राज़ : रिबूट (२०१६) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अब तक
असफल हिंदी फ़िल्में ही दी हैं। लेकिन, वह दक्षिण
का स्थापित चेहरा हैं।
इस साल, उनकी दो हिंदी फ़िल्में हाउसफुल ४(Houseful 4) और पागलपंथी (Paagalpanthi) रिलीज़ होने वाली हैं। अब उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) के चेहरे के साथ ग्लैमरस चेहरा चुन लिया गया है।
फिल्म चेहरे (Chehare), कृति की बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी (Rumy Jaffery) कर रहे हैं। इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग एक वीरान बंगले में हो रही है।
फिल्म की कहानी, अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, धृतमान चटर्जी, रघुवीर यादव और अनु कपूर से बने दोस्तों के समूह की है, जिसमे कुछ पूर्व वकील हैं। इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) बड़े व्यवसाई बने हैं। यह लोग शिमला के एक बंगले में रहने जाते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं।
खेल क्या है और उसका परिणाम क्या निकलता है, यही फिल्म चेहरे (Chehare) का छुपा चेहरा है। हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग मई में ही शुरू हो चुकी हैं। लेकिन, कृति के हिस्से की शूटिंग १० जून से शुरू हुई है। इस शूट में वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कुछ दृश्य करेंगी।
Kriti Kharbanda कहती हैं, “मैंने इस प्रकार की भूमिका पहले कभी नहीं की। मैं देखना चाहती हूँ कि दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।”
इस साल, उनकी दो हिंदी फ़िल्में हाउसफुल ४(Houseful 4) और पागलपंथी (Paagalpanthi) रिलीज़ होने वाली हैं। अब उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) के चेहरे के साथ ग्लैमरस चेहरा चुन लिया गया है।
फिल्म चेहरे (Chehare), कृति की बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी (Rumy Jaffery) कर रहे हैं। इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग एक वीरान बंगले में हो रही है।
फिल्म की कहानी, अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, धृतमान चटर्जी, रघुवीर यादव और अनु कपूर से बने दोस्तों के समूह की है, जिसमे कुछ पूर्व वकील हैं। इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) बड़े व्यवसाई बने हैं। यह लोग शिमला के एक बंगले में रहने जाते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं।
खेल क्या है और उसका परिणाम क्या निकलता है, यही फिल्म चेहरे (Chehare) का छुपा चेहरा है। हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग मई में ही शुरू हो चुकी हैं। लेकिन, कृति के हिस्से की शूटिंग १० जून से शुरू हुई है। इस शूट में वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कुछ दृश्य करेंगी।
Kriti Kharbanda कहती हैं, “मैंने इस प्रकार की भूमिका पहले कभी नहीं की। मैं देखना चाहती हूँ कि दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।”
No comments:
Post a Comment