Thursday, 27 June 2019

Laughing Colors के १६ साल



Laughing Colors, फेसबुक पर कॉमेडी एंटरटेनमेंट शुरू करने वाला हिंदुस्तान का पहला पेज था । लाफिंग कलर्स (Laughing Colors) कई जानेमाने एक्टर्स का काम देखती है।

सोलह साल पहले, Laughing Colors ने, सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों को हँसाने का जिम्मा उठाया। लाफिंग कलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश शर्मा का एक ही सपना रहा है कि दुनिया में हर इंसान को हास्य से जोड़ दूँ।

वह कहते हैं, "जब एक बच्चे को देखकर हम मुस्कुराते हैं तब बच्चा भी हमें देखकर मुस्कुराता है। इस कहते हैं लाफ्टर का जादू।"

वैदेही तेंदुलकर इस पेज का पूरा ख्याल रखती हैं। एक समय था जब Laughing Colors में सिर्फ दो लोग काम करते थे पर आज ८० लोग काम करते हैं। वैदेही इस कंपनी की बैकबोन हैं। लौघिंग कलर्स के फेसबुक पर ३० मिलियन प्रशंसक हैं । इंस्टाग्राम पर १.८ मिलियन लोग फॉलो करते हैं और यूट्यूब पे दो लाख़ सब्सक्राइबर हैं। इस समय हर रोज़ लगभग ५ से ६ लाख लोग रोज़ वेबसाइट देखते हैं।

लाफिंग कलर्स शुरू हुआ था लोगों को हँसाने के लिए । आज पूरी दुनिया इस पेज के बारे में जानती है।

No comments: