सिंघम (२०११) और सिंघम रिटर्न्स (२०१४) के बाद, अजय देवगन की इमेज सख्त मिज़ाज़ पुलिस अफसर बाजीराव सिंघम की बन गई थी। खबर आई थी कि अजय देवगन के साथ सिंघम ३ भी बनेगी, लेकिन बात कुछ आगे तक नहीं गई।
दिलवाले और गोलमाल अगेन के बाद सिम्बा
सिंघम सीरीज की फिल्मों के निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बीच शाहरुख़ खान के साथ रोमांटिक एक्शन फिल्म दिलवाल (२०१५) और हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन बना डाली। आजकल, रोहित अपनी रणवीर सिंह के साथ एक और कॉप फिल्म सिम्बा पूरी करने में जुटे हुए हैं, जो २८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।
सिम्बा में सिंघम भी
इस फिल्म में, ए सी पी संग्राम भालेराव की भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं। परन्तु, इस फिल्म में बाजीराव सिंघम भी होगा। सिम्बा में बाजीराव सिंघम की भूमिका अजय देवगन करेंगे। यह उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा। शायद, अजय देवगन का बाजीराव सिंघम रणवीर सिंह का साथी होगा, जो उसे ईमानदारी से काम करने की सीख देता रहता है।
तेलुगु टेम्पर की रीमेक सिम्बा
यहाँ, एक बार फिर याद दिलाते चलें कि सिम्बा तेलुगु फिल्म टेम्पर की रीमेक फिल्म है। तेलुगु टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने जो भूमिका की थी, उसी भूमिका को सिम्बा में रणवीर सिंह कर रहे हैं।
सारा की एक महीने में दो फ़िल्में
इस फिल्म में रणवीर सिंह की नायिका की भूमिका सारा अली खान कर रही हैं। सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ १४ दिनों पहले रिलीज़ हो चुकी होगी। इसका मतलब यह हुआ कि सारा अली खान अब बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री बन जाएंगी, जिनकी एक महीने एक अंदर दो फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हो।
निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाये सोनू सूद, आशुतोष राणा, अरशद वारसी और सिद्धार्थ जाधव कर रहे हैं।
बड़ा बजट बड़े सितारे बड़ी फ्लॉप फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment