Monday 26 November 2018

कबीर बेदी की आवाज़ में द लायन किंग का ट्रेलर


वाल्ट डिज्नी की फिल्म द लायन किंग, प्राइड लैंड्स के राजा मुफसा और उसके बेटे क्राउन प्रिंस सिम्बा की कहानी है, जो वृद्ध मुफसा की जगह प्राइड लैंड्स का राजा बनने जा रहा है।



१९९४ की फिल्म की रीमेक 
जॉन फवरो निर्देशित द लायन किंग, १९९४ की इसी नाम की एनिमेटेड फिल्म की फोटोरीयलिस्टिक कंप्यूटर-एनिमेटेड रीमेक फिल्म है।



हॉलीवुड के बड़े सितारों की आवाज़ें 
इस फिल्म के तमाम एनिमेटेड पशु चरित्रों को डोनाल्ड ग्लोवर (सिम्बा), सेठ रोजन (पुम्बा), चीवेटेल इजिओफोर (स्कार), बिली ऐक्नेर (तिमोर), जॉन ऑलिवर (जाजू), कीगन- माइकल की (कमारी), बेयोंसे नोवेल्स-कार्टर (नला) और जेम्स अर्ल जोंस (मुफसा) ने दी है।



हिंदी में भी द लायन किंग 
द लायन किंग को, हिंदुस्तान में इंग्लिश के अलावा तीन भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाना है।  कबीर बेदी ने कल इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर जारी किया।  इस ट्रेलर में मुफसा के तौर पर कबीर बेदी की आवाज़ है। संभव है कि आने वाले दिनों में इस फिल्म के पशु चरित्रों को कुछ बॉलीवुड स्टार अपनी अपनी आवाज़ें देते सुनाई पड़ें।



२०१९ में डिज्नी की चार फ़िल्में 
यह फिल्म १९ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होनी है।  १९ जुलाई को ही, मूल फिल्म की रिलीज़ को २५ साल हो जाएंगे।  २०१९ में डिज्नी की टॉय स्टोरटी ४, फ्रोजेन २ और कैप्टेन मार्वल फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी।

सुब्रमण्यपुरम का ट्रेलर - क्लिक करें 

No comments: