही बेचैन हो उठता है और उसे पाने के लिए बेताब होने लगता है।

रूह और अफसाना 
अब, इस फिल्म में नायिका की भूमिका के लिए जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) को लिया गया है । वह फिल्म में रूही और अफसाना की दोहरी भूमिका में नज़र आएँगी ।  इनमे एक रूह यानि भूत होगी तथा दूसरी एक सामान्य लड़की ।


जाह्नवी के दो अलग चेहरे 
एक फिल्म पुरानी जाह्नवी के लिहाज से यह फिल्म काफी जटिल चरित्र वाली  है । दर्शकों को जाह्नवी के दो चेहरे देखने को मिलेंगे । उनके ऐसे दो अलग अलग चेहरे नज़र आयेंगे कि दर्शकों को आँखों पर विश्वास नहीं होगा कि वह जाह्नवी को देख रहे हैं ।

गीत गा कर दूल्हे को सुलायेंगी जाह्नवी 
चूंकि, फिल्म की कहानी नई दुल्हन की सेज की खुशबू से कामोत्तेजित हो जाने वाले भूत की है, इसलिए फिल्म में सिहराने कुछ दिलचस्प दृश्य देखने को मिलेंगे । एक दृश्य में भूत बनी जाह्नवी कपूर गीत गा कर, दूल्हे को सोने के लिए मज़बूर कर देगी । इसके बाद वह दुल्हन के साथ सुहागरात मनाएगी । कुछ दूसरी घटनाएँ क्या होंगी, इसे बड़े परदे पर देखना काफी दिलचस्प होगा । रूह अफज़ा का निर्देशन हार्दिक मेहता (Hardik Mehta) करेंगे ।

बायोपिक और ऐतिहासिक फ़िल्में 
जाह्नवी इस समय दो फिल्मों कारगिल गर्ल और तख़्त में काम कर रही है । कारगिल गर्ल कारगिल के युद्ध के दौरान अद्भुत वीरता दिखाने वाली इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना पर बायोपिक फिल्म है । तख़्त में उनकी भूमिका ऐतिहासिक है ।

फिल्म रूह अफ़ज़ा की शूटिंग जून में शुरू हो जायेगी तथा यह फिल्म अगले साल २० मार्च को रिलीज़ होगी ।  


कंगना ने छीनी विद्या और ऐश्वर्या से जयललिता !- क्लिक करें 

Tuesday, 12 March 2019

दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी रूह अफज़ा


फिल्म स्त्री की सफलता के बादनिर्माता दिनेश विजनहॉरर फिल्मों को लेकर उत्साहित हैं।  दरअसल,यह कहना ज़्यादा ठीक होगा कि दिनेश विजन हॉरर यूनिवर्स बनाना चाहते हैं। ठीक हॉलीवुड की मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फिल्मों की तरह !

आत्मा को बेचैन करने वाली रूह अफज़ा
इसके लिए दिनेश विजनअपनी हिट फिल्म स्त्री के एक्टर राजकुमार राव के साथ एक हॉरर फिल्म रूह अफज़ा का निर्माण करेंगे। खुशबू से भरा तन-मन को ठंडा कर देने वाला पेय पदार्थ किसी आत्मा को बेचैन कर सकता अपनी फिल्म रूफ अफज़ा सेदिनेश विजन यही साबित करना चाहते हैं। इस फिल्म का निर्देशन फुकरे और फुकरे रिटर्न्स जैसी सफल फिल्मों के निर्देशक मृगदीप सिंह कर रहे है।

दुल्हन की खुशबू से बेचैन भूत
स्त्री में जहाँ एक महिला भूतमर्दों को डराया करती थीवहीँ रूह अफ़ज़ा एक पुरुष भूत की कहानी होगीजो अपनी दुल्हन की सेज की खुशबू से बेचैन हो उठता है।

हॉरर फिल्मों की रूह अफज़ा और मुन्झा  
हॉरर कॉमेडी फिल्म रूह अफज़ा के बाददिनेश विजन का इरादा हॉरर फिल्मों की श्रंखला बनाने का है। रूह अफज़ा के बादउनकी दूसरी फिल्म भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म का नाम मुन्झा होगा। यह फिल्म रूह अफज़ा की सीक्वल फिल्म होगी। यह तमाम फ़िल्में एक दूसरी को क्रॉस करेंगी।  जहाँमुंझा में स्त्री का अंत शुरुआत में नज़र आएगावही रूह अफ़ज़ा दोनों फिल्मों में संतुलन साधती नज़र आएगी

सीक्वल फिल्मों की सीरीज
दिनेश विजन का इरादा कम से कम तीन हॉरर कॉमेडी सीरीज फ़िल्में विकसित करने का है। वह स्त्री २ का निर्माण भी करेंगे। लेकिनयह फिल्म रूह अफज़ा और मुंझा के बाद फ्लोर पर जायेगी। इसके बाद रूह अफज़ा २ बनेगी और बाद में मुन्झा २ भी।



२०२२ तक हॉरर कॉमेडी सीक्वल
यह सिलसिला २०२२ तक चलेगा।  इस साल के आखिर तक रूह अफ़ज़ा रिलीज़ हो जाएगी। २०२० में मुंझा रिलीज़ होगी।  २०२१ में स्त्री २ और इसी साल बाद में रूह अफ़ज़ा २ रिलीज़ होगी।  २०२२ में मुंझा २ की रिलीज़ के साथ हॉरर फिल्मों का यह एकल सिलसिला ख़त्म हो जाएगाफिर जुड़ने के लिए।

२०२३ में ख़त्म होगा सिलसिला !
२०२३ में यह सभी हॉरर कॉमेडी फ़िल्में एक दूसरी को क्रॉस करेंगी। इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की समाप्ति दो हिस्सों में होंगी।  प्रत्येक हिस्से की तीन श्रृंखलाएं बनाई जाएंगी। यह सब कुछ यानि स्त्रीमुंझा और रूह अफ़ज़ा का क्रॉसओवर होगा। 


मैं अपनी जान जोखिम में डाल रहा हूं : विद्युत जामवाल- क्लिक करें 

Saturday, 19 January 2019

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की साल की पहली फिल्म एक साथ


राजकुमार राव और सोनम कपूर अभिनीत फ़िल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म राजकुमार राव की २०१९ में रिलीज होने वाली पहली फ़िल्म होगी ।

बीते साल "स्त्री" की अपार सफ़लता के बाद, राजकुमार राव इस साल की शुरुआत में ही एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फ़िल्म में सोनम कपूर के लव इंटरेस्ट की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव एक बार फिर अपने किरदार से प्रशंसकों का दिल जीतते हुए नज़र आएंगे।

हाल ही में रिलीज हुआ फ़िल्म का टाइटल ट्रैक 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'इश्क़ मीठा' को जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।


अनिल कपूर जो फिल्म में सोनम कपूर के पिता का किरदार निभा रहे हैं, वह एक बार फिर से २४  साल बाद मौजूदा फिल्म में उसी गाने को फिर से रीक्रिएट करने के लिए ख़ासा उत्साहित हैं। यह गीत अभिनेता के बेहद करीब है और उनके पसंदीदा गीतों में से एक है।

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में न केवल पुराने ज़माने का रोमांस देखने मिलेगा बल्कि यह प्रेम कहानी वर्तमान समय से भी मेल खाती हुई नज़र आएगी और साथ ही आपको यह अहसास दिलाएगा कि आपको किसी के 'लव इंट्रेस्ट' के बारे में निर्णय लेने का हक नहीं है।

फ़िल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला जैसे दमदार कलाकारों की टोली नज़र आएगी।


फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा  विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित है। शैली चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म १ फ़रवरी २०१९ को रिलीज होने के लिए तैयार है।


म्यूजिक वीडियो सांवल - रीवा राठौड़  - क्लिक करें 

Thursday, 17 January 2019

अनुराग बासु (Anurag Basu) की सीक्वल में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फातिमा (Fatima Sana Shaikh)


फ्लॉप ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की अभिनेत्री फातिमा सना शैख़ ने, राजकुमार राव के साथ अनुराग बासु की सीक्वल फिल्म की शूटिंग भोपाल में शुरू कर दी है।  इस फिल्म को द लाइफ इन मेट्रो की सीक्वल फिल्म बताया जा रहा है।

इस सीक्वल फिल्म को, फातिमा सना शैख़ ने पिछले साल नवंबर में ही साइन कर लिया था।  उस समय तक, फातिमा की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान रिलीज़ नहीं हुई थी। यह फिल्म, तापसी पन्नू के तारीखों की समस्या के कारण फिल्म छोड़ देने के कारण फातिमा को मिली थी।

फिल्म की शूटिंग के बारे में, फातिमा सना शैख़ ने ट्वीट कर बताया, "प्यार से बुलाओगे तो पलट भी जायेंगे। बहुत जल्द। anurag basu's  next."


२००७ में रिलीज़ फिल्म द लाइफ इन अ मेट्रो में  सितारों की भरमार थी। २००७ की फिल्म में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, इरफ़ान खान, कोंकणा सेन शर्मा, के के मेनन, शाइनी आहूजा, शरमन जोशी जैसे बड़े-छोटे और वरिष्ठ सितारों का जमावड़ा था।  फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी।

द लाइफ इन अ मेट्रो की सीक्वल फिल्म में भी चार जोड़े हैं।  राजकुमार राव और फातिमा सना शैख़ के अलावा सैफ अली खान, ईशान खट्टर, इलीना डिक्रूज़ और आदित्य रॉय कपूर के लिए जाने की भी खबर है।

फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपने हिस्से के काफी शूटिंग पूरी भी कर ली है।

सीक्वल फिल्म का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार के साथ खुद अनुराग बासु कर रहे हैं।  इस फिल्म के साल के अंत तक रिलीज़ होने की संभावना है।

Monday, 3 December 2018

ऐलान से पहले ही अनुराग बासु की कॉमेडी



कुछ समय पहले, यह खबरे थी कि अनुराग बासु, अपनी २००७ की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल बनाने  जा रहे हैं।  इस फिल्म के लिए कुछ कलाकारों के नामों का  खुलासा भी हुआ था।  इसके अलावा, फिल्म के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं मालूम हो सका था।

लेकिन, अब  पता चला है कि अनुराग बासु की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का न तो सीक्वल होगी, न ही इसकी मूल फिल्म से कोई निकटता ही होगी।  यह मोटा मोटी ही २००७ की फिल्म के करीब होगी। यह फिल्म मूल फिल्म की तरह खालिस रोमांटिक भी नहीं होगी।  बल्कि यह कॉमेडी स्किट टाइप की फिल्म होगी।

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शैख़ को मेट्रो में सवार कर लिया गया है।


सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सीक्वल फिल्म का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन, अनुराग बासु अपनी फिल्म का एक शिड्यूल कलकत्ता में पूरा भी कर लाये हैं।  सूत्र बताते हैं कि इस शूट में अभिषेक बच्चन की ही भागीदारी थी।

है न मज़ेदार कि कोई फिल्म बिना ऐलान के एक शिड्यूल शूट भी हो जाए।  अब इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा। फिल्म के अगले साल किसी तारिख को रिलीज़ होने की संभावना है।

यहाँ बताते चले कि लाइफ इन अ मेट्रो के पहले हिस्से में कोंकणा सेन शर्मा, इरफ़ान खान, शरमन जोशी, कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, धर्मेंद्र, नफीसा अली और केके मेनन जैसी बड़ी स्टार कास्ट थी।

इस फिल्म की ओपनिंग बड़ी साधारण रही थी। लेकिन, फिल्म को मौखिक प्रचार मिला। सिनेमाघरों से निकलते दर्शकों ने फिल्म को सराहा और दुबारा देखा।

नतीजे के तौर पर ९ करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड २४ करोड़ से अधिक का कारोबार किया।  यह २००७ की २६वा सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म बनी।   


जब शादी के संगीत में चौंक पड़ा प्रियंका चोपड़ा का परिवार !- पढ़ने के लिए क्लिक करें