Showing posts with label Mahesh Bhatt. Show all posts
Showing posts with label Mahesh Bhatt. Show all posts

Friday 19 June 2020

सुशांत की आत्महत्या या हत्या : क्या महेश भट्ट कनेक्शन?


सोशल मीडिया पर, सुशांत सिंह राजपूत की कथित हत्या/आत्महत्या  का मामला जोर और पेंच पकड़ता जा रहा है. एक के बाद एक, बॉलीवुड के कई नामी गिरामी उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाने के जिम्मेदार बताये जा चुके हैं. पुलिस इस एंगल से जांच कर भी रही है. सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है.
रिया से पूछताछ का एपिसोड ख़त्म होने के ठीक बाद, सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का कथित एंगल ढूंढ निकाला गया है. आत्महत्या के दावे को झुठलाने के साथ कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है और इसमें महेश भट्ट का हाथ है.

सुशांत की आत्महत्या की खबर के ठीक अगले दिन, महेश भट्ट के छोटे भाई फिल्म निर्माता ने सुशांत सिंह राजपूत को ढीले दिमाग वाला बताया था कि वह मुझसे मिलने आया तो स्थिर नहीं लग रहा था.

कहा जा रहा है कि महेश भट्ट नहीं चाहते थे कि रिया चक्रवर्ती के सम्बन्ध सुशांत से बने रहे. उन्होंने रिया को सुशांत से सम्बन्ध तोड़ लेने को कहा था. और रिया ने एक दिन पहले यह सम्बन्ध तोड़ भी लिए थे. कहा जा रहा है कि रिया लालची और मतलबी औरत थी. उसे महेश भट्ट की फिल्मों और पैसों का लालच था. रिया की आखिरी रिलीज़ फिल्म महेश भट्ट के बैनर की फिल्म जलेबी थी.
दावा किया जा रहा है कि महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक दिन आत्महत्या कर लेगा  दावा किया जा रहा है कि धमकाए जाने के बाद, सुशांत ने रिया से कहा था कि मैं तुमसे सम्बन्ध रखता हूँ तो मेरी हत्या की जा सकती है.रिया ने सुशांत के आखिरी फ़ोन को भी रिसीव नहीं किया था.

सुशांत की आत्महत्या के दिन, आत्महत्या की खबर आने तक रिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर थी;. जैसे ही आत्महत्या की खबर बाहर आई, रिया ने खुद को ऑफ कर लिया और कमेंट सेक्शन बंद कर दिया. इसके बाद रिया ने अपने मोबाइल से सुशांत और अपनी तमाम पर्सनल फोटो, आदि डिलीट कर दी.

वास्तविकता क्या है, इस पर पहुँचने का काम पुलिस का है. लेकिन, सोशल मीडिया पूरी जिम्मेदारी-गैर जिम्मेदारी के साथ अपनी राय देने के लिए मौजूद है.

Wednesday 12 February 2020

अब Mahesh Bhatt भी डिजिटल स्पेस में


आशिकी जैसी म्यूजिकल रोमांस फिल्म देने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट अब वेब सीरीज निर्माता बनने जा रहे हैं। वह सत्तर के दशक की एक नाटकीयता से भरपूर प्रेम कथा पर वेब सीरीज का निर्माण करेंगे। अभी इस सीरीज का टाइटल तय नहीं है। लेकिन, इस सीरीज की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है।

अमला पॉल का डेब्यू 
इस रोमांटिक वेब सीरीज की खासियत यह होगी कि इस सीरीज से अमला पॉल का डेब्यू भी हो रहा है। अमला पॉल, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की स्थापित सेक्सी अभिनेत्री हैं। वह अपनी एक तमिल फिल्म थिरुट्टू पयले २ में सेक्सी दृश्यों के कारण काफी चर्चित हुई थी। तमिल फिल्म अडाई में उनका टिश्यू पेपर से लिपटा चित्र सनसनी फैला गया था। इसलिए देखने की बात होगी कि सीरीज में उनकी भूमिका कितनी सेक्सी है।

मर्दानी के खलनायक करेंगे रोमांस !
महेश भट्ट की वेब सीरीज में अमला पॉल के अलावा बॉलीवुड के एक्टर ताहिर राज भसीन और अभिनेत्री अमृता पुरी भी हैं। मर्दानी और फ़ोर्स २ जैसी चर्चित फिल्मों में खल चरित्र करने वाले ताहिर राज भसीन के लिए यह रोमांटिक सीरीज अपनी अभिनय प्रतिभा साबित करने का बढ़िया मौका है। वह फिल्म ’८३ में सुनील गावस्कर की भूमिका में नज़र आयेंगे।

जलेबी के निर्देशक पुष्पदीप 
महेश भट्ट के इस पहली वेब सीरीज में रोमांस का जादू जगाने का मौक़ा निर्देशक पुष्पदीप भरद्वाज को मिल रहा है। लेखक-निर्देशक पुष्पदीप भारद्वाज को पहला मौक़ा महेश भट्ट ने फिल्म जलेबी (२०१८) से दिया था। यह ड्रामा फिल्म फ्लॉप हुई थी। लेकिन, पुष्पदीप को दूसरा मौका भी महेश भट्ट ने ही दिया है। महेश भट्ट की इस वेब सीरीज के अलावा उनकी आगामी फिल्म सड़क २ भी पुष्पदीप ने ही लिखी है। 

Thursday 6 June 2019

Sadak 2 में जुटी सितारों की भीड़


महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बतौर निर्देशक वापसी फिल्म सड़क २ (Sadak 2), मूल फिल्म सड़क की तरह संजय दत्त (Sanjay Dutt), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurakar) के किरदारों टैक्सी ड्राइवर रवि, वेश्या पूजा और किन्नर महारानी तक सीमित नहीं रह गई है। इसकी स्टारकास्ट में इज़ाफ़ा होता चला जा रहा है। अब इसे छोटी मोटी मल्टीस्टार कास्ट फिल्म कहा जा सकता है।

सड़क २ (Sadak 2) की शुरुआत में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के रवि और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की पूजा के अलावा दो युवा चेहरे और शामिल किये गए थे।  यह युवा चेहरे पूजा भट्ट की छोटी बहन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के थे।  यह दोनों फिल्म के युवा रोमांटिक चेहरे थे।  बेशक सड़क २ की कहानी रवि और पूजा के रोमांस के साथ ही जन्मती थी।


क्या सड़क २ की कहानी २० साल पहले के सड़क वाली टैक्सी ड्राइवर-वेश्या रोमांस ही है ? शायद ऐसा नहीं होगा।  इस रोमांस की परछाई बेशक फिल्म के युवा रोमांस पर पड़ेगी। इसकी उम्मीद मकरंद देशपांडेय (Makrand Deshpandey) के गॉडमैन के कारण पैदा होती है। फिल्म में, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के पसंदीदा एक्टर गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) भी हैं।  गुलशन ग्रोवर ने, पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म और धोखा में अभिनय किया था।

अब सड़क २ में तीन और किरदार भी जुड़ गए हैं। इन किरदारों को, जिशुआ सेनगुप्ता (Jsshua Sengupta), प्रियंका बोस (Priyanka Bose) और अक्षय आनंद (Akshay Anand) करेंगे। जिशुआ सेनगुप्ता ने, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इसी साल रिलीज़ ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika The Queen of Jhansi) में मणिकर्णिका के पति गंगाधर राव की भावुक भूमिका बेहतरीन तरीके से की थी।


जॉनी गद्दार, लव सेक्स और धोखा तथा सॉरी भाई जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाये कर करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका बोस (Priyanka Bose) की पहचान बनी इटली के डायरेक्टर इटालो स्पिनेली की बहुभाषी फिल्म गंगोर में एक आदिवासी लड़की की भूमिका से। जबकि, अक्षय आनंद (Akshay Anand) देवानंद की खोज है।  फिल्म हम नौजवान से फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय आनंद ने, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की फिल्म ज़ख्म और तमन्ना की हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि ७० साल के महेश भट्ट की सड़क २ में इतने सितारों की भीड़ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जाम लगा पाएगी

Tuesday 9 April 2019

सड़क २ (Sadak 2) की शूटिंग में पहली बार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ !


अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) की पीरियड फिल्म कलंक (Kalank) के प्रमोशन और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)की शूटिंग में व्यस्त आलिया भट्ट (Alia Bhatt), मई से सड़क २ (Sadak 2) की शूटिंग शुरू कर देंगी । कलंक के अलावा तख़्त (Takht), ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) और आर आर आर (RRR) जैसी बड़े बजट और बड़े सितारों से सजी फिल्मों की नायिका आलिया भट्ट के लिए सड़क २ कई कारणों से बहुत ख़ास है ।

क्यों हैं ख़ास सड़क २ ?
यहाँ बताते चलें कि सड़क २, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) निर्देशित और १९९१ में रिलीज़ एक बाल वैश्या से टैक्सी ड्राईवर के प्रेम की कहानी फिल्म सड़क (Sadak) की सीक्वल फिल्म है । यह फिल्म महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी फिल्म होगी । महेश भट्ट ने २० साल पहले, संजय दत्त (Sanjay Dutt), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के साथ फिल्म कारतूस (Kartoos) के बाद फिल्म निर्देशन को अलविदा कह दी थी । इस प्रकार से महेश भट्ट २० साल बाद निर्देशन की कमान सम्हालेंगे । वह भी कारतूस हीरो जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ !

आलिया भट्ट के लिए भी खास
इस लिहाज़ से, सड़क २ आलिया भट्ट के लिए भी ख़ास हो जाती है । इस फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की रोमांटिक जोड़ी है । वह पहली बार अपने पिता के निर्देशन में कोई फिल्म कर रही होंगी । ख़ास बात यह है कि अपनी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के लिए जिस्म २ (Jism 2) जैसी फिल्म लिखने वाले महेश भट्ट )Mahesh Bhatt) ने आलिया की अभी तक कोई फिल्म भी नहीं लिखी है ।


सड़क २ पर दो बहनें
सड़क की सीक्वल फिल्म सड़क २ में सड़क की रोमांटिक जोड़ी को दोहराया गया है । बेशक पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) परिपक्व जोड़ा बना रहे है । लेकिन, २६ साल की आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए अपनी २१ साल बड़ी बहन पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के साथ स्क्रीन शेयर करने का पहला मौक़ा होगा । अलबत्ता, वह संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ फिल्म कलंक (Kalank) में स्क्रीन शेयर कर चुकी है ।

दर्शकों के लिए भी ख़ास सड़क !
इस लिहाज़ से, हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए भी सड़क २ ख़ास हो जाती है । वह लम्बे समय बाद महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) निर्देशित फिल्म देखेंगे । वह देखेंगे कि कोई पिता किस प्रकार से अपनी दो बेटियों की प्रतिभा को दर्शकों के सामने ला पाता हैं । दर्शकों का दो बहनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री (On Screen Chemistry) परखने का भी पहला मौक़ा होगा । 



करण (Karan) के लिए सनी और अक्षय साथ साथ- क्लिक करें 

Sunday 25 November 2018

फॉक्स स्टार स्टूडियोज और विशेष फिल्म्स की तीन फ़िल्में


अब फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने विशेष फिल्म्स के साथ भी सहयोग से फिल्मे बनाने का ऐलान किया है।  यह दोनों कुल तीन फ़िल्में बनाएंगे।

पहली फिल्म सड़क २ 
इस सहकार के अंतर्गत बनने वाली पहली फिल्म सड़क २ होगी।  इस फिल्म के बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका है कि यह १९९१ की हिट फिल्म की सीक्वल फिल्म है।  इस फिल्म के  निर्देशक महेश भट्ट होंगे।

पहले भी सहयोग 
लेकिनयहाँ ख़ास बात यह है कि फॉक्स स्टार और विशेष फिल्मस का सहयोग कोई नई बात नहीं है।  यह दोनों राज़ ३जन्नत २ और मर्डर ३ जैसी सीक्वल फ़िल्में बना चुके हैं।  तभी तो स्टूडियो का बयान कहता है, "फक्स स्टार स्टूडियोज और विशेष फिल्म्स ने कई लैंडमार्क फिल्मों का निर्माण किया है।  इनकी सिनेमाई यात्रा अनोखी है।  हम उम्मीद कर रहे हैं कि आगे भी हम दिल को छू लेने वाली कहानियां लेकर आएंगे।"

महेश भट्ट की वापसी 
यहाँबताते चलें कि सड़क २ से महेश भट्ट की निर्देशन के  क्षेत्र में वापसी हो रही है।  फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट के साथ आलिया भट्ट भी होंगी। 

Friday 2 November 2018

उत्तराखंड में शुरू हुई सड़क २ की शूटिंग


विशेष फिल्म्स की फिल्म सड़क २ की शूटिंग, आज से उत्तराखंड में शुरू हो गई।

सड़क २, महेश भट्ट निर्देशित फिल्म सड़क (१९९१) की सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म में, महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने संजय दत्त के साथ मुख्य भूमिका की थी।  यह फिल्म एक टैक्सी ड्राइवर रवि यानि संजय दत्त और एक वेश्या पूजा यानि पूजा भट्ट के रोमांस की कहानी थी।  फिल्म का संगीत सुपर हिट साबित हुआ था।


सड़क २ में, यह दोनों अपनी अपनी रवि और पूजा की भूमिकाये कर रहे हैं।

इस फिल्म में, युवा रोमांस पूजा भट्ट की छोटी बहन २५ साल की आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के साथ बिखेरेंगी।

इस फिल्म की खासियत केवल यह नहीं होगी कि फिल्म में २७ साल बाद संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी बन रही है।



इस फिल्म से, सनम तेरी कसम (२०००) के बाद पूजा भट्ट और कारतूस (१९९९) के बाद महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी हो रही है।

निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के औली, नीति, माणा, त्रिजुगीनारायण, मानसरोवर, आदि इलाकों में कर सकते हैं।  बेशक फिल्म में देहरादून और मसूरी होगी ही। 


पूजा भट्ट ने, फिल्म सड़क २ की शूटिंग की शुरुआत की खबर अपने सोशल अकाउंट में लोकेशन के चित्र पोस्ट का दी। इन चित्रों में, पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के साथ लोकेशन पर अपने हेलीकॉप्टर के पास कड़ी नज़र आ रही हैं। 


यह फिल्म २५ मार्च २०२० को रिलीज़ होगी।

सेल्जबरी ऑस्ट्रिया की बर्फीली पहाड़ियों में 'जूंगा के लिए सायेशा की थंडर थाइ  - क्लिक करें 

Thursday 20 September 2018

टीम जलेबी (फिल्म) ने जलेबी के साथ मनाया महेश भट्ट का जन्मदिन

सड़क २ से होगी महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी !

आज, फ़िल्मकार महेश भट्ट ७० साल के हो गए।

अपने जन्मदिन की खुशियां मनाने के साथ साथ, महेश भट्ट ने अपने प्रशंसकों के लिए आश्चर्यचकित कर देने वाली ख़ुशी दी। उन्होंने, फिल्म सड़क २ बनाये जाने का ऐलान किया।

महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सड़क, १९९१ की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती हैं।  इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट और सदाशिव अमरापुरकर ने मुख्य भूमिका की थी।

इसी फिल्म के सीक्वल बनाये जाने की खबरें कुछ समय से मीडिया में पसरी हुई थी।

सड़क २ में, संजय दत्त (रवि) और पूजा भट्ट (पूजा) के किरदारों के अलावा दूसरे किसी किरदार का ऐलान नहीं  किया गया था।  बाद में यह तो साफ हुआ कि इस फिल्म मैं युवा रोमांस आलिया भट्ट पैदा करेंगी। लेकिन, आलिया के जोड़ीदार का खुलासा नहीं हुआ था।

आज यह भी साफ़ हो गया कि संजय दत्त और पूजा भट्ट की प्रौढ़ जोड़ी के साथ युवा रोमांटिक जोड़ा आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर का होगा। आदित्य रॉय कपूर ने, आलिया भट्ट की फिल्म डिअर ज़िन्दगी (२०१६) में स्पेशल अपीयरेंस किया था। वह, सितारा बहुल फिल्म कलंक में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ लिए गये हैं। सड़क २ में वह शायद पहली बार, आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे।

"आज की सबसे  चौंकाने वाली खबर यह थी कि सड़क २ का निर्देशन महेश भट्ट करेंगे।  इस प्रकार से, महेश भट्ट की निर्देशक तौर पर वापसी हो रही है।  उनकी निर्देशित पिछली फिल्म कारतूस १९९९ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के बाद से, महेश भट्ट फिल्म निर्माण और लेखन तक ही सीमित रह गए थे।"

इस प्रकार से, महेश भट्ट १९ साल बाद निर्देशन में वापसी करेंगे अपनी दो बेटियों पूजा और आलिया को निर्देशन के साथ।  यह  फिल्म २५ मार्च २०२० को प्रदर्शित की जाएगी।