Sunday, 8 June 2025

#AlluArjun, #Atlee और Sun Pictures के प्रोजेक्ट #AA22xA6 में #DeepikaPadukone

 


इधर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने टॉलीवूड में एक के बाद एक दो धमाके किये है. उनका पहला धमाका इस समाचार के साथ हुआ कि दीपिका पादुकोण ने, निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की प्रभास अभिनीत फिल्म स्पिरिट छोड़ दी है या उन्हें निकाल दिया गया है. सच्चाई जो कुछ भी हो, समाचारों में दीपिका पादुकोण ने ही जगह बनाई.





दीपिका पादुकोण का दूसरा धमाका भी तेलुगु फिल्म के साथ ही हुआ है. तेलुगु फिल्मों के आइकन स्टार अल्लू अर्जुन, जवाननिर्देशक एटली और दक्षिण के मनोरंजन जगत की दिग्गज कंपनी सन पिक्चर्स के साथ उनकी हाई-ऑक्टेन पैन-इंडिया एंटरटेनर अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण को सम्मिलित कर लिया गया है।




इस फिल्म की घोषणा एक video फिल्म के माध्यम से सोशल मीडिया पर की गई. इस video में दीपिका पादुकोण, निर्देशक अटली के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर विचार विमर्श करती दिखाई गई है. इस video में रेखाचित्रों के माध्यम से फिल्म के कथानक पर भी थोड़ा प्रकाश डाला गया है. इस वीडियो से दीपिका पादुकोण की भूमिका प्राचीन पृष्ठभूमि की एक्शन से भरपूर लगती है. यह दीपिका की अब तक की सबसे भिन्न भूमिका प्रतीत होती है.





प्रोजेक्ट AA22 x A6 से बनाई जा रही अल्लू अर्जुन के फिल्म जीवन की २२वी और एटली द्वारा निर्देशित ६ठी फिल्म है. इस फिल्म पर एक गहरी दृष्टि डाले तो फिल्म में पुष्पा से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता अल्लू अर्जुन, तमिल में थेरी, बिगिल और मेर्सेल जैसी फिल्मे बनाने के बाद हिंदी में ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान बनाने वाले एटली, तमिलनाडु की राजनीति में दखल रखने वाला सन पिक्चर नेटवर्क बॉलीवुड की दिग्गज फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सफल गठजोड़ बनाता दिखता है.





यहाँ बताते चलें कि एटली ने दीपिका पादुकोण को अपनी पहली हिंदी फिल्म जवान में, शाहरुख़ खान की पत्नी और माँ ऐश्वर्या राठोर की भूमिका के लिए निर्देशित किया था. इस दृष्टि से, एटली और दीपिका पादुकोण दूसरी बार एक साथ फिल्म कर रहे हैं. किन्तु, अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण का साथ पहली बार हो रहा है. क्या यह गठजोड़ मिल कर पुष्पा और जवान से भी बड़ा धमाका कर पाएंगे ?

No comments: