महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बतौर निर्देशक वापसी फिल्म सड़क २ (Sadak 2),
मूल फिल्म सड़क की तरह संजय दत्त (Sanjay Dutt), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurakar) के किरदारों टैक्सी ड्राइवर रवि,
वेश्या पूजा और किन्नर महारानी तक सीमित नहीं रह गई है। इसकी स्टारकास्ट
में इज़ाफ़ा होता चला जा रहा है। अब इसे छोटी मोटी मल्टीस्टार कास्ट फिल्म कहा जा
सकता है।
सड़क २ (Sadak 2) की शुरुआत में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के रवि और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की पूजा के अलावा दो
युवा चेहरे और शामिल किये गए थे। यह युवा
चेहरे पूजा भट्ट की छोटी बहन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के थे। यह दोनों फिल्म के युवा रोमांटिक चेहरे
थे। बेशक सड़क २ की कहानी रवि और पूजा के रोमांस
के साथ ही जन्मती थी।
क्या सड़क २ की कहानी २० साल पहले के सड़क वाली टैक्सी ड्राइवर-वेश्या
रोमांस ही है ? शायद ऐसा नहीं होगा। इस रोमांस की परछाई बेशक फिल्म के युवा रोमांस
पर पड़ेगी। इसकी उम्मीद मकरंद देशपांडेय (Makrand Deshpandey) के गॉडमैन के कारण पैदा होती है। फिल्म में,
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के पसंदीदा एक्टर गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) भी हैं। गुलशन ग्रोवर ने, पूजा भट्ट
की फिल्म जिस्म और धोखा में अभिनय किया था।
अब सड़क २ में तीन और किरदार भी जुड़ गए हैं। इन किरदारों को,
जिशुआ सेनगुप्ता (Jsshua Sengupta), प्रियंका बोस (Priyanka Bose) और अक्षय आनंद (Akshay Anand) करेंगे। जिशुआ
सेनगुप्ता ने, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इसी साल रिलीज़ ऐतिहासिक फिल्म
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika The Queen of Jhansi) में मणिकर्णिका के पति गंगाधर राव की भावुक भूमिका
बेहतरीन तरीके से की थी।
जॉनी गद्दार, लव सेक्स और
धोखा तथा सॉरी भाई जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाये कर करियर की शुरुआत करने वाली
प्रियंका बोस (Priyanka Bose) की पहचान बनी इटली के डायरेक्टर इटालो स्पिनेली की बहुभाषी फिल्म
गंगोर में एक आदिवासी लड़की की भूमिका से। जबकि, अक्षय आनंद (Akshay Anand) देवानंद की खोज है। फिल्म हम नौजवान से
फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय आनंद ने, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की फिल्म ज़ख्म और तमन्ना की हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि ७० साल के महेश भट्ट की सड़क २ में इतने सितारों
की भीड़ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जाम लगा पाएगी ?
No comments:
Post a Comment