Showing posts with label Sekhar Kammula. Show all posts
Showing posts with label Sekhar Kammula. Show all posts

Saturday, 19 July 2025

#Dhanush के लिए @PrimeVideo बना #Kuberaa !



धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदना, जिम सर्ब और दलीप ताहिल की सशक्त  वाली क्राइम ड्रामा फिल्म कुबेर ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर १८ जुलाई शुक्रवार से स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म २० जून २०२५ को छविगृहों में प्रदर्शित हुई थी।





बजट की दृष्टि से १२० से १५० करोड़ के बजट से बनी बताई जा रहे, कुबेर बॉक्स ऑफिस पर निर्माताओं के लिए कुबेर का खजाना जुटाने वाली फिल्म नहीं बन पाई। इसने बॉक्स ऑफिस पर मात्र १३२ करोड़ का ग्रॉस ही किया। इस प्रकार से, कुबेर निर्माता श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज और अमिगोस क्रिएशन्स की फिल्म कुबेर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्म के खाने में दर्ज हो गई।






प्राइम वीडियो पर, कुबेर ३ घंटा दो मिनट की अवधि में स्ट्रीम हो रही यह फिल्म  प्रारम्भ से ही दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर देती है । समुद्र में तेल खोजने वाली सरकारी कंपनी को बढ़िया तेल का बड़ा भण्डार मिलने की सूचना मिलती है। किन्तु, भ्रष्ट  मंत्री एक पूंजीपति से मिल कर इस खबर को असत्य घोषित कर देता है।  वह पूंजीपति से मिल कर प्लेटफार्म पर विस्फोट कर, तेल खोजने वाले सभी तकनीशियनों को मार देता है। उसके बाद, यह घोषित कर कि उस कुएं से करोडो रुपये  खर्च करने के बाद भी तेल नहीं मिला।  इसके बाद, उस कुएं को पूंजीपति को बेच दिया जाता है। 






इस घटनाक्रम को देखते हुए दर्शक स्तब्ध रह जाता है।  उसकी सांस रुकी रहती है कि पूंजीपति और राजनेता गठजोड़ देश को कितना नुकसान पहुंचा रहा है।  अब फिल्म घूमती है, पूंजीपति द्वारा नेताओं को पैसे ट्रांसफर करने की और। किस प्रकार से मासूम भिखारियों का प्रयोग कर, फर्जी कंपनियां खोली जाती हैं।  भिखारियों के फर्जी खाते खोल कर हजारों  ट्रांसफर किये जाते है। यह तमाम घटनाएं अत्यधिक चतुराई से बनी गई है। दर्शक इन्हे देखते रहनी को विवश हो जाता है।






किन्तु, उत्तरार्ध आते आते फिल्म बिखरने लगती है।  फण्ड ट्रांसफर के लिए चुने गए चार भिखारियों में एक धनुष भी है। फण्ड ट्रांसफर का फर्जीवाड़ा करने वाले सजायाफ्ता सीबीआई अधिकारी नागार्जुन बने है। इस फर्जीवाड़े में पेंच तब पैदा होता है, जब पूंजीपति उन भिखारियों को एक एक कर मारना प्रारम्भ कर देता है। यही से धनुष और नागार्जुन इस फर्जीवाड़े के विरुद्ध हो जाते है।





फिल्म के कथानक के इस भाग को लिखने में शेखर कामुला असफल रहे है। उनका , निर्देशक असहाय हो जाता है।  पटकथा बिखर जाती है। जब फिल्म का अंत होता है, तब तक  प्रभाव खो चुकी होती है। फिल्म का फुसफुसे और पिटे घटनाक्रम के साथ अंत हो  जाता  है।  दर्शक निराश हो उठता है।





तकनीक की दृष्टि से फिल्म सशक्त है।  फिल्म का छायांकन बढ़िया  हुआ है। कूड़े के बड़े ढेर पर फिल्माए गए दृश्य संकेत देते है कि किसी कुबेरपति को भी कूड़े के ढेर में मरना नसीब हो सकता है।  फिल्म में देवी श्री प्रसाद का संगीत फिल्म की जान है।  कार्तिक श्रीनिवास को फिल्म के संपादन में ढील नहीं छोड़नी चाहिए थी।  फिल्म  की लम्बाई थोड़ी कम की जानी चाहिए थी।







अभिनय की दृष्टि से फिल्म प्रशंसनीय है। धनुष अपना चरित्र बड़े महीन तरीके से करते है। वह एक भिखारी के मनोभाव को उकेरने में सफल होते है।  नागार्जुन ने गलत तरीके से फंसा कर सजा  दिलवाये गए पूर्व सीबीआई अधिकारी की भूमिका को स्वाभाविक तरीके से किया है।  जिम सर्ब अपने खल चरित्र को पूरी निर्ममता से निभा  जाते है। दलीप ताहिल इसमें उनके साथ है।  फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदना प्रभावित कर सकती थी, किन्तु, उनकी समीरा को आधा अधूरा लिखा गया है।  किन्तु, वह  इस भूमिका को भी अच्छी तरह से कर ले जाती है।





अपने  कथानक से कौतूहल पैदा करने वाली फिल्म कुबेर लेखन की कमजोरी के फिल्म के निर्माताओं के लिए कुबेर का खजाना नहीं जुटा पाती। किन्तु, ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो फिल्म को ४७ से ५० करोड़ में खरीद कर  कुबेर का खजाना  भरने का प्रयास करता है।  फिल्म को ओटीटी के दर्शक एक बार तो देख ही सकते हैं। 

Thursday, 19 June 2025

वायु मंडल के #Elio और #Kubera के साथ #SitaareZameenPar !



कल दिनांक २० जून २०२५ का दिन, बॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड के लिए विशिष्ट होने जा रहा है।  क्योंकि, कल इन तीनों फिल्म उद्योगों से एक एक फिल्म पूरे देश के दर्शकों के लिए प्रदर्शित की जा रही है।  बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों का टकराव देखने योग्य होगा।




 

आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म सितारे जमीन पर, एक सकारात्मक और संदेशात्मक कथानक वाली फिल्म है।  आमिर खान, तारे जमीन पर के पश्चात्  सितारे जमीन पर में भी मानसिक रूप से कम या भिन्न तरह से विक्सित बच्चों का कथानक, अपने साथियों अमोल गुप्ते और आर एस प्रसन्ना के साथ निर्देशित कर रहे है।







 

सितारे जमीन पर में भी आमिर खान कैमरे के सामने भी हैं। तारे जमीन पर में वह अध्यापक की भूमिका में है, तो इस फिल्म में वह घमंडी बास्केट बॉल कोच की भूमिका कर रहे है, जिसे  नशे में गाड़ी चलाने के  अपराध में कम्युनिटी सर्विस का दंड दिया जाता है। इसके अंतर्गत उन्हें मानसिक रूप से भिन्न रूप से विक्सित बच्चो कोई कोचिंग देनी है। इस भूमिका में, कुछ अन्य चरित्रों के साथ साथ जेनेलिया देशमुख का समर्थन मिल रहा है।

 





दूसरी फिल्म कॉलीवुड से, तमिल  अभिनेता धनुष की तमिल फिल्म है, जो डब हो कर पूरे भारत में प्रदर्शित हो रही है।  शेखर कम्मुला निर्देशित यह फिल्म धन के पीछे भाग रहे व्यक्ति की कहानी है, जिसे अनुभव होता है कि वह मृगमरीचिका का पीछा कर रहा है।

 




तमिल के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में धनुष के चरित्र के साथ नागार्जुन, रश्मिका मंदना, जिम सरब और दलीप ताहिल के चरित्र अत्यंत महत्वपूर्ण है।

 





हॉलीवुड से प्रदर्शित होने जा रही फिल्म एलिओ एक एनिमेटेड साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन मेडेलिन शरफियन, डोमी शी और एड्रिअन मोलिना ने किया है।  पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज और वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की इस फिल्म का कथानक वायु मंडल पर एक म्यूजियम पर घूम रहे ग्यारह साल के बच्चे एलिओ सोलिस पर है, जिसे एलियंस द्वारा पृथ्वी से भेजा हुआ समझ लिया जाता है।

 




इस फिल्म में प्रमुख एनीमेशन चरित्रों को  यूनस किबरीब, जोए सल्डाना, रेमी  एडगर्ली, ब्रैंडन मून, ब्रैड गरेट और जमीला जमील ने आवाज दी है।  यह फिल्म बाल दर्शकों को, अपने अभिभावकों के साथ विशेष रूप से आकर्षित करेगी।

 





अब देखने वाली बात होगी कि बॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में किस फिल्म का डंका बॉक्स ऑफिस पर बजेगा !

Saturday, 14 June 2025

#SekharKammula ने बीस मिनट में #Dhanush पर चढ़ा लिए #Kuberaa प्रत्यंचा!



तीक्ष्ण बुद्धि और समझ रखने वाले अभिनेता धनुष को फिल्म कुबेर के लेखक निर्देशक शेखर कम्मुला ने कुछ ही मिनटों में अपनी इस फिल्म के लिए सहमत कर लिया। धनुष कोकुबेर की कहानी ने जितना प्रभावित कियाउतना हीस्वयं कहानीकार निर्देशक शेखर कम्मुला ने भी प्रभावित किया।

 

 

 

मुंबई में कुबेर के गीत लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए धनुष ने बताया, "मैंने शेखर सर की वजह से यह फिल्म करने का निर्णय लिया। उन्होंने मुझे सिर्फ़ बीस मिनट कहानी सुनाईऔर यह काफी था। मैं उनकी ऊर्जाउनकी सकारात्मकता और उनकी ईमानदारी से पूरी तरह प्रभावित हुआ - सिर्फ़ एक फिल्म निर्माता के तौर पर ही नहींबल्कि एक व्यक्ति के तौर पर भी।"

 

 

 

अभिनेता ने बताया कि कम्मुला ने पहली मुलाकात में ही उन पर किस तरह का प्रभाव छोड़ा,“शेखर सर एक असाधारण इंसान हैं। आप शायद ही कभी किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो इतना सच्चाइतना शुद्ध हृदय वाला और दयालु हो। हम कई फिल्मों पर काम करते हैं और अनगिनत लोगों से मिलते हैंलेकिन कभी-कभी आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो इस यात्रा को वाकई सार्थक बना देता है। उन्होंने मेरे लिए यही किया।”

 

 

 

किसी फिल्म के निर्माण के दौरान हमेशा कुछ ऐसे पल होते हैं जो फिल्म पूरी होने के बाद भी आपके साथ रहते हैं। इस प्रोजेक्ट ने मुझे कुछ ऐसे पल दिए और शेखर सर के साथ काम करना हमेशा मेरी यात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगा,” उन्होंने अपने अनुभव को याद करते हुए कहा।

 

 

 

श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मितयह विपुल अग्रवाल और मनीष वशिष्ठ द्वारा सह-निर्मित हैजिसमें मुगाफी उत्तर भारत के लिए प्रस्तुतकर्ता हैंसाथ ही उत्तरी क्षेत्र में फिल्म के वितरण प्रभार का नेतृत्व भी कर रहे हैं।

 

 

 

कुबेर के निर्देशक  शेखर कम्मुला ने फिल्म डॉलर ड्रीम्स के लिए  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) ने दिया है। नागार्जुनधनुष और रश्मिका अभिनीत यह फिल्म पांच भाषाओं तेलुगुतमिलहिंदीकन्नड़ और मलयालम में  20 जून 2025  को दुनिया भर में प्रदर्शित होगी ।

Tuesday, 27 May 2025

फिल्म #Kuber से #Dhanush और #Nagarjuna का ‘ट्रांस’ टीज़र


 

 

 

यदि दुनिया धन दौलत के चारों ओर घुमती है, तो कुबेर ने इसे अपनी धुरी से घुमा दिया। धनुष और नागार्जुन अभिनीत फिल्म कुबेर के निर्माताओं ने एक्शन से भरपूर ड्रामा की दूसरी झलक का अनावरण कर दिया है।




यह झलकियाँ दुनिया में एक सम्मोहित करने वाला वातावरण दिखाती है, जहाँ महत्वाकांक्षा की कोई सीमा नहीं होती है, और शक्ति एक चौंका देने वाली कीमत पर मिलती है।




'ट्रांस ऑफ कुबेर' शीर्षक वाला यह वीडियो दर्शकों को कुबेर की नैतिक रूप से धूसर दुनिया में और गहराई से ले जाता है, जो फिल्म के महत्वपूर्ण पात्रों और उनके द्वारा लाए जाने वाले तूफान पर एक तीखी नज़र डालता है।




यह फिल्म तीन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिग्गजों - धनुष, दूरदर्शी निर्देशक शेखर कम्मुला और संगीत डायनेमो देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) के एक साथ ले कर आती है। यह दर्शकों को धन की लालची दुनिया को विवेक, अराजकता और अत्यधिक महत्वाकांक्षा में लिपटा हुआ दिखाता है।




कुबेर की दुनिया के बारे में आगे बताते हुए निर्देशक शेखर कम्मुला कहते हैं, “आपके अंदर एक आवाज़ है जो फुसफुसाती है कि भले ही आप अकेले और शक्तिहीन हों, आपको पूरी दुनिया के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। यही कुबेर की आत्मा है।”




इस धड़कन बढ़ाने वाले टीज़र के दिल में डीएसपी का विद्युतीकरण करने वाला ट्रैक ‘मेरी मेरी मेरी ये दुनिया सारी’ है - रकीब आलम द्वारा लिखित और हेमचंद्र वेदला द्वारा शक्तिशाली रूप से आवाज दी गई एक सम्मोहक हिंदी कोरस, जिसमें एस.पी. अभिषेक, शेनबागराज, साईशरण, श्रीधर रमेश और भरत के राजेश की गतिशील स्वर परतें हैं। यह फिल्म की उच्च-दांव, नैतिक रूप से अस्पष्ट दुनिया को पूरी तरह से दर्शाता है।




टीज़र में नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ की अद्भुत झलकियाँ भी दिखाई गई हैं, जो इस जटिल पावर प्ले में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं की ओर इशारा करती हैं। ऐसा लगता है कि प्रत्येक किरदार रहस्य, महत्वाकांक्षा और इस खतरनाक खेल में हिस्सेदारी रखता है।


 


श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मित, कुबेर एक महाकाव्य पैमाने पर बनाई गई है और पांच भाषाओं - तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।