Showing posts with label YRF. Show all posts
Showing posts with label YRF. Show all posts

Friday, 13 December 2024

#PoshamPaPictures और #YRF की सहकार फिल्में !

 


भारत की सबसे बड़ी विरासत मीडिया कंपनी यशराज फिल्म्स ने पॉशम पा पिक्चर्स के साथ एक रोमांचक रचनात्मक साझेदारी की घोषणा की है, जिसे आज भारतीय मनोरंजन में सबसे आगे की सोच रखने वाली आवाज़ों में से एक माना जाता है। इस सहयोग के तहत दोनों मिलकर 2025 से थिएटर फ़िल्में बनाएंगे।

 


 

पोशम पा पिक्चर्स ने काला पानी, मामला लीगल है, होम शांति और जादूगर जैसी प्रशंसित परियोजनाएं बनाई हैं, जिससे खुद को एक ऐसे प्रोडक्शन हाउस के रूप में स्थापित किया है जिसकी रचनात्मक आवाज़ किसी और से अलग है। पोशम पा पिक्चर्स के साझेदार समीर सक्सेना, अमित गोलानी, बिस्वपति सरकार और सौरभ खन्ना वाईआरएफ के साथ अपनी नाट्य यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

 

 


यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी कहते हैं, "यह वास्तव में समान रचनात्मक दिमागों का एक साथ आना है जो लगातार कंटेंट लिफाफे को आगे बढ़ाकर उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर रहे हैं। पोशम पा पिक्चर्स ने दिखाया है कि वे दर्शकों की नब्ज को जानते हैं, क्योंकि उन्होंने हमें अनूठी और अविश्वसनीय रूप से नई कहानियाँ दी हैं, जिन्होंने उन्हें सर्वसम्मति से प्रशंसा दिलाई है। हमारी साझेदारी अब आज के दर्शकों के लिए ग्राउंड-ब्रेकिंग नाट्य अनुभव बनाने का लक्ष्य रखेगी, जो जुड़ने, समर्थन करने और जश्न मनाने के लिए नई और अनोखी कहानी की तलाश कर रहे हैं।"

 

 


यह साझेदारी कंपनी के सीईओ अक्षय विधानी के नेतृत्व में एक नया रचनात्मक व्यवसाय मॉडल बनाने के वाईआरएफ के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो रणनीतिक रूप से यशराज फिल्म्स के भीतर स्टूडियो मॉडल का निर्माण कर रहे हैं।

 

 


पॉशम पा पिक्चर्स के समीर सक्सेना कहते हैं, "वाईआरएफ और पॉशम पा पिक्चर्स के साथ आने से रोमांचक, अज्ञात रचनात्मक संभावनाओं की दुनिया खुल गई है। हम वाईआरएफ के साथ मिलकर पहले कभी न देखे गए नाट्य अनुभवों को बनाने और अनूठी, ताज़ा कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के अवसर से रोमांचित हैं।"

#Mardaani3 डार्क, डेडली और ब्रूटल होगी - #Rani Mukerji

 


यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘मर्दानी’ पिछले 10 सालों से दर्शकों का दिल जीत रही है और हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल-लीड फ्रेंचाइज़ी बन चुकी है। इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी ने न केवल अपार प्यार पाया है बल्कि सिने-प्रेमियों के बीच एक कल्ट स्टेटस हासिल किया है।

 




आज, ‘मर्दानी 2’ की रिलीज़ एनिवर्सरी पर, यशराज फिल्म्स ने आधिकारिक रूप से ‘मर्दानी 3’ की घोषणा की, जिसमें रानी मुखर्जी फिर से बहादुर पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नज़र आएंगी। रानी मुखर्जी, जो भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं, अपने नाम पर एकमात्र सोलो लीड ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी रखने वाली अभिनेत्री हैं।





रानी मुखर्जी कहती हैं, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अप्रैल 2025 से ‘मर्दानी 3’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं! पुलिस की वर्दी पहनना और एक ऐसा किरदार निभाना जो मुझे केवल प्यार ही देता है, हमेशा खास होता है। मुझे गर्व है कि मैं इस साहसी पुलिस अफसर की भूमिका को दोबारा निभाने जा रही हूं। यह फिल्म उन सभी गुमनाम बहादुर पुलिस अफसरों को समर्पित है, जो हर दिन हमारी सुरक्षा के लिए निस्वार्थ रूप से काम करते हैं।”

 




रानी ने खुलासा किया कि ‘मर्दानी 3’ का रोमांच पिछले सभी भागों से कई गुना ज्यादा होगा।




 

जब हमने ‘मर्दानी 3’ बनाने की शुरुआत की, तो हमारी कोशिश थी कि हमें एक ऐसी कहानी मिले जो ‘मर्दानी फ्रेंचाइज़ी’ को अगले स्तर पर ले जाए। मैं जो कहानी हमारे पास है उसे लेकर बेहद उत्साहित हूं और उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी इसे देखकर उतना ही रोमांचित होंगे।"

 




रानी आगे कहती हैं, “‘मर्दानी’ एक बेहद पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइज़ी है, और इससे जुड़े दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी ज़िम्मेदारी है। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि हम दर्शकों को निराश न करें। ‘मर्दानी 3’ डार्क, डेडली और ब्रूटल है। मैं लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद करती हूं कि इसे उतना ही प्यार मिलेगा, जितना अब तक मिला है।”

 



मर्दानी 3’ में यशराज फिल्म्स दो नई प्रतिभाओं जो की लेखन और निर्देशन से जुड़े है उन्हें इस फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी दे रहा है।

 




द रेलवे मेन’ फेम आयुष गुप्ता ने ‘मर्दानी 3’ की स्क्रिप्ट लिखी है। ‘द रेलवे मेन’ से आयुष ने स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में शानदार डेब्यू किया और उनकी तीखी और गहरी लेखन शैली को दुनियाभर में सराहा गया।

 




फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे, जिन्हें यशराज फिल्म्स ने तैयार किया है। अभिराज ने पहले ‘बैंड बाजा बारात’, ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’, ‘जब तक है जान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में असिस्ट किया है। फिलहाल वे ‘वॉर 2’ के एसोसिएट डायरेक्टर हैं और अब उन्हें ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ी की कमान सौंपी गई है।