Thursday, 5 June 2025

#ShanayaKapoor की #AankhonKiGustaakhiyan ११ जुलाई से !

 





संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, आँखों की गुस्ताखियाँ किसी बॉलीवुड सितारे के बच्चे का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय कराने का सामान्य-सा प्रयास नहीं  है। यह अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं, भावनात्मक है ।





फिल्म का टीज़र प्यार, लालसा और मौन को छूता है । इसीलिए यह स्टार किडज़ के परिचय से अधिक शनाया कपूर की सिनेमाई यात्रा का दिल से प्रारंभ कराने वाला है ।





शनाया कपूर के परिचय में दर्शक जान गए हैं कि वह अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की बेटी है । संजय कपूर बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर रहे है । इसलिए उनके नाम से दर्शकों को प्रभावित नहीं किया जा सकता । इस दृष्टि से फिल्म आँखों की गुस्ताखियाँ शानाया कपूर का श्रेष्ठ परिचय करने वाली फिल्म हो सकती है ।




फिल्म में शनाया कपूर के जोड़ीदार के रूप में प्रतिभाशाली अभिनेता विक्रांत मैसी हैं। इस दृष्टि से एक काव्यात्मक ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनती दिखाई देती हैं ।






फिल्म के टीज़र से परतों और भावनाओं से भरी एक प्रेम कहानी फिल्म प्रतीत होती है। इस संगीतात्मक गुणवत्ता वाली फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा के भावपूर्ण संगीत से सजाया गया है।






यहाँ स्पष्ट करते चलें कि आँखों की गुस्ताखियाँ बयान करने वाली इस फिल्म में शनाया ने एक दृष्टिहीन लड़की की भूमिका की है । टीजर के कुछ पलों में भी शनाया अपनी छाप छोड़ती हैं। उनके अभिनय में एक शांत ईमानदारी है जो वास्तविक और मार्मिक लगती है।





यह संगीतमय फिल्म ११ जुलाई से छविगृहों में देखी जा सकती है ।  

No comments: