Thursday, 28 March 2019

सुपरहिट जट मुकाबला : पल पल दिल के पास बनाम अर्जुन पटियाला



शुक्रवार १९ जुलाई २०१९ को, हिंदी फिल्म दर्शकों में उत्सुकता पैदा हो सकती है। यह उत्सुकता दो कारणों से पैदा होगी।

पिछले दिनों, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला १९ जुलाई को रिलीज़ करने का ऐलान किया गया।  यह फिल्म पिछले साल, १३ सितम्बर को रिलीज़ होनी थी।  अब जबकि, इस फिल्म की नई तारिख का ऐलान किया गया है, तो टकराव की स्थिति पैदा हो गई है।
क्योंकि, १९ जुलाई को, निर्माता धर्मेंद्र (Dharmendra) और निर्देशक सनी देओल (Sunny Deol)  ने अपनी फिल्म पल पल दिल के पास की रिलीज़ तय कर रखी थी। पल पल दिल के पास से धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। फिल्म की नायिका सहर बाम्बा (Sahher Bambba) भी नवोदित है।
इस लिहाज़ से, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) तो स्थापित अभिनेता है।  वह पंजाबी सुपरस्टार तो हैं ही, हिंदी में भी उन्होंने उडता पंजाब और सूरमा जैसी चार फ़िल्में कर रखी हैं। वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और कियरा अडवाणी (Kiara Advani) के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में भी जोड़ी बना रहे हैं।

हालाँकि, करण देओल (Karan Deol) का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा हैं।  लेकिन, करण के साथ उनकी ताजगी और बॉलीवुड के ओरिजिनल ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) और ढाई किलो का हाथ रखने वाले सनी देओल (Sunny Deol) की लिगेसी है। 


दिलजीत दोसांझ और करण देओल का मुक़ाबला दो जाट अभिनेताओं का भी मुक़ाबला है। जाट किसी मुक़ाबले से घबराता नहीं  हैं।  इसलिएदिलजीत और करण घबराएंगे क्यों ?

करण को अपने दर्शकों का दिल जीतना है।  जबकि दिलजीत पहले ही दिल जीत चुके हैं।


शमशेरा की नौटंकी वाली वाणी कपूर - क्लिक करें 

No comments: