सरदार दी पुत्तर के प्रशंसक दर्शकों के लिए प्रसंन्नता का समाचार है। १३ वर्ष के वनवास के बाद, सरदार के जूनियर की वापसी हो रही है।
२०१२ में प्रदर्शित, अजय देवगन, संजय दत्त और सोनक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म सन ऑफ़ सरदार की सीक्वल फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ अगले महीने २५ जुलाई को प्रदर्शित होने जा हो रही है।
सन ऑफ़ सरदार का निर्देशन अश्वनी धीर ने किया था। किन्तु, सन ऑफ़ सरदार २ का निर्देशन छायाकार विजय कुमार अरोड़ा कर रहे है। अब तक पंजाबी फिल्मों के सफल निर्देशक और पंजाबी फिल्म हरजीत के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके निर्देशक की पहली हिंदी फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ है।
मृणाल ठाकुर आजकल बॉलीवुड और दक्षिण की फिल्मों के छाई हुई हैं। २०२२ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म सीता रामन में सीता और नूर की भूमिका से मृणाल ने दक्षिण के फिल्म उद्योग का ध्यान उनकी और खींचा। हाइ नन्ना और कल्कि २८९८ एडी सीता रामन का ही प्रभाव है।
इस समय मृणाल ठाकुर, तेलुगु हिंदी द्विभाषी फिल्म डकैत अ लव स्टोरी में अदिवि शेष के साथ फिल्म के अतिरिक्त अल्लू अर्जुन के साथ एटली निर्देशित अखिल भारतीय फिल्म में अभिनय कर रही है। उन्हें धूम ४ में भी लिए जाने का समाचार है।
सन ऑफ़ सरदार २ में, अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर के अतिरिक्त संजय मिश्रा, रवि किशन, कुबरा सैत और विन्दु दारा सिंह भी अभिनय कर रहे है। सन ऑफ़ सरदार २ अभिनेता मुकुल देव के निधन के पश्चात् प्रदर्शित होने जा रही पहली फिल्म होगी।


No comments:
Post a Comment