Saturday, 14 June 2025

#SekharKammula ने बीस मिनट में #Dhanush पर चढ़ा लिए #Kuberaa प्रत्यंचा!



तीक्ष्ण बुद्धि और समझ रखने वाले अभिनेता धनुष को फिल्म कुबेर के लेखक निर्देशक शेखर कम्मुला ने कुछ ही मिनटों में अपनी इस फिल्म के लिए सहमत कर लिया। धनुष कोकुबेर की कहानी ने जितना प्रभावित कियाउतना हीस्वयं कहानीकार निर्देशक शेखर कम्मुला ने भी प्रभावित किया।

 

 

 

मुंबई में कुबेर के गीत लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए धनुष ने बताया, "मैंने शेखर सर की वजह से यह फिल्म करने का निर्णय लिया। उन्होंने मुझे सिर्फ़ बीस मिनट कहानी सुनाईऔर यह काफी था। मैं उनकी ऊर्जाउनकी सकारात्मकता और उनकी ईमानदारी से पूरी तरह प्रभावित हुआ - सिर्फ़ एक फिल्म निर्माता के तौर पर ही नहींबल्कि एक व्यक्ति के तौर पर भी।"

 

 

 

अभिनेता ने बताया कि कम्मुला ने पहली मुलाकात में ही उन पर किस तरह का प्रभाव छोड़ा,“शेखर सर एक असाधारण इंसान हैं। आप शायद ही कभी किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो इतना सच्चाइतना शुद्ध हृदय वाला और दयालु हो। हम कई फिल्मों पर काम करते हैं और अनगिनत लोगों से मिलते हैंलेकिन कभी-कभी आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो इस यात्रा को वाकई सार्थक बना देता है। उन्होंने मेरे लिए यही किया।”

 

 

 

किसी फिल्म के निर्माण के दौरान हमेशा कुछ ऐसे पल होते हैं जो फिल्म पूरी होने के बाद भी आपके साथ रहते हैं। इस प्रोजेक्ट ने मुझे कुछ ऐसे पल दिए और शेखर सर के साथ काम करना हमेशा मेरी यात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगा,” उन्होंने अपने अनुभव को याद करते हुए कहा।

 

 

 

श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मितयह विपुल अग्रवाल और मनीष वशिष्ठ द्वारा सह-निर्मित हैजिसमें मुगाफी उत्तर भारत के लिए प्रस्तुतकर्ता हैंसाथ ही उत्तरी क्षेत्र में फिल्म के वितरण प्रभार का नेतृत्व भी कर रहे हैं।

 

 

 

कुबेर के निर्देशक  शेखर कम्मुला ने फिल्म डॉलर ड्रीम्स के लिए  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) ने दिया है। नागार्जुनधनुष और रश्मिका अभिनीत यह फिल्म पांच भाषाओं तेलुगुतमिलहिंदीकन्नड़ और मलयालम में  20 जून 2025  को दुनिया भर में प्रदर्शित होगी ।

No comments: