२०१८ में जीरो जैसी बड़ी असफलता के बावजूद, निर्माता और
निर्देशक आनंद एल राय (Anand L Rai) का प्रोडक्शन हाउस उत्साहित है। यह प्रोडक्शन हाउस जल्द ही ६ फिल्मों का ऐलान
करने जा रहा है। यह फ़िल्में कम,
मंझोले और बड़े बजट की फ़िल्में होंगी।
२०१८ कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी आनंद एल राज निर्देशित और
शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अभिनीत फिल्म बुरी तरह मार खाई
थी। लेकिन, कुल मिला कर पूरा साल कलर येलो की शानदार
सफलता का साल रहा। इस प्रोडक्शन से मुक्केबाज़, मेरी निम्मो,
हैप्पी फिर भाग जाएगी, मनमर्ज़ियाँ
और तुम्बाद रिलीज़ हुई।
फिल्म तुम्बाड ७०वे निस क्रिटिक्स वीक में रिलीज होने वाली पहली भारतीय
फिल्म बन गई। दुनिया के सारे फिल्म फेस्टिवल्स में तुम्बाड दिखाई गई|
'मनमर्जियां' का प्रीमियर
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जबकि अनुराग
कश्यप की 'मुक्काबाज़' ने टोरंटो
और मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया|
डिजिटल स्पेस में भी जगह बनाते हुए, नवोदित
निर्देशक राहुल शंकालिका ने आनंदमय फर्स्ट लव
और मेरी निम्मो जैसी फिल्मे दी। इस दौरान, मुदस्सर
अजीज (Mudassar Aziz) के निर्देशन में बनी हैप्पी फिर भाग जाएगी भी रिलीज़ हुई।
क्रिसमस पर रिलीज़ शाहरुख खान, अनुष्का
शर्मा और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो को इसके स्पेशल इफेक्ट्स के लिए सराहा
गया।
कलर येलो द्वारा निर्मित फिल्मों ने भिन्न पुरस्कार समारोहों में ४० से
अधिक नॉमिनेशंस और कई पुरस्कार जीते।
प्रोडक्शन हाउस में एक्सपेरिमेंट करने का सिलसिला २०१९ जारी रहेगा l
समाचार की पुष्टि करते हुए, कलर येलो
प्रोडक्शंस के प्रवक्ता ने कहा, "२०१९ में,
हम छह रोमांचक प्रोजेक्ट्स के साथ आएँगे l कलर येलो
प्रोडक्शंस द्वारा प्रत्येक प्रोजेक्ट की औपचारिक घोषणाएं जल्द ही की जाएगी।"
राहुल गाँधी का भांग दा कमाल म्यूजिक विडियो - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment