Wednesday, 19 June 2019

पोस्टरों में Arjun Patiala के करैक्टर


वरुण शर्मा की भूमिका ओनिडा सिंह की है।  वह दिलजीत दोसांझ के साथी बने हैं। इस पोस्टर में वह सब्जी और फल लादे चले जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस वर्दी पहन रखी है। यानि वह मश्केबाज़ हैं।  पोस्टर में लिखा है करने आये है यह हंगामा। लेके फुल ऑन ड्रा-मा।  मिलिए ओनिडा सिंह से। 


कृति सेनन एक रिपोर्टर ऋतू की भूमिका में है। इस लड़की को रिपोर्टिंग का क्रेज है। यह बिजली से भी तेज़ है। यानि खबर से पहले खुद पहुँच जाने वाली।



दिलजीत दोसांझ फिल्म अर्जुन पटियाला में एक सिख पुलिसवाला अर्जन की भूमिका कर रहे हैं। पोस्टर में इसका परिचय यह है कि यह लम्बा तडंगा नहीं, क्यूट है। हमेशा दूसरों के लिए दूसरों के साथ रहने वाला। 


No comments: