जाह्नवी कपूर (Janhvi
Kapoor ) एक बार फिर
दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। इस बार वह एक ऐसे अवतार में जिस में हमने
उन्हें पहले कभी नहीं देखा। उनका
यह अवतार उनकी आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी (Param
Sundari) के आज रिलीज़ टीज़र धूम मचा रहा है।
यह फिल्म उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म
है जिसमें वह एक आधी मलयाली और आधी तमिल लड़की की भूमिका निभा रही हैं। परम सुंदरी
की दुनिया में जाह्नवी पूरे आत्मविश्वास और आकर्षण के साथ कदम रखती हैं। केरल की
हरियाली और तमिलनाडु की पारंपरिक सुंदरता को दर्शाते हुए उनके चटख रंगों वाले
पारंपरिक परिधान उनकी सांस्कृतिक जड़ों की झलक दिखाते हैं – जो एक साथ जीवंत भी
हैं और शालीन भी।
टीज़र चकाचौंध करता है। सिद्धार्थ
मल्होत्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री की झलकें हों या उनकी भावपूर्ण और सहज अभिनय
शैली – जाह्नवी यह साफ़ कर देती हैं कि वह अब अपने अभिनय के पूरे नियंत्रण में
हैं। उनका स्वभाविक आकर्षण, खूबसूरत
विज़ुअल्स और रोमांस से भरी यह झलक, इस
टीज़र को यादगार बना देती है।
डिजिटल रिलीज़ से पहले ही यह टीज़र
पूरे भारत में थिएट्रिकल प्रीव्यू के दौरान हलचल मचा चुका था। दर्शकों ने सोशल
मीडिया पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और जाह्नवी के ‘देसी ग्लैमर’ और इस नए, ताज़गी भरे अवतार की जमकर तारीफ की – यह उनकी
फिल्मोग्राफी में एक नया और जीवंत मोड़ है।
जैसे-जैसे परम सुंदरी अपनी रिलीज़ की ओर बढ़ रही है, जाह्नवी कपूर एक कलाकार के रूप में खुद को नए-नए रंगों में ढाल रही हैं। हर किरदार को वह ईमानदारी और जुनून के साथ निभा रही हैं – और इस ताज़ा बदलाव के साथ वह हमें एक बार फिर याद दिला देती हैं कि उनका असली सफर तो अभी शुरू हुआ है।





No comments:
Post a Comment