Tuesday, 3 June 2025

अली फ़ज़ल ने मणि रत्नम ‘ठग लाइफ’ को तत्काल की हाँ !

 


 

मशहूर एक्टर अली फज़ल अब अपने करियर में एक नया और खास मुकाम छूने जा रहे हैं। वे दक्षिण भारतीय सिनेमा में दिग्गज फिल्ममेकर मणि रत्नम की आने वाली पैन-इंडिया फिल्म ‘ठग लाइफ’ से डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं और इसमें हिंदी और साउथ सिनेमा के कई जाने-माने सितारे नज़र आएंगे। यह मल्टी-लैंग्वेज फिल्म 5 जून को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है।

 




अपने करियर के इस नए और अहम मोड़ को लेकर अली फज़ल ने कहा, “जिंदगी में कुछ कॉल्स ऐसे होते हैं जो आपके करियर को नया मोड़ दे सकते हैं — मेरे लिए ये कॉल ऐसा ही था। मणि रत्नम का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सिर्फ सिनेमा नहीं आता, बल्कि एक विरासत, कहानियां जो दिल को छू जाती हैं, और इंसानी जज़्बातों में डूबी कला याद आती है। ‘ठग लाइफ’ के लिए हाँ कहने में मुझे एक सेकंड भी नहीं लगा।





मणि रत्नम की फिल्म हर रोज़ ऑफर नहीं होती, और वो भी कमल हासन जैसे आइकॉनिक अभिनेता के साथ काम करने का मौका, वो तो और भी खास है। इस फिल्म में अलग-अलग भाषाओं और इंडस्ट्रीज़ के कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं, यह अपने आप में बहुत खास है। यह वही बड़ा और शानदार सिनेमा है, जिसका मैं हमेशा हिस्सा बनना चाहता था। इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मैं खुद को बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूँ।”

 




ठग लाइफ’ एक भव्य सिनेमाई अनुभव के तौर पर बन रही है जिसमें दमदार एक्टिंग, ज़ोरदार कहानी और शानदार विजुअल्स का मेल होगा, जैसा कि मणि रत्नम की फिल्मों में देखने को मिलता है। फिल्म के मेकर्स ने वादा किया है कि यह फिल्म हर भाषा और हर कोने के दर्शकों के लिए खास होगी।

 




मिर्ज़ापुर’, ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’, ‘डेथ ऑन द नाइल’, ‘फुकरे’ जैसी फिल्मों से पहचाने जाने वाले अली फज़ल इस फिल्म में भी अपनी खास छाप छोड़ेंगे। ‘ठग लाइफ’ के ज़रिए उनका साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू भारतीय सिनेमा में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के बीच के पुल को और मज़बूत करेगा।

No comments: