Thursday 13 June 2019

फंसते फंसाते फिल्म बना गए अमित अग्रवाल



निर्माता निर्देशक अमित अग्रवाल की पहली फिल्म फंसते फंसाते एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो दर्शकों को हँसाएगी और हैरत में भी डालेगी । फिल्म में आज के समय की कहानी है । इसमें लिव-इन रिलेशनशिप भी है ।

फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट अमित अग्रवाल ने खुद लिखी है । फ़िल्म निर्माण के लिए अमित को मनमोहन शेट्टी का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिला है।  एक्सप्रेशन फिल्म्स के बैनर पर फिल्म हंसते हँसाते का ट्रेलर अच्छा है । पर ट्रेलर से ज्यादा ट्विस्ट फिल्म में है जो दर्शकों को प्रभावित करेगी।

अमित अग्रवाल बताते कि उन्हें बचपन से ही फिल्म बनाने का शौक था । दसवीं कक्षा में ही उनके मन में यह ख्याल आया था कि एक फिल्म बनाएंगे। उन्होंने २०१० में एक फिल्म बनाने की शुरुआत की थी परंतु किसी कारणवश वह फिल्म नहीं बन पायी । उन्होंने फिर से प्रयास किया और अपने सारे अनुभव को समेट कर फिल्म फंसत फसाते का निर्माण शुरू कर दिया ।


फिल्म में अर्पित, करिश्मा शाँ और नचिकेत नार्वेकर ने अभिनय किया हैं। फिल्म की शूटिंग पुणे में की गई है, परंतु उसका बैकग्राउंड गाजियाबाद नोएडा और यूपी के क्षेत्रों को इंगित करता है । फिल्म की कहानी में उत्तर प्रदेश की झलक देखने को मिलेगी।

अमित अग्रवाल ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एग्जीक्यटिव डायरेक्टर कई वर्षों तक कार्य किया है । उसके बाद उन्होंने फिल्म मेकिंग का कार्य किया। उनका मानना है कि फिल्म का निर्माण एक आसान कार्य नहीं है इसके लिए एक अच्छी सोच, मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है और हमारे अनुभव भी इसे नई दिशा देते हैं।

फिल्म फसते फंसाते एक सामान्य कहानी है । परंतु फिल्म के अंदर आधुनिकता के साथ साथ कई ट्विस्ट और टर्न है जो दर्शकों को प्रभावित करेंगे । अमित अग्रवाल को अपने फिल्मी करियर में बहुत कुछ सीखने को मिला है । उसी का परिणाम है कि उनकी फिल्म बनी है।  

No comments: