फ्लॉप विक्रम वेधा तथा २५० करोड़ के बजट में बनी ३४४ करोड़ के साधारण व्यवसाय वाली फिल्म फाइटर देने वाले हृथिक रोशन की ३०० करोड़ के बजट से निर्मित ४६६ करोड़ का ग्रॉस करने वाली फिल्म टाइगर ३ के निर्माता यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर २ का, आर आर आर अभिनेता और तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की उपस्थिति के बाद बीच टेम्पो नहीं बन पा रहा है।
सैकनिल्क के अनुसार, हिंदी के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म वॉर २ ने, बुकिंग खुलने के बाद सभी भाषाओँ में नवीनतम ७३.७३ लाख के १८५०९ टिकट बेचे है। यदि, ब्लॉक बुकिंग को सम्मिलित कर लिया जाए तो यह आंकड़े २.८५ करोड़ तक ही पहुंचते है।
इसके मुकाबले, १४ अगस्त को ही प्रदर्शित हो रही रजनीकांत की तमिल के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में कुल ११.०८ करोड़ के ५ लाख ३४ हजार ३७४ टिकट बेच लिए है। इनमे ब्लॉक बुकिंग की धनराशि सम्मिलित की जाए तो यह आंकड़ा १७.११ करोड़ तक जा पहुंचता है।
इन आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जहाँ वॉर २ ने तमिल पर्दों पर १,८७,४७६ करोड़ के टिकेटबेचे है, वही कुली ने १० करोड़, ९५ लाख से अधिक के टिकट बेच लिए है। तेलुगु आंकड़ों की तुलना कुली १ लाख ८७ हजार ९९५ के विरुद्ध वॉर २ के १ लाख ४० हजार के टिकेटों से की जा सकती है।
स्पष्ट है कि वॉर २ किसी भी क्षेत्र में रंग नहीं जमा पा रही है। अन्यथा, स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म का आंकड़ा कही बहुत अधिक होना चाहिए। अभी यह कहना उपयुक्त नहीं होगा कि वॉर २ परदे पर रंग नहीं जमा पाएगी। क्योंकि, फिल्म को प्रदर्शित होने में चार दिन शेष है। बुकिंग बढ़ सकती है और स्पॉट बुकिंग पर बीच बहुत कुछ निर्भर करेगा।
कदाचित इसे देखते हुए ही वॉर २ के निर्माता ने वॉर २ की ३५ सेकंड की झलकियां जारी की है, जिनमे फिल्म के दो नायक हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक दूसरे को समाप्त कर देने की मुद्रा में चुनौती दे रहे है। किन्तु, यह झलकियां बीच बहुत फायदेमंद होती प्रतीत नहीं हो रही है।
इसलिए, अब सभी निगाहें १४ अगस्त को, विशेष रूप से हिंदी और तेलुगु पेटी में लगी होंगी, जहाँ के दर्शकों के हृथिक रोशन और एनटीआर जूनियर सुपरस्टॉर है। क्या इन दो सुपर सितारन के बीच की वॉर बॉक्स ऑफिस पर रंग जमा पाएगी ?






