Showing posts with label Spy Universe. Show all posts
Showing posts with label Spy Universe. Show all posts

Sunday, 22 June 2025

#HrithikRoshan और #NTRJr की #War2 में #KiaraAdvani की बिकिनी की धूम !



निर्देशक कबीर सदानंद की कॉमेडी ड्रामा सोशल थ्रिलर फिल्म फग्ली से, २०१४ में अभिनय जगत में पदार्पण करने वाली अभिनेत्री किआरा अडवाणी, पहली बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म कर रही है।





किआरा के लिए यह अवसर साधारण नहीं, अत्यंत महत्वपूर्ण है।  वह यशराज की स्पाई यूनिवर्स फिल्म सुपरहिट वॉर के सीक्वल में हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के सम्मुख अपनी प्रतिभा और सौंदर्य का प्रदर्शन कर रही है। 






विगत दिनों, वॉर २ का टीज़र छविगृहों और सोशल मीडिया पर  प्रदर्शित किया गया।  इस टीज़र ने दर्शकों को अत्यधिक प्रभावित किया।  इस टीज़र ने दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है।  दर्शक फिल्म को स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में देखने के लिए उतावला हो रहा है।





दर्शकों में उतावलेपन का एक बड़ा और विशेष कारण अभिनेत्री किआरा अडवाणी और उनका ग्लैमर है।  वह इस टीज़र में कुछ सेकंड के लिए अपना ग्लैमर बिखेरती दिखाई देती है। वह टू पीस बिकिनी में अत्यंत उत्तेजक लगती है।  दर्शक उनका तालियों और सीटियों से स्वागत करते है।






किआरा अडवाणी, दर्शकों में अपनी लोकप्रियता और ग्लैमर के प्रभाव से यह स्थापित करती है कि अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से विवाह के पश्चात् भी उनकी सेक्स अपील में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि उसमे वृद्धि ही हुई है।






किआरा अडवाणी की, २०२५ में एक तेलुगु बहुभाषी फिल्म गेम चेंजर प्रदर्शित हो चुकी है।  तमिल फिल्म निर्देशक शंकर की, तेलुगु सुपरस्टार रामचरण के साथ राजनीतिक एक्शन फिल्म गेम चेंजर में किआरा अडवाणी ने रामचरण की पत्नी की भूमिका की है।






फिल्म वॉर २ के पश्चात, किआरा अडवाणी की एक अन्य महत्वपूर्ण फिल्म टॉक्सिक अ फेयरी टेल्स फॉर ग्रोन-अप्स है। कन्नड़ भाषा में इस पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। इस फिल्म नायक यश है। टॉक्सिक को, १९ मार्च २०२६ को कन्नड़ के अतिरिक्त हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम के अतिरिक्त अंग्रेजी के  साथ साथ विश्व की कुछ अन्य भाषाओ में भी प्रदर्शित किया जाएगा।