Showing posts with label NTRJR. Show all posts
Showing posts with label NTRJR. Show all posts

Sunday, 10 August 2025

बॉक्स ऑफिस पर भड़क नहीं रही #NTRJr और #HrithikRoshan की #War



फ्लॉप विक्रम वेधा तथा २५० करोड़ के बजट में बनी  ३४४ करोड़ के साधारण व्यवसाय वाली फिल्म  फाइटर देने वाले हृथिक रोशन की  ३०० करोड़ के बजट से निर्मित ४६६ करोड़  का ग्रॉस करने वाली फिल्म टाइगर ३ के निर्माता यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर २ का, आर आर आर अभिनेता और तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की उपस्थिति के बाद बीच टेम्पो नहीं बन पा रहा है।





सैकनिल्क के अनुसार, हिंदी के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म वॉर २ ने, बुकिंग खुलने के बाद सभी भाषाओँ में नवीनतम ७३.७३ लाख के १८५०९ टिकट बेचे है। यदि, ब्लॉक बुकिंग को सम्मिलित कर लिया जाए तो यह आंकड़े २.८५ करोड़ तक ही पहुंचते है।





इसके मुकाबले, १४ अगस्त को ही प्रदर्शित हो रही रजनीकांत की तमिल के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में कुल ११.०८ करोड़ के ५ लाख ३४ हजार ३७४ टिकट बेच लिए है। इनमे ब्लॉक बुकिंग की धनराशि सम्मिलित की जाए तो यह आंकड़ा १७.११ करोड़ तक जा पहुंचता है। 





इन आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जहाँ वॉर २ ने  तमिल पर्दों पर १,८७,४७६ करोड़ के टिकेटबेचे  है, वही कुली ने १० करोड़, ९५ लाख से अधिक के टिकट बेच लिए है। तेलुगु आंकड़ों की तुलना कुली १ लाख ८७ हजार ९९५ के विरुद्ध वॉर २ के १ लाख ४० हजार के टिकेटों से की जा सकती है। 





स्पष्ट है कि वॉर २ किसी भी क्षेत्र में रंग नहीं जमा पा रही है।  अन्यथा, स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत  में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म का आंकड़ा कही बहुत अधिक होना चाहिए।  अभी यह कहना उपयुक्त नहीं होगा कि वॉर २ परदे पर रंग नहीं जमा पाएगी।  क्योंकि, फिल्म को प्रदर्शित होने में चार दिन शेष है। बुकिंग बढ़ सकती है और स्पॉट बुकिंग पर बीच बहुत कुछ निर्भर करेगा। 





कदाचित इसे देखते हुए ही वॉर २ के निर्माता ने वॉर २ की ३५ सेकंड की झलकियां जारी की है, जिनमे फिल्म के दो नायक हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक दूसरे को समाप्त कर देने की मुद्रा में चुनौती दे रहे है।  किन्तु, यह झलकियां बीच बहुत फायदेमंद होती प्रतीत नहीं हो रही है।





इसलिए, अब सभी निगाहें १४ अगस्त को, विशेष रूप से हिंदी और तेलुगु पेटी में लगी होंगी, जहाँ के दर्शकों के हृथिक रोशन और एनटीआर जूनियर सुपरस्टॉर है। क्या इन दो सुपर सितारन के बीच की वॉर बॉक्स ऑफिस पर रंग जमा पाएगी ? 

Wednesday, 6 August 2025

#HrithikRoshan और #NTRJr की #JanaabeAali #War2


 वॉर २ के अखिल भारतीय प्रदर्शन से एक सप्ताह पहले फिल्म का एक डांस गीत जारी किया जायेगा।  किन्तु, यह गीत की सिर्फ एक झलक होगी।  पूरा गीत देखने के लिए दर्शकों को पूरी फिल्म छविगृहों में देखनी होगी।





यह गीत हिंदी में जनाबे आली मुखड़े के साथहै।  इस गीत को प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है। गीत  के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है।  यह गीत हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच डांस फ्लोर पर फिल्माया गया है।





यह गीत भी, वॉर के जय जय शिवशंकर की तरह  प्रतीत होता है।  वॉर के गीत में डांस फ्लोर पर हृथिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ थे। यह दोनों ही अभिनेता बढ़िया डांसर है। इसलिए मुकाबला फिल्म की जान बन गया। 





ऐसा प्रतीत होता है कि वॉर की सफलता में जय जय शिवशंकर के योगदान को देखते हुए ही निर्माताओं ने वॉर २ में हृथिक रोशन के विरुद्ध जूनियर एनटीआर को खड़ा कर जनाबे आली गीत रच दिया है।  इसमें कोई संदेह नहीं कि जूनियर एनटीआर जबरदस्त नर्तक है।  फिल्म आर आर आरा के रामचरण के साथ गीत नातू नातू में यह स्थापित हो चुका है।  इस गीत के फिल्मांकन के समय जूनियर की नृत्य प्रतिभा को हृथिक रोशन में सराहते है।





इस गीत की एक झलक कल ७ अगस्त को देखने को मिलेगी। किन्तु, फिल्म का क्रेज बढ़ाने  ही काफी होगी।  यह गीत तमिल में कलाबा और तेलुगु में सलाम अनली मुखड़े के साथ होगा। 

Tuesday, 5 August 2025

#War2 में #HrithikRoshan के खिलाफ #JuniorNT धुआँधार







बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हृथिक रोशन की, २०१८ की सुपरहिट स्पाई थ्रिलर फिल्म वॉर की सीक्वल फिल्म वॉर २ स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में प्रदर्शित किया जाना है।  यह फिल्म सोशल मीडिया पर निटिज़ेन द्वारा बहुत तलाशी जा रही है।  किन्तु, इसका कारण फिल्म के निर्माता या अभिनेता  हृथिक रोशन ही नहीं है।






२०१८ में, जब सिद्धार्थ आनंद की स्पाई थ्रिलर फिल्म वॉर प्रदर्शित हुई थी, तब इस फिल्म में उनके जोड़ीदार टाइगर श्रॉफ थे।  टाइगर श्रॉफ एक्शन दृश्य कर पाने में पटु है। उनमे  स्वभाविक नृत्य प्रतिभा है।  इसके बाद भी, वॉर को हृथिक रोशन की फिल्म के रूप में चर्चित किया गया था।  उनके एजेंट कबीर धालीवाल की ही चर्चा थी।  यद्यपि फिल्म वॉर की सफलता में टाइगर श्रॉफ का चरित्र जनमानस को छूने वाला था।






किन्तु, वॉर २ के  साथ ऐसा नहीं है। वॉर २ को केवल हृथिक रोशन की फिल्म के रूप में प्रचारित नहीं किया जा रहा है।  क्योंकि, वॉर में, टाइगर श्रॉफ का दोहरा चरित्र मृत दिखा दिया गया था।  इसलिए फिल्म में टाइगर श्रॉफ के चरित्र या स्वयं टाइगर श्रॉफ के  होने की संभावना ही नहीं थी।






 टाइगर के चरित्र के मृत घोषित हो जाने के बाद भी, वॉर २ भी वॉर की तरह एकल नायक की नहीं, बल्कि दो नायकों की कथा है।  फिल्म को दो नायक की कथा बनाते हुए दृष्टि दक्षिण के दर्शको पर है।  इसलिए फिल्म हृथिक रोशन की फिल्म के बाद भी केवल उनके नाम से प्रचारित नहीं की जा रही है।





वॉर २ के लिए कबीर धालीवाल से अधिक विक्रम की चर्चा है। क्योंकि, फिल्म  में इस सहरित्र को तेलुगु  फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर कर रहे है। यों तो जूनियर के विक्रम की चर्चा तेलुगु और तमिल पेटी में है। किन्तु, हिंदी पेटी में इसकी कम चर्चा नहीं।  यह कहा जाये कि  कबीर से अधिक विक्रम की चर्चा है तो अतिशयोक्ति न होगी। इसके कारण भी है।





२०२२ में, पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म आरआरआर प्रदर्शित हुई थी।  यह फिल्म प्रदर्शन से पूर्व फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म के रूप में चर्चित हुई थी।  बाहुबली श्रंखला की दो फिल्मों के बाद राजामौली हिंदी दर्शकों के सबसे लोकप्रिय निर्देशक बन चुके थे।  इसलिए, उनके नाम से आर आर आर की चर्चा होना स्वभाविक था। 





किन्तु, आर आर आर के, २५ मार्च २०२५ को प्रदर्शित होने के बाद दृश्य काफी कुछ बदल चुका था।  राजामौली की फिल्म अब फिल्म के दो नायक रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म के रूप में भी  चर्चित हो रही थी। विशेष रूप से इन दो नायकों की नृत्य प्रतिभा ने दर्शको को मुग्ध कर दिया था।  यह दोनों  अभिनय के मामले में भी सुपर साबित हो रहे थे।





आर आर आर के बाद, जूनियर एनटीआर की हिंदी दर्शकों के बीच पहचाना जाने लगा। यही कारन था कि २७ सितम्बर २०२४ को प्रदर्शित उनकी तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट १ के हिंदी संस्करण को  दर्शकों का प्यार मिला।  फिल्म ने ७५ करोड़ से अधिक का विशुद्ध व्यवसाय हिंदी पेटी में किया।  अब  हिंदी  दर्शकों को जूनियर की देवरा के दूसरे भाग की प्रतीक्षा है। 





यही कारण है कि वॉर २ में जूनियर एनटीआर के होने के कारण फिल्म को भारत के दो प्रमुख बाजारों तेलुगु पेटी और हिंदी पेटी में अच्छा व्यवसाय हो सकेगा, जो वॉर से अधिक ही होगा। देवरा पार्ट १ के मूल तेलुगु संस्करण ने बॉक्स ऑफिस पर २२१ करोड़ ९५ लाख का व्यवसाय किया था। अर्थात, जूनियर एनटीआर की फिल्म के हिंदी और तेलुगु संस्करण ने ही  लगभग तीन सौ करोड़ का व्यवसाय किया था। यही, वॉर २ की तेलुगु, तमिल और हिंदी पेटी में सुनिश्चित सफलता है।





स्पष्ट रूप से, जूनियर एनटीआर, जितने तेलुगु दर्शकों के बीच लोकप्रिय है, उतने ही हिंदी दर्शकों  है।  हिंदी दर्शकों के बीच जूनियर की यही लोकप्रियता उन्हें हृथिक रोशन से अधिक चर्चा दिला रही है। जबकि, हृथिक रोशन तेलुगु दर्शकों के बीच लोकप्रिय और बिकाऊ नहीं है। इसीलिए, जूनियर एनटीआर की हृथिक रोशन से अधिक चर्चा है। 

Friday, 25 July 2025

#war2 की एक्शन से भरपूर बाजा फाड़ झलकियाँ !

 


यशराज फिल्म्स की, अयान मुख़र्जी अभिनीत स्पाई एक्शन फिल्म वॉर २ का ट्रेलर आज जारी हुआ। यह ट्रेलर २ मिनट ३६ सेकंड की अवधि का है। 





वॉर २ के ट्रेलर में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हृथिक रोशन और तेलुगु फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर छाये हुए है। कुछ सेकंड की झलकियां किआरा अडवाणी की भी है और आशुतोष राणा की भी।  किआरा पूरे ग्लैमर अवतार में है। वह हृथिक रोशन के साथ स्मूचिंग भी कर रही है। 






ट्रेलर में हृथिक रोशन और  जूनियर एनटीआर के बीच एक्शन ही एक्शन है।  कोई संवाद नहीं।  पार्श्व में एक आवाज चरित्रों और कथानक का बखान कर रही है।  ट्रेलर में गीत की कोई जगह नहीं दिखी। संभव है कि फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व यह गीत दर्शकों के समक्ष हों।





फिल्म में चौंकाने वाले एक्शन है। हवा में एक्शन, धरा में एक्शन यहाँ तक कि पानी में भी एक्शन।  एक्शन की  दृष्टि से फिल्म का ट्रेलर बाजा फाडू है।  यह एक्शन पहले देखे हुए होने के बाद भी अनदेखे लगते है।  यह दो अभिनेताओं की उपस्थिति की विशेषता है। 





आर आर आर अभिनेता जूनियर एनटीआर की यह पहली हिंदी फिल्म है।  वह ट्रेलर से प्रभावित करते है।  इसमें कोई संदेह नहीं कि छविगृहों में उनके परदे पर आने और संवाद बोलने पर हृथिक रोशन से अधिक तालियां और सीटियां मिलेंगी।  यह वॉर २ के तेलुगु और तमिल पेटी में सफलता की दृष्टि से बहुत अच्छा है। 





हृथिक रोशन वॉर २ के मूल संस्करण वॉर के भी नायक थे।  उसमे उनका कबीर धालीवाल दर्शकों की आँखों में चढ़ गया था। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।  किन्तु, वॉर २ में, हृथिक को अपने कबीर को अगले स्तर पर ले जाना है।  वॉर  के बाद, हृथिक रोशन की प्रदर्शित फिल्म विक्रम वेधा असफल हुई थी और फाइटर को अपेक्षित सफलता  नहीं मिली थी। वॉर २ की सफलता से वह इससे उबर सकते है।





 

वॉर २ के निर्देशक अयान  मुख़र्जी है।  उन्होंने, वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद  की जगह ली है।  सिद्धार्थ ने, वॉर को वाय आर ऍफ़ स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में वॉर को सबसे अधिक सफल बनाया था।  अयान मुख़र्जी को इसे आगे बढ़ाना होगा।






वॉर २, स्वतंत्रता दिवस के विस्तारित सप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए गुरुवार १४ अगस्त को प्रदर्शित की जा रही है।  हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस  पर सफलता के झंडे गाड़ने वाला खुला आसमान मिलेगा।  क्या वॉर २ की उडान इतनी ऊंची होगी ?

Thursday, 17 July 2025

जुलाई अंत में #HrithikRoashan और #NTRJr की #War2 का ट्रेलर



हृथिक रोशन का जूनियर एनटीआर से युद्ध अर्थात वॉर  तीव्र से तीव्रतर होता जा रहा है। हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की २०१९ में प्रदर्शित फिल्म वॉर का सीक्वल स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में, १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रहा है। एनटीआर जूनियर के कारण वॉर २ ने पूरे देश में इस फिल्म के लिए उत्सुकता और उत्साह बना दिया है। जो शनैः शनैः बढ़ता जा रहा है।





 

मई में वॉर २ का टीज़र प्रदर्शित हुआ था।  इस टीज़र में जूनियर एनटीआर से हृथिक रोशन का टकराव दिलचस्प था।  इस टीज़र ने जो उत्साह बनाया था, वह फिल्म के पोस्टरों के रिलीज़ होने के बाद बढ़ता चला गया। अब जबकि, फिल्म के ट्रेलर की प्रतीक्षा है, दर्शक उन्मादित हुए जा रहे है। 





वॉर २ के निर्माता की विशेषता है कि वह अपने फिल्मों के ट्रेलर फिल्म के प्रदर्शन की तिथि से एक माह पूर्व जारी करते हैं।  ऐसा, शाहरुख़ खान की फिल्म पठान की रिलीज़ के पहले किया गया था। इससे पठान को भारी प्रचार मिला था और फिल्म हजार करोड़ का ग्रॉस करने वाली फिल्म बन गई थी।





यशराज फिल्म्स, वॉर २ के लिए भी ऐसा ही सोच रहे है। अभी फिल्म के किसी गीत का अनावरण नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि फिल्म के किसी गीत का वीडियो जारी होने से पहले वॉर २ का ट्रेलर जारी किया जाएगा।  चूंकि, फिल्म १४ अगस्त को प्रदर्शित की जानी है।  इसलिए, कोई संदेह नहीं यदि यह ट्रेलर इस माह के अंत तक अनावृत हो।





वॉर २ के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार होगा।  इस तीन मिनट की अवधि वाले ट्रेलर में असाधारण एक्शन दृश्य होंगे।  ऐसे दृश्यों को हिंदी दर्शकों ने पहली कभी नहीं देखा होगा।  इसके लिए प्रोडक्शन हाउस की टीम रात दिन एक किये हुए है। 





विगत दिनों, वॉर २ के चार पोस्टर जारी किये गए थे।  इन पोस्टरों में हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म की नायिका किआरा अडवाणी भी एक्शन अवतार में दिखाई गई थी। सूत्र बताते हैं कि वॉर २ का ट्रेलर इन तीनों चरित्रों के एक्शन पक्ष को दिखाने वाला होगा।  अर्थात फिल्म की लोकप्रियता और रोमांच अभूतपूर्व ऊंचाई पर ! 

Thursday, 26 June 2025

#YRF की फिल्म #War2 की ग्लोबल #IMAX रिलीज़ !



 

यशराज फिल्म्स (YRF) ने अपनी बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर वॉर २ के वैश्विक आइमैक्स रिलीज़ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को भारत के साथ-साथ उत्तर अमेरिका, मिडिल ईस्ट, यूके और यूरोप, ऑस्ट्रेलासिया, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में आइमैक्स सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 





 

वॉर २ , वाईआरएफ के ब्लॉकबस्टर स्पाई यूनिवर्स का नया चैप्टर है। इसके अंतर्गत पूर्व में पठान , टाइगर 3 और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में आ चुकी हैं। पठान भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी आइमैक्स फिल्मों में से एक बन चुकी है।




 

रिलीज के 50 दिन पहले, वाईआरएफ ने हृथिक रोशन , एनटीआर  और कियारा आडवाणी के नए आइमैक्स पोस्टर जारी किए हैं, जिससे फैंस में भारी उत्साह है।





 

वाईआरएफ के वाइस प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन, नेल्सन डी’सूज़ा ने कहा, “हम भारतीय सिनेमा की सीमाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वॉर २  हमारे स्पाई यूनिवर्स का एक मील का पत्थर है और हम आइमैक्स के साथ मिलकर इसे सबसे इमर्सिव फॉर्मेट में दर्शकों तक लाने को लेकर उत्साहित हैं।”





 

आइमैक्स के वाइस प्रेसिडेंट, क्रिस्टोफर टिलमैन ने कहा, “हमें यशराज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा के साथ वार २  को दुनियाभर के आइमैक्स थिएटर में लाने की खुशी है। निर्देशक अयान मुखर्जी ने जो एक्शन और विजुअल अनुभव तैयार किया है, वह आइमैक्स स्क्रीन पर सबसे शानदार तरीके से सामने आएगा।”





 

निर्देशक अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर २  एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है जिसमें अद्भुत विजुअल्स और स्टंट्स देखने को मिलेंगे – खासतौर पर आइमैक्स अनुभव के लिए डिज़ाइन की गई।

 




फिल्म का आइमैक्स टीज़र दुनियाभर के थिएटर में चल रहा है और पूरा अनुभव 14 अगस्त 2025 को केवल आइमैक्स में उपलब्ध होगा।

#War में #Bikini के बाद फीयरलेस अवतार में #KiaraAdvani



वॉर २ के फिल्म निर्माता यशराज फिल्म्स का पूरा ध्यान,  इस समय फिल्म की एक नायिका किआरा अडवाणी के भिन्न रूप दिखलाने की ओर लगा हुआ है।  विगत दिनों, किआरा अडवाणी को फिल्म के टीज़र में बिकिनी अवतार में देखा गया था।  अपनी उत्तेजनात्मक देह यष्टि के कारण किआरा ने द्रशकों का ध्यान आकृष्ट किया था। 






आज, निर्माताओं ने फिल्म में किआरा को एक बिलकुल नए अवतार में उनका परिचय कराया है। आज जारी फिल्म के पोस्टर में किआरा अडवाणी  का एक्शन अवतार दिखाई देता है।  इस पोस्टर में किआरा अडवाणी चमड़े की कासी हुई पैंट और स्पोर्ट्स ब्रा के ऊपर काला लॉन्ग ओवर कोट पहने बन्दूक थामे दिखाई दे रही है।  उनके चेहरे पर शत्रु  भयभीत कर देने वाले आक्रामक भाव है।





पोस्टर से, किआरा अडवाणी के चरित्र पर मद्धम प्रकाश में भी प्रकाश पड़ता दिखाई देता है। पृष्ठभूमि में लोहे के शेड के नीचे खड़ी भारी भरकम गाड़ियाँ उनके चरित्र को किसी मिशन पर निकला कोई स्पाई या सैन्य कर्मी जताती है।  ऐसा प्रतीत होता है कि किआरा भी किसी भारतीय एजेंसी की एजेंट है। 





एक नाजुक नायिका का यह एक्शन अवतार सचमुच रुचिकर और आकृष्ट करने वाला है।  इससे यह भी पता चलता है कि फिल्म में किआरा अडवाणी की भूमिका में कई रंग है।  वह कामुक है तो शिकारी भी है। वह प्रेम प्यार के योग्य है तो किसी को भयभीत भी कर सकती है। सचमुच बहुत सुन्दर रूप है किआरा अडवाणी के चरित्र के !





आज के ५० दिनों बाद, हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म वॉर २ प्रदर्शित होने जा रही है।  अपने पोस्टर से दर्शकों को उत्साहित करने वाली किआरा ने, अपने प्रशंसक दर्शकों में फिल्म के १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने की उत्कंठा से प्रतीक्षा है। 





यशराज फिल्म्स की निर्माता आदित्य चोपड़ा की अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म वॉर २ के इन तीन योद्धाओं की एक्शन थ्रिलर यात्रा हिंदी  के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में भी प्रारम्भ होगी ।  क्या दक्षिण के आम जनमानस में लोकप्रिय जूनियर एनटीआर और तेलुगु के सुपरसितारों रामचरण और महेश बाबू की फिल्मों की नायिका बन कर लोकप्रिय हुई किआरा अडवाणी दक्षिण के दर्शकों को छविगृहों तक खींच ला पाएगी ?

Sunday, 22 June 2025

#HrithikRoshan और #NTRJr की #War2 में #KiaraAdvani की बिकिनी की धूम !



निर्देशक कबीर सदानंद की कॉमेडी ड्रामा सोशल थ्रिलर फिल्म फग्ली से, २०१४ में अभिनय जगत में पदार्पण करने वाली अभिनेत्री किआरा अडवाणी, पहली बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म कर रही है।





किआरा के लिए यह अवसर साधारण नहीं, अत्यंत महत्वपूर्ण है।  वह यशराज की स्पाई यूनिवर्स फिल्म सुपरहिट वॉर के सीक्वल में हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के सम्मुख अपनी प्रतिभा और सौंदर्य का प्रदर्शन कर रही है। 






विगत दिनों, वॉर २ का टीज़र छविगृहों और सोशल मीडिया पर  प्रदर्शित किया गया।  इस टीज़र ने दर्शकों को अत्यधिक प्रभावित किया।  इस टीज़र ने दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है।  दर्शक फिल्म को स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में देखने के लिए उतावला हो रहा है।





दर्शकों में उतावलेपन का एक बड़ा और विशेष कारण अभिनेत्री किआरा अडवाणी और उनका ग्लैमर है।  वह इस टीज़र में कुछ सेकंड के लिए अपना ग्लैमर बिखेरती दिखाई देती है। वह टू पीस बिकिनी में अत्यंत उत्तेजक लगती है।  दर्शक उनका तालियों और सीटियों से स्वागत करते है।






किआरा अडवाणी, दर्शकों में अपनी लोकप्रियता और ग्लैमर के प्रभाव से यह स्थापित करती है कि अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से विवाह के पश्चात् भी उनकी सेक्स अपील में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि उसमे वृद्धि ही हुई है।






किआरा अडवाणी की, २०२५ में एक तेलुगु बहुभाषी फिल्म गेम चेंजर प्रदर्शित हो चुकी है।  तमिल फिल्म निर्देशक शंकर की, तेलुगु सुपरस्टार रामचरण के साथ राजनीतिक एक्शन फिल्म गेम चेंजर में किआरा अडवाणी ने रामचरण की पत्नी की भूमिका की है।






फिल्म वॉर २ के पश्चात, किआरा अडवाणी की एक अन्य महत्वपूर्ण फिल्म टॉक्सिक अ फेयरी टेल्स फॉर ग्रोन-अप्स है। कन्नड़ भाषा में इस पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। इस फिल्म नायक यश है। टॉक्सिक को, १९ मार्च २०२६ को कन्नड़ के अतिरिक्त हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम के अतिरिक्त अंग्रेजी के  साथ साथ विश्व की कुछ अन्य भाषाओ में भी प्रदर्शित किया जाएगा।

Tuesday, 20 May 2025

#War2 के टीजर में #HrithikRoshan और #NTR की भिड़ंत!





जैसा कि ऋतिक रोशन ने कुछ दिन पहले वादा किया था कि एनटीआर का जन्मदिन इस बार धमाकेदार होगा — और उन्होंने वादा निभाया! वाईआरएफ के स्पाय यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का टीज़र आज रिलीज कर दिया गया।





अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।






'वॉर 2' वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसकी पिछली सभी किश्तें जैसे 'एक था टाइगर', 'टाइगर ज़िंदा है', 'वॉर', 'पठान', और 'टाइगर 3' सुपरहिट रही हैं।






टीज़र में जबरदस्त एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट और ऋतिक-एनटीआर की टक्कर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में इस साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज़ माना जा रहा है।