Thursday, 6 June 2019

आनंद एल राय के हाथ फिर ‘धनुष’ की कमान !


धनुष (Dhanush) की कमान, एक बार फिर आनंद एल राय (Anand L Rai) के हाथ में आ गई है। फिल्म द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर (The Extraordinary Journey of the Fakir) के ट्रेलर की रिलीज़ के मौके पर मुंबई में खुद तमिल एक्टर धनुष ने यह रहस्य खोला कि वह, निर्देशक आनंद एल राय की अगली फिल्म करने जा रहे हैं। धनुष को फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद अच्छी लगी और उन्होंने तत्काल फिल्म को हाँ कर दी।  इस प्रकार से, एक्टर धनुष और निर्देशक आनंद एल राय की जोड़ी रांझणा (Ranjhana) के ६ साल बाद फिर बनने जा रही है।

रांझणा से डेब्यू के दो साल बाद, धनुष (Dhanush) की दूसरी हिंदी फिल्म षमिताभ रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में वह एक गूंगे एक्टर बने थे।  अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का किरदार उन्हें अपनी आवाज़ देता है और अक्षरा हासन (Akshara Haasan) का किरदार इसमें उनकी मदद करता है। लेकिन, निर्देशक आर बाल्की (R Balki) की यह फिल्म फ्लॉप हुई। इस बीच धनुष ने अनेगन, मारी १ और २, कोड़ी, काश्मोरा, वडा चेन्नई, आदि सफल फ़िल्में की। उनके केन स्कॉट (Cane Scott) निर्देशित हॉलीवुड फिल्म द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर २१ जून को रिलीज़ हो रही है। अब वह एक बार फिर हिंदी फिल्म जगत में अपनी धाक ज़माना चाहते हैं।


आनंद एल राय (Anand L Rai) नेरांझणा की सफलता के बाद, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ, २०११ की हिट फिल्म तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu) का सीक्वल तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns) बनाया।  इस फिल्म ने श्रेष्ठ अभिनेत्री, श्रेष्ठ पटकथा और संवाद की श्रेणी में तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते।  इसके बाद, आनंद एल राय ऊंची उड़ान भरने शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के पास चले गए। उन्होंने, शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जैसी बड़ी स्टारकास्ट के साथ फिल्म जीरो (Zero) बनाई।  अब यह बात दीगर है कि यह फिल्म उनकी पिछली सफलताओं को भी दागदार कर गई।

धनुष (Dhanush) के साथ आनंद एल राय (Anand L Rai) अपना खोया सम्मान वापस पा सकते हैं।  धनुष एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपने किरदार को बड़ी स्वभाविकता से जीते हैं।  वह शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की तरह लाउड अभिनय कर प्रभावित करना नहीं जानते।  रांझणा (Ranjhana) में उन्होंने यह कर दिखाया था। काफी साधारण शक्ल सूरत वाले तमिल एक्टर ने हिंदी बेल्ट के दर्शकों को मुग्ध कर दिया था। क्या आनंद एल राय के हाथों में धनुष की कमान एक बार फिर दर्शकों को मुग्ध कर पाएगी ?

No comments: