अक्षय कुमार,
५ अगस्त को अपने १२० सदस्यों वाले क्रू के साथ स्कॉटलैंड रवाना हो गए।
लेकिन, जाते समय वह
वादा कर गए कि वह वापस आ कर अपनी चार बहनों के साथ रक्षा बंधन मनाएंगे। दिलचस्प बात यह कि यह रक्षा बंधन मनाया जाएगा
अगले साल की दीवाली में।
चार बहनों के भाई अक्षय कुमार
रहस्यमय लगा न ! दरअसल, अक्षय कुमार स्कॉटलैंड जाते समय अपनी अगली फिल्म का
ऐलान कर गए थे। उनकी यह फिल्म आनंद एल राय निर्देशित पारिवारिक ड्रामा फिल्म होगी।
इस फिल्म का टाइटल रक्षा बंधन रखा गया है। यह फिल्म चार बहनों के एक भाई की कहानी
है। अक्षय कुमार अपनी चार बहनों के साथ यही रक्षा बंधन अगले साल दीवाली वीकेंड पर
मनाएंगे। यानि यह फिल्म ५ नवम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी
दूसरी बार अक्षय और आनंद एल राय
रक्षा बंधन,
अक्षय कुमार की आनंद एल राय के साथ दूसरी फिल्म होगी। वह जब स्कॉटलैंड से
वापस आयेंगे,
तब आनंद एल राय की रोमांस फिल्म अतरंगी रे में अपनी लम्बी मेहमान भूमिका
की शूटिंग पूरी करेंगे। यह अक्षय कुमार और आनंद एल राय जोड़ी की पहली फिल्म है। इस
फिल्म में, आनंद एल राय
धनुष के साथ दूसरी बार और सारा अली खान के साथ पहली बार काम कर रहे हैं।
पारिवारिक रिश्तों की संवेदना
ऐसे समय में,
जबकि पारिवारिक रिश्तों का संवेदनात्मक रूप फिल्मों से गायब हो चुका है, अक्षय कुमार
और आनंद एल राय की फिल्म रक्षा बंधन सुखद हवा का झोका जैसी लगती है। आनंद एल राय
ने तो पारिवारिक रिश्तों को खंगालने का गंभीर प्रयास कभी नहीं किया। अक्षय कुमार
भी वक़्त द रेस अगेंस्ट टाइम के बाद, इमोशन से भरपूर पारिवारिक फिल्म १५ साल बाद
करते नज़र आयेंगे।
अगले साल शूट होगी रक्षा बंधन
आनंद एल राय की जीरो (२०१८) के बाद, बतौर निर्देशक पहली फिल्म अतरंगी रे होगी।
अतरंगी रे के बाद वह रक्षा बंधन पर काम शुरू करेंगे। अक्षय कुमार भी इस बीच अपनी
सात फिल्मों को पूरा कर लेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।