हाल ही में मटका की शूटिंग खत्म करने के बाद, एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने अब अपने अगले फीचर फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर अनुषा रिज़वी ने किया है। फिल्म में कृतिका मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी, वहीं फरीदा जलाल, जूही बब्बर और श्रेया धनवंतरी भी अहम किरदार निभा रही हैं।
पूरी तरह दिल्ली में शूट हुई इस फिल्म में शानदार कास्टिंग और अनुषा रिज़वी के बेहतरीन निर्देशन को एक साथ देखने को मिलेगा। रिज़वी अपनी चर्चित फिल्म 'पीपली लाइव' के लिए जानी जाती हैं। यह प्रोजेक्ट कृतिका के लिए एक बड़ा मौका है क्योंकि वो इस महिला प्रधान कहानी में मुख्य किरदार निभा रही हैं, जिसमें कॉमेडी का भी तड़का है।
फिल्म के करीब से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “दिल्ली में शूटिंग करने से फिल्म में एक वास्तविकता आ गई है, जिसे कहीं और लाना मुश्किल था। कृतिका, जूही और श्रेया ने सेट पर कमाल की एनर्जी डाली, और अनुषा का विज़न बहुत ही बोल्ड और फ्रेश है। यह फिल्म एक महिला प्रधान ड्रामा है जिसमें कॉमेडी भी है, और कृतिका इसकी जान हैं।”
फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अब यह प्रोजेक्ट पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए तैयार है।

No comments:
Post a Comment