बॉलीवुड के निर्माता और कलाकारों का
गैंगस्टरों से लगाव बेशुमार है। बॉलीवुड के अधिकतर बड़े अभिनेता कोई न कोई गैंगस्टर चरित्र कर चुके
है। ऐसे में छोटे निर्माता और कलाकार क्यों
पीछे रहे!
इसी परंपरा में फिल्म मालिक भी है।
यह १९८८ में इलाहाबाद में स्थापित एक गैंगस्टर की कहानी
है। फिल्म मालिक में
अभिनेता राजकुमार
राव को एक गैंगस्टर के अभूतपूर्व अवतार में पेश किया है! इस गैंगस्टर को लोग मालिक
के नाम से बुलाते हैं।
कथानक के अनुसार, राजकुमार राव इस क्राइम थ्रिलर में एक दुर्जेय गैंगस्टर में बदल जाते हैं, जो शक्ति और महत्वाकांक्षा की खोज में है। यह पुलकित द्वारा निर्देशित और कुमार तौरानी (टिप्स फिल्म्स) और जयशेवक्रमणी (नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स) द्वारा निर्मित है।
राजकुमार राव अपराध की अंधेरी कदम रखते हुए देखने के लिए एक्शन से भरपूर थ्रिलर को देखने के लिए सिनेमाघरों में ११ जुलाई २०२५ को मित्रों के साथ पहुँचना होगा।

No comments:
Post a Comment