Showing posts with label Karan Deol. Show all posts
Showing posts with label Karan Deol. Show all posts

Saturday, 21 September 2019

क्या Karan Deol- Sehar Bammba की जोड़ी करेगी कमाल !


छत्तीस साल बाद, घड़ी की सुई फिर उसी मुकाम पर पहुँच गई लगती है। ३६ साल पहले, ५ अगस्त १९८३ को, बॉलीवुड के गरमधरम के बड़े बेटे सनी देओल की पहली फिल्म बेताब रिलीज़ हो रही थी। इस फिल्म में सनी देओल की नायिका भी एक बिलकुल नया चेहरा अमृता सिंह थी।  इस संगीतमय रोमांस फिल्म में, बाद में मर्द एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर अमृता सिंह ने ढाई किलों के हाथ वाले सनी देओल का भरपूर साथ दिया था।

करण की ‘अमृता’ सहर बाम्बा
आज, सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल का फिल्म पल पल दिल के पास से डेब्यू होने जा रहा है।फर्क इतना है कि करण की फिल्म के डायरेक्टर उनके पिता सनी देओल ही हैं। सनी देओल ने अपने बेटे की सफलता के लिए रोमांस, एक्शन और एडवेंचर का बढ़िया मिश्रण बनाने की कोशिश की है।  उनकी यह कोशिश कितनी सफल हुई है, यह काफी कुछ फिल्म में करण की नायिका सहर बाम्बा पर निर्भर करेगा । क्योंकि, पल पल दिल के पास की कहानी में बेताब की झलक नज़र आती है। क्या करण और सहर की जोड़ी, ३६ साल बाद की सनी देओल - अमृता सिंह जोड़ी साबित होगी ?

राहुल रवैल की संगीतमय रोमांस बेताब
इस फिल्म के निर्देशक राहुल रवैल थे, जिनकी पहली दो फ़िल्में असफल हुई थी। लेकिन राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव का डेब्यू कराने वाली फिल्म लव स्टोरी सुपरहिट साबित हुई थी। राहुल रवैल ने अपनी दोनों फिल्मों लव स्टोरी ऑफ़ बेताब में रोमांस और संगीत का बढ़िया मिश्रण किया था नतीजे के तौर पर उनके निर्देशन में सनी देओल की फिल्म बेताब भी हिट हुई।  सनी देओल और अमृता सिंह की उन्मुक्त रोमांस जोड़ी खूब जमी थी।

पिता के सामने होने की हिचक !

पल पल दिल के पास के करण देओल और सहर बाम्बा को राहुल रवैल जैसा कोई निर्देशक नहीं मिला है।  सनी देओल ने दिल्लगी और घायल रिटर्न्स जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।  लेकिन, पल पल दिल के पास में वह अपने बेटे को निर्देशित कर रहे हैं।  देओल परिवार में पिता का बड़ा लिहाज़ किया जाता है।  यही संस्कार करण देओल को भी मिले हैं।  खुद करण ने स्वीकार किया कि उन्हें पिता के सामने सहर से रोमांस करने में झिझक हो रही थी।  ख़ास तौर पर चुम्बन दृश्यों में।  आजकल की युवा रोमांस फिल्मों में चुम्बन क्या स्मूचिंग की भरमार होती है।  सनी देओल के निर्देशन में करण और सहर का ठंडा रोमांस युवा दर्शकों को कैसे आकर्षित करेगा?  

Wednesday, 11 September 2019

Karan Deol की दूसरी फिल्म Indra Kumar की कॉमेडी !


सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास अभी प्रदर्शित होनी है। लेकिन, करण को दूसरी फिल्म फिल्म गई है। वह इंद्रकुमार की अनाम फिल्म के लिए चुन लिए गए हैं। इस प्रकार से, स्टार सन करण देओल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किये बिना ही दूसरी फिल्म के हीरो बन गए हैं।

यानि बेताब २ !
करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास २० सितम्बर को प्रदर्शित होनी है. यह एक रोमांस फिल्म है। कहानी घिसी-पिटी, सनी देओल की डेब्यू फिल्म बेताब की याद दिलाने वाली है। शायद फिल्म की लेखक जोडी जसविंदर सिंह बाथ और रवि शंकरण ने इस प्रकार की कहानी फिल्म के निर्देशक सनी देओल के निर्देशन में लिखी होगी। सनी देओल अपने बेटे को भी अपनी तरह से रोमांटिक एक्शन स्टार बनाना चाहते हैं। तभी तो उन्होंने फिल्म का निर्देशन खुद करने का फैसला लिया। इस फिल्म से सहर बाम्बा का डेब्यू हो रहा है। यानि बिलकुल बेताब २ जैसा माहौल  !

रोमांस के बाद कॉमेडी !
लेकिन, करण देओल को अपनी दूसरी फिल्म में बिलकुल अलग विधा से दो चार होना पड़ेगा। इंद्रकुमार की फिल्म की शैली कॉमेडी है। इंद्रकुमार की पिछली कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल ने बड़ी सफलता हासिल की थी। करण देओल के साथ इंद्रकुमार की फिल्म तो बड़े पैमाने पर, बड़े बैनर द्वारा बनाई जा रही है। करण के साथ इंद्रकुमार की फिल्म भी सितारा-बहुल होनी चाहिए। क्योंकि, इंद्रकुमार की कोई भी कॉमेडी फिल्म सोलो हीरो नहीं बनी है । वैसे भी एक नए चहरे के साथ हिट कॉमेडी फिल्म बनाने की कोशिश करना, खतरा उठाने जैसा होगा। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू भी हो जायेगी।

करण का कॉन्फिडेंस !
इंद्रकुमार ने अपनी कॉमेडी फिल्म में करण का चुनाव उनके कॉन्फिडेंस को देखा कर किया है। इंद्रकुमार की फिल्म में करण का कॉन्फिडेंस कितना नज़र आएगा, यह तो वक़्त की बात है। लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शक अपने सनी पाजी के बेटे के कॉन्फिडेंस को २० सितम्बर को पल पल दिल के पास में देख लेंगे। अगर, करण ने अपने कॉन्फिडेंस से दर्शकों को प्रभावित कर लिए तो समझिये कि वह अपने पिता की राह पर चल निकले।


Monday, 5 August 2019

Sunny Deol के बेटे Karan Deol की फिल्म Pal Pal Dil Ke Paas का Teaser

Saturday, 3 August 2019

Pal Pal Dil Ke Paas का पोस्टर


Friday, 21 June 2019

क्या सनी देओल के कारण रुकी करण की फिल्म ?


ढाई किलो के हाथ वाले बॉलीवुड हीरो सनी देओल के बेटे करण की पहली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था । क्योंकि, सनी देओल, न केवल इस फिल्म के निर्माता हैं, बल्कि अपने बेटे को निर्देशित भी कर रहे हैं । दर्शक देखना चाहते हैं कि सनी ने अपने बड़े बेटे को किस अंदाज़ में पेश किया है !
लेकिन, मई में, सनी देओल लोकसभा चुनाव में कूद पड़े और गुरदासपुर से जीत भी गए । एमपी बनने के बाद, सनी देओल पर राजनीतिक और क्षेत्र की ज़िम्मेदारी भी आ गयी थी । दल के सर्वोच्च नेताओं के निर्देश पर, उन्हें अपने क्षेत्र को पहले देखना ज़रूरी हो गया । सनी देओल, अपने चुनाव क्षेत्र गुरदासपुर की समस्या से रु-ब-रु होने में जुट गए ।

क्या सनी देओल की राजनीतिक व्यस्तताओं ने, करण देओल की फिल्म को १९ जुलाई को रिलीज़ नहीं होने दिया ? यह काफी हद तक सही भी है । सनी देओल फिल्म के निर्माता और निर्देशक होने के अलावा करण देओल के पिता भी हैं । वह अपने बेटे को हर तरह से तैयार पेश करना चाहते हैं । पल पल दिल के पास के साथ हुआ यह कि इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग अभी फिल्माया नहीं जा सका है । इसे फिल्माने में तीन दिन लगेंगे । संभव है कि खबर छपने तक सनी देओल इस गीत को शूट कर लें ।

सनी देओल की व्यस्तता और टाइटल गीत की शूटिंग का नतीजा है कि पल पल दिल के पास को, अब १९ जुलाई के बजाय, २० सितम्बर को रिलीज़ किया जाएगा । इस प्रकार से, १९ जुलाई की सोलो रिलीज़ के बजाय पल पल दिल के पास अब मुकाबले में आ गई है । २० सितम्बर को, सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर भी रिलीज़ हो रही है । यह फिल्म क्रिकेट के लकी मैस्कॉट पर फिल्म है ।

यह एक दिलचस्प मुकाबला होगा । द जोया फैक्टर के मुकाबले पल पल दिल के पास का बढ़िया कारोबार नए चेहरों करण देओल और सहर बामबा के स्टारडम की परीक्षा भी होगा । यह भी पता चल जाएगा कि सनी देओल की अपने प्रशंसक दर्शकों में कितनी पकड़ है ? 

Wednesday, 19 June 2019

Sunny Deol के बेटे Karan की फिल्म Pal Pal Dil Ke Paas २० सितम्बर को




Monday, 1 April 2019

पल पल दिल के पास करण देओल


बॉलीवुड के देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी का हिंदी फिल्मों में डेब्यू होने जा रहा है। बॉलीवुड के मौलिक ही-मैन धर्मेन्द्र (Dharmendra) के पोते और ढाई किलो का हाथ वाले सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) भी अब हीरो बनने जा रहे हैं।


करण का डेब्यू पल पल दिल के पास 
विजयता फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रहीफिल्म पल पल दिल के पास के निर्माता धर्मेन्द्र है और फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल धर्मेन्द्र की पुरानी फिल्म ब्लैकमेल (१९७३) के धर्मेन्द्रराखी (Rakhi) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughn Sinha) पर फिल्माए गए एक गीत पल पल दिल के पास तुम रहती हो के मुखड़े पर रखा गया है। सूत्र बताते हैं कि इस गीत को रिक्रिएट कर भी फिल्म में शामिल किया जा रहा है।


खालिस मसाला फिल्म 
खबर है कि पल पल दिल के पास, खालिस  मसाला है। इस फिल्म में सब कुछ है यानि रोमांस का त्रिकोणएक्शन की ओवरडोज़ और थ्रिलसब कुछ। फिल्म मेंकरण की नायिका सहर बामबा (Sahher Bambba) की भी यह पहली फिल्म है।


कॉलेज का रोमांस 
फिल्म कॉलेज के छात्रों से शुरू हो करट्रेकिंग पर मनाली पहुंचती है। जहाँ, करण देओल के चरित्र के ज़रिये फिल्म का तीसरा कोण बनता है। यही फिल्म की नायिका से नायक मिलता है। दोनों में लव एट फर्स्ट साईट हो जाता है। वह लड़काजो कॉलेज में नायिका के साथ पढ़ता है और उससे एकतरफा प्रेम करता हैइससे जलभुन जाता है।


मनाली में एक्शन और रोमांस 
इस फिल्म मेंकरण देओल (Karan Deol) पर मनाली की क्लिफ हेंगर पर रोमांचक एक्शन दृश्य फिल्माए गए हैं। मनाली की खूबसूरत वादियों में करण और सहर का प्रेम दिखा गया है। ज़बरदस्त कार रेस भी है। पिछले साल इस दृश्य की शूटिंगएनसीआर में बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर हुई थी।


धर्मेंद्र और सनी देओल का ओरिजिनल मिश्रण 
जिन लोगों नेकरण की शूटिंग देखी हैउनका मानना है कि करणअपने दादा धर्मेन्द्र और पिता सनी देओल की प्रतिभा का मिश्रण है। लेकिनसब कुछ मौलिक है। क्या देओल खानदान की इस पीढ़ी को धर्मेन्द्र और सनी देओल की तरह दर्शकों की स्वीकार्यता मिलेगी ?

आँखें २, करैक्टर ५, बिग बी के साथ सैफ- क्लिक करें 

Thursday, 28 March 2019

सुपरहिट जट मुकाबला : पल पल दिल के पास बनाम अर्जुन पटियाला



शुक्रवार १९ जुलाई २०१९ को, हिंदी फिल्म दर्शकों में उत्सुकता पैदा हो सकती है। यह उत्सुकता दो कारणों से पैदा होगी।

पिछले दिनों, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला १९ जुलाई को रिलीज़ करने का ऐलान किया गया।  यह फिल्म पिछले साल, १३ सितम्बर को रिलीज़ होनी थी।  अब जबकि, इस फिल्म की नई तारिख का ऐलान किया गया है, तो टकराव की स्थिति पैदा हो गई है।
क्योंकि, १९ जुलाई को, निर्माता धर्मेंद्र (Dharmendra) और निर्देशक सनी देओल (Sunny Deol)  ने अपनी फिल्म पल पल दिल के पास की रिलीज़ तय कर रखी थी। पल पल दिल के पास से धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। फिल्म की नायिका सहर बाम्बा (Sahher Bambba) भी नवोदित है।
इस लिहाज़ से, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) तो स्थापित अभिनेता है।  वह पंजाबी सुपरस्टार तो हैं ही, हिंदी में भी उन्होंने उडता पंजाब और सूरमा जैसी चार फ़िल्में कर रखी हैं। वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और कियरा अडवाणी (Kiara Advani) के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में भी जोड़ी बना रहे हैं।

हालाँकि, करण देओल (Karan Deol) का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा हैं।  लेकिन, करण के साथ उनकी ताजगी और बॉलीवुड के ओरिजिनल ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) और ढाई किलो का हाथ रखने वाले सनी देओल (Sunny Deol) की लिगेसी है। 


दिलजीत दोसांझ और करण देओल का मुक़ाबला दो जाट अभिनेताओं का भी मुक़ाबला है। जाट किसी मुक़ाबले से घबराता नहीं  हैं।  इसलिएदिलजीत और करण घबराएंगे क्यों ?

करण को अपने दर्शकों का दिल जीतना है।  जबकि दिलजीत पहले ही दिल जीत चुके हैं।


शमशेरा की नौटंकी वाली वाणी कपूर - क्लिक करें 

Saturday, 2 March 2019

एयरपोर्ट पर सनी देओल का बेटा करण

Thursday, 14 February 2019

सनी देओल के बेटे करण की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास का पोस्टर

Sunday, 18 November 2018

वैलेंटाइन डे २०१९ से करण देओल होगा पल पल दिल के पास




 सिम्बा में सिंघम -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 18 February 2018

देओल परिवार :तीन पीढ़ी चार एक्टर

लगता है देओलों के अच्छे दिन आ गए। इस साल चार देओलों की फ़िल्में एक के बाद एक रिलीज़ होंगी। इन देओलों को फ़िल्में लगातार मिलती जा रही हैं ।  सनी देओल और बॉबी देओल ज़्यादा व्यस्त होने जा रहे हैं।  इस साल, तीसरी पीढ़ी के देओल यानि करण देओल का फिल्म डेब्यू हो जायेगा। ज़ाहिर है कि अगर यह फ़िल्में हिट हो गई तो देओल परिवार बॉलीवुड में छाने जा रहा है ।
पल पल दिल के पास करण देओल
इस साल, देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी का बॉलीवुड में प्रवेश होगा । सनी देओल के बेटे करण देओल का इस साल फिल्म डेब्यू हो जायेगा । उनकी फिल्म पल पल दिल के पास एक एक्शन रोमांस फिल्म है। फिल्म की पृष्ठभूमि पहाड़ है । फिल्म की तमाम शूटिंग कुल्लू- मनाली में की गई है । करण अभी सिर्फ २७ साल के हैं । वह अपने पिता की तरह अच्छे डील डौल वाले हैं । बदन कसरती है । इसलिए, पल पल दिल के पास रोमांटिक होते हुए भी ज़बरदस्त एक्शन दृश्यों से भरपूर होगी । इस फिल्म को देखते समय दर्शकों को हॉलीवुड के सिल्वेस्टर स्टेलोन की याद ताज़ा हो जायेगी । इस फिल्म का निर्देशन पापा देओल यानि सनी देओल कर रहे हैं। इसलिए, सनी देओल अपने बेटे के लिए कोई कसार नहीं छोड़ रहे । उन्होंने करण से फिल्म के तमाम एक्शन दृश्य खुद करवाए हैं । बॉडी डबल का इस्तेमाल बहुत कम किया गया । इस कोशिश मे कभी कभी करण घायल भी हुए हैं । इसके बावजूद सनी देओल ने बेटे को पिता का प्यार देने के बजाय सख्त फिल्मकार वाला रवैया अपनाए रखा । अलबत्ता शूटिंग के बाद उनका ख्याल ज़रूर रखा ।
यशराज फिल्म्स को नकारा
करण देओल के पोटेंशियल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रतिष्ठित बैनर यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा करण का फिल्म डेब्यू करवाना चाहते थे ।  लेकिन, सनी देओल ने मना कर दिया ।  इसके पीछे दो कारण थे ।  सनी देओल, बेटे के करियर को लेकर किसी दूसरे पर भरोसा नहीं करना चाहते थे । दूसरे, यशराज फिल्म्स से देओल परिवार के अनुभव अच्छे नहीं रहे हैं ।  पहले यश चोपड़ा ने आदमी और इंसान फिल्म में फ़िरोज़ खान के बुरे शेड वाले चरित्र को सहानुभूतिपूर्ण बना कर फिल्म के नायक धर्मेन्द्र को पटखनी दे दी ।  दूसरी बार फिल्म डर में नवोदित शाहरुख़ खान के करैक्टर को फिल्म के क्लाइमेक्स में मरवा कर इस तरह सहानुभूतिपूर्ण बनाया कि सनी देओल का हीरो फीका पड़ गया ।  यह ज़रूर है कि बॉबी देओल ने यशराज फिल्म्स की फिल्म झूम बराबर झूम में अभिनय किया था ।  
करण की नयी नायिका नया चेहरा
सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत १९८३ में फिल्म बेताब से एक दूसरे नए चहरे अमृता सिंह के साथ की थी । इसलिए, वह पहले फिल्म में करण देओल की जोड़ीदार के लिए अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को लेने का विचार किया था ।  लेकिन, ऎसी आशंका की जा रही थी कि पल पल दिल के पास को बेताब का रीमेक न समझ लिया जाये ।  इसलिए, करण की नायिका के तौर पर शिमला की १८ साल की सेहर बम्बा का चुनाव कर लिया गया । खबर है कि वह मॉडल हैं और बहुत अच्छी डांसर भी हैं । उनकी यह खासियत फिल्म में उनके चरित्र को नए आयाम देगी । बेटे के करियर के प्रति सनी देओल कितने सजग हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ग़दर के १६ साल बाद जी स्टूडियो से फिर हाथ मिला लिया है । जी के कारण पल पल दिल के पास को बड़े पैमाने पर रिलीज़ करने में मदद मिलेगी ।
सनी देओल : एक्टर भी डायरेक्टर भी
ऐसा लगता है कि सनी देओल का करियर फिर नया आकार लेने जा रहा है । सनी देओल की लम्बे समय से रुकी फिल्म भैयाजी सुपरहिट इस साल १८ मार्च को रिलीज़ हो सकती है। खबर है कि इस फिल्म में, सनी देओल की दोहरी भूमिका है । फिल्म में उनकी नायिकाएं द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई की नायिका प्रीटी ज़िंटा और ग़दर एक प्रेमकथा की अमीषा पटेल हैं।  वह यमला पगला दीवाना फिर से में पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी के साथ नज़र आयेंगे । सनी देओल के साथ सिंघम की सीक्वल फिल्म भी बनाई जा रही है।  हालाँकि, इस फिल्म को सि३ नाम ही दिया गया है। क्योंकि, सिंघम के निर्माता ने सनी को सिंघम फ्रैंचाइज़ी ट्रान्सफर करने से मना कर दिया था । सनी देओल की बिलकुल नई फिल्म कवच की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।  लेकिन, यह फिल्म भी इस  साल रिलीज़ हो जाएगी। इसके अलावा एक खुशखबर यह है  कि घायल, दामिनी, घातक, आदि फिल्मों की अभिनेता- निर्देशक जोड़ी सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने फिर से हाथ मिला लिया है। जल्द ही इन दोनों की नई फिल्म का ऐलान किया जायेगा। सनी देओल इस साल डायरेक्टर के किरदार में भी नज़र आयेंगे । वह करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास का निर्देशन कर रहे हैं । यह फिल्म, सनी देओल की बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म है । सनी देओल ने, १९९९ में, पहली बार फिल्म दिल्लगी के ज़रिये निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था । इस फिल्म में सनी देओल और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में थे । इसके बाद, २०१६ में प्रदर्शित फिल्म घायल वन्स अगेन में सनी देओल ने खुद को डायरेक्ट किया । इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक सफलता मिली थी । इसी का नतीज़ा था कि सनी देओल अपने बेटे की लौन्चिंग के लिए खुद मैदान में उतर आये।
बॉबी देओल की रेस भी और हाउसफुल भी
बॉबी देओल को दो बड़ी फ़िल्में मिल गई हैं। वह रेस ३ में सलमान खान के साथ आ रहे हैं। रेस फ्रैंचाइज़ी दो सौतेले भाइयों की कारोबारी प्रतिद्वंद्विता की कहानी है । इस लिहाज़ से फिल्म रेस ३ में बॉबी देओल का किरदार काफी दमदार और सलमान खान के मुकाबले मज़बूत भी होगा ।  सूत्र बताते हैं कि बॉबी की भूमिका तीखे तेवर वाली है। हालाँकि, इस फिल्म में अनिल कपूर, सकीब सलीम, आदित्य पंचोली, आदि भी हैं, लेकिन बॉबी देओल की भूमिका को अहमियत दी जा रही है । इस फिल्म के अलावा बॉबी देओल को हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ में भी लिए जाने की खबर हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का ऐलान किया गया था ।   इस फिल्म के मुख्य नायक अक्षय कुमार हैं। हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की पहली तीन फिल्मों के बहुत से कलाकार हाउसफुल ४ में शामिल किये गए हैं । लेकिन इसमे बॉबी देओल का नया प्रवेश काफी चर्चित हो रहा है । रेस ३ के विपरीत हाउसफुल ४ में बॉबी कॉमेडी करते नज़र आयेंगे ।
धर्मेन्द्र का यमला पगला और दीवाना फिर से
देओलों के कारण मशहूर हो चुकी यमला पगला दीवाना फ्रैंचाइज़ी अब तीसरी कड़ी तक जा पहुंची है । इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में धर्मेन्द्र तीसरी बार अपने बेटों के साथ  नज़र आयेंगे । इस फिल्म का टाइटल १९७५ में रिलीज़ सनी देओल और हेमा मालिनी की जोड़ी की हिट एक्शन कॉमेडी फिल्म प्रतिज्ञा के गीत पर रखा गया था । अपने बेटों पर धर्मेन्द्र के प्रभाव का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सनी देओल की बतौर निर्देशक पहली फिल्म दिल्लगी का टाइटल धर्मेन्द्र की हेमा मालिनी के साथ फिल्म दिल्लगी पर आधारित था । इतना ही नहीं करण देओल की फिल्म का टाइटल भी, धर्मेन्द्र की राखी के साथ फिल्म ब्लैक मेल के गीत पल पल दिल के पास तुम रहती हो पर आधारित रखा गया है । ख़ास बात यह है कि फिल्म में धर्मेन्द्र और राखी पर फिल्माए गए इस गीत को रिक्रिएट कर करण देओल और सेहर बाम्बा पर फिल्माया जाएगा ।
तो इंतज़ार करिए बॉलीवुड के हमेशा अंडरएस्टीमेट किये गए देओल परिवार के अभिनेताओं की फिल्मों का । स्वागत कीजिये तीसरी पीढ़ी के देओल करण का । दीवाना हो जाइये यमला धर्मेन्द्र की पगला सनी के साथ दीवाना बॉबी देओल की कॉमेडी के । जब बात ढाई किलो के हाथ की आयेगी तो तुलना कीजिये किसका हाथ ढाई किलो हाथ भारी है- सनी देओल का या बेटे करण देओल का !



Saturday, 10 February 2018

२०१८ में परदे पर नज़र आएंगे चार देओल

लगता है देओलों के अच्छे दिन आ गए।  बॉलीवुड से चार चार देओलों की फ़िल्में रिलीज़ होंगी।  सनी देओल और बॉबी देओल ज़्यादा व्यस्त होने जा रहे हैं।  इस साल, तीसरी पीढ़ी के देओल यानि करण देओल का फिल्म डेब्यू हो जायेगा।  उनकी फिल्म पल पल दिल के पास एक एक्शन रोमांस फिल्म है।  इसका निर्देशन पापा देओल यानि सनी देओल कर रहे हैं।  सनी देओल की लम्बे समय से रुकी फिल्म भैयाजी सुपरहिट इस साल १८ मार्च को रिलीज़ हो सकती है।  इस फिल्म में, सनी देओल की फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई की नायिका प्रीटी ज़िंटा और ग़दर एक प्रेमकथा की अमीषा पटेल उनकी नायिकाएं हैं।  यमला पगला दीवाना फिर से में तीन देओल पिता धर्मेंद्र और दो बेटे सनी और बॉबी एक्शन कॉमेडी करते नज़र आएंगे। सनी देओल के साथ सिंघम की सीक्वल फिल्म भी बनाई जा रही है।  हालाँकि, इस फिल्म को सि ३ नाम ही दिया गया है।  सनी देओल की बिलकुल नई फिल्म कवच की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।  लेकिन, यह फिल्म भी इस  साल रिलीज़ हो जाएगी।  इसके अलावा एक खुशखबर यह है  कि घायल, दामिनी, घातक, आदि फिल्मों की अभिनेता- निर्देशक जोड़ी सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने फिर से हाथ मिला लिया है।  जल्द ही इन दोनों की नई फिल्म का ऐलान किया जायेगा।  बॉबी देओल को दो बड़ी फ़िल्में मिल गई हैं।  वह रेस ३ में सलमान खान के साथ आ रहे हैं।  इस फिल्म में उनका खल किरदार बताया जा रहा है।  इस फिल्म के अलावा बॉबी देओल को हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ में भी लिए जाने की खबर हैं।  इस फिल्म के मुख्य नायक अक्षय कुमार हैं।



२१ सरफरोश बैटल ऑफ़ सरगढ़ी १८९७ की स्क्रीनिंग हुई-देखने के लिए क्लिक करें    

Tuesday, 23 May 2017

सनी देओल ने लांच किया बेटे को !

चौंतीस साल पहले अभिनेता धर्मेंद्र ने विजेयता फिल्म्स की स्थापना कर अपने बेटे सनी देओल को हीरो बनाने के लिए फिल्म बेताब का निर्माण किया था। आज धर्मेंद्र फिर अपने बैनर विजेयता फिल्म्स के अंतर्गत अपने पोते के लिए निर्माता की भूमिका में थे। इसके साथ ही देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी यानि अभिनेता सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल भी हीरो बन गए। आज करण ने पहली बार रोमांटिक फिल्म पल पल दिल के पास के लिए कैमरा फेस किया। करण की फिल्म का शीर्षक, धर्मेंद्र की १९७३ में रिलीज़ फिल्म ब्लैकमेल के धर्मेंद्र और राखी पर फिल्माए गए गीत 'पल पल दे के पास तुम रहती हो' से प्रेरित है। इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं। सनी देओल अब तक दो फिल्मों दिल्लगी (१९९९) और घायल वन्स अगेन (२०१६) का निर्देशन कर चुके हैं। पल पल दिल के पास उनकी तीसरी फिल्म होगी। पहले यह खबरें यह आ रही थी कि यशराज बैनर करण देओल को लांच करना चाहता है। लेकिन, सनी देओल को इस बैनर पर पूरा भरोसा नहीं था। यश चोपड़ा, फिल्म आदमी और इंसान में धर्मेन्द्र और फिल्म डर में सनी देओल को गच्चा दे चुके थे। यश चोपड़ा ने अपनी फिल्मों के विलेन फ़िरोज़ खान और शाहरुख़ खान को हीरो (धर्मेन्द्र और सनी देओल) पर तरजीह दी थी। इसलिए खुद सनी देओल चाहते थे कि वह अपने बेटे की लौन्चिंग फिल्म खुद बनाए। पल पल दिल के पास का प्रोडक्शन धर्मेन्द्र के बैनर विजयेता फिल्म्स के साथ जी स्टूडियो कर रहा है। कोई १७ साल पहले जी सिनेमा ने सनी देओल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का निर्माण किया था। यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। शायद सनी देओल इस प्रकार अपने बेटे को एक बड़ी हिट फिल्म से शुरुआत का मौका देना चाह रहे होंगे। बेटे को डायरेक्ट कर इमोशनल हो गए सनी देओल ने अपने बेटे के साथ तस्वीर खिंचा कर सोशल साइट्स पर डाली, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। करण को बधाई का तांता लग गया।रितेश देशमुख ने करण को शुभकामनाये भेजी।