Monday, 17 June 2019

Diljit Dosanjh और Varun Sharma को मार्केटिंग सिखा रही Kriti Sanon



रोहित जुगराज निर्देशित कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला की शूटिंग ख़त्म हो चुकी हैं। इस फिल्म के दो नायक  वरुण शर्मा और दिलजीत दोसांझ छुट्टी मनाने की योजना बना रहे हैं।  यह दोनों गोवा जाना चाहते हैं।  समुद्र में डुबकी लगा कर खूब मस्ती करना चाहते हैं।  लेकिन, तभी कृति सैनन आती हैं।  वह इन दोनों से छुट्टी की योजना बनाने के बजाय, मार्केटिंग करने  की सलाह देती हैं।  यानि फिल्म अर्जुन पटियाला की मार्केटिंग ! इस वीडियो को देखिये।  कृति सैनन इन दोनों को मार्केटिंग सिखा रही हैं। क्या दोनों सीख पाए मार्केटिंग ? सीखे तो किस प्रकार से ? जानने के लिए वीडियो देखना ज़रूरी है।

No comments: