रितेश बत्रा की फ़िल्म फोटोग्राफ इस महीने के मध्यम में रिलीज
होने के लिए तैयार है। फ़िल्म के ट्रेलर, पोस्टर और
अब तक रिलीज हुए कंटेंट ने फ़िल्म के प्रति दर्शकों की रुचि बढ़ा दी है। तो वही
प्रशंसक सान्या और नवाज़ की जोड़ी को पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए
उत्सुक है।
फोटोग्राफ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा पहली
बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएंगे। नवाज़ अपनी पिछली कई फ़िल्मो में
युवा अभिनेत्रियों के साथ नज़र आ चुके है और अब नवाज़ुद्दीन अपनी इस आगामी फिल्म में
सान्या के साथ प्यार के फूल खिलाने के लिए तैयार है।
इस फ़िल्म में दोनों के किरदार एक दूसरे से काफ़ी अलग है और असल जिंदगी में
भी दोनों बहुत अलग है। ऐसे में दोनों की इस रोमांचक जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर
देखना मज़ेदार अनुभव होगा।
रितेश बत्रा की फ़िल्म फोटोग्राफ में एक संघर्षरत सड़क
फोटोग्राफर की कहानी दिखाई जाएगी जो अपनी दादी द्वारा शादी करने के दबाव में है,
और इसिलए वह एक शर्मीली अजनबी लड़की को अपनी मंगेतर के रूप में पेश आने के
लिए मना लेता है। इस सफ़र में जाने अनजाने में इस जोड़ी के बीच कनेक्शन विकसित हो
जाता है जो दोनों को अप्रत्याशित तरीके से बदल देती है।
मुम्बई की धारावी की पृष्ठभूमि में स्थापित फ़िल्म में नवाज़ एक
फ़ोटोग्राफ़र का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे और सान्या मल्होत्रा फ़िल्म में एक
अंतर्मुखी कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी जो अपनी पढ़ाई में अव्वल
है।
पुरस्कार विजेता निर्देशक की इस आगामी फिल्म का प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म
फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था और हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी
प्रदर्शित की गई थी।
रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित, फ़ोटोग्राफ़
को अमेज़ॅन स्टडियस द्वारा द मैच फैक्ट्री के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है और
यह फ़िल्म १५ मार्च २०१९ को भारत में रिलीज़ होगी ।
नोटबुक में २००७ का कश्मीर - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment