Thursday, 29 November 2018

लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स में अलिया से हार मान गए शाहरुख़ !


बी-टाउन की तमाम हस्तियाँ लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स 2018 की वार्षिक पर्व रात्रि पर इकट्ठे हुए थे। लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स की मेजबानी करते समय शाहरुख खान ने मंच पर आलिया भट्ट को आमंत्रित किया ।

आलिया भट्ट ने, लक्स गोल्डन रोज अनस्टॉपपेबल ब्यूटी ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता है । शाहरुख ने अलिया भट्ट के अभिनय कौशल का परीक्षण करने के लिए उन्हें एक लंबा संवाद बोलने  के लिए दिया ।

आलिया भट्ट के संवाद बोलने के दौरान शाहरुख़ खान, अलिया भट्ट को लगातार परेशान करते रहे और उनके बोलने में बाधा डालने की कोशिश में लगे रहे ।


लेकिन, अलिया भट्ट, बिना रुके अपना लंबा संवाद बोलते चली गई

आखिर में परेशान और हताश शाहरुख़ ने हार मान ली और अलिया भट्ट को गले लगा लिया ।

ऊपर देखिये इस वीडियो को। 


कल आएगा नोरा फतेही का गाया अरैबिक दिलबर -  क्लिक करें 

No comments: