Thursday, 26 June 2025

#War में #Bikini के बाद फीयरलेस अवतार में #KiaraAdvani



वॉर २ के फिल्म निर्माता यशराज फिल्म्स का पूरा ध्यान,  इस समय फिल्म की एक नायिका किआरा अडवाणी के भिन्न रूप दिखलाने की ओर लगा हुआ है।  विगत दिनों, किआरा अडवाणी को फिल्म के टीज़र में बिकिनी अवतार में देखा गया था।  अपनी उत्तेजनात्मक देह यष्टि के कारण किआरा ने द्रशकों का ध्यान आकृष्ट किया था। 






आज, निर्माताओं ने फिल्म में किआरा को एक बिलकुल नए अवतार में उनका परिचय कराया है। आज जारी फिल्म के पोस्टर में किआरा अडवाणी  का एक्शन अवतार दिखाई देता है।  इस पोस्टर में किआरा अडवाणी चमड़े की कासी हुई पैंट और स्पोर्ट्स ब्रा के ऊपर काला लॉन्ग ओवर कोट पहने बन्दूक थामे दिखाई दे रही है।  उनके चेहरे पर शत्रु  भयभीत कर देने वाले आक्रामक भाव है।





पोस्टर से, किआरा अडवाणी के चरित्र पर मद्धम प्रकाश में भी प्रकाश पड़ता दिखाई देता है। पृष्ठभूमि में लोहे के शेड के नीचे खड़ी भारी भरकम गाड़ियाँ उनके चरित्र को किसी मिशन पर निकला कोई स्पाई या सैन्य कर्मी जताती है।  ऐसा प्रतीत होता है कि किआरा भी किसी भारतीय एजेंसी की एजेंट है। 





एक नाजुक नायिका का यह एक्शन अवतार सचमुच रुचिकर और आकृष्ट करने वाला है।  इससे यह भी पता चलता है कि फिल्म में किआरा अडवाणी की भूमिका में कई रंग है।  वह कामुक है तो शिकारी भी है। वह प्रेम प्यार के योग्य है तो किसी को भयभीत भी कर सकती है। सचमुच बहुत सुन्दर रूप है किआरा अडवाणी के चरित्र के !





आज के ५० दिनों बाद, हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म वॉर २ प्रदर्शित होने जा रही है।  अपने पोस्टर से दर्शकों को उत्साहित करने वाली किआरा ने, अपने प्रशंसक दर्शकों में फिल्म के १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने की उत्कंठा से प्रतीक्षा है। 





यशराज फिल्म्स की निर्माता आदित्य चोपड़ा की अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म वॉर २ के इन तीन योद्धाओं की एक्शन थ्रिलर यात्रा हिंदी  के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में भी प्रारम्भ होगी ।  क्या दक्षिण के आम जनमानस में लोकप्रिय जूनियर एनटीआर और तेलुगु के सुपरसितारों रामचरण और महेश बाबू की फिल्मों की नायिका बन कर लोकप्रिय हुई किआरा अडवाणी दक्षिण के दर्शकों को छविगृहों तक खींच ला पाएगी ?

No comments: