एक्टर गिरीश कुमार की शॉर्ट फिल्म कोलैटरल डैमेज चौंकाने वाली है।
फोटो जर्नलिस्ट गिरीश कुमार
इस फिल्म में, गिरीश कुमार
ने एक फोटोजर्नलिस्ट समीर सिंह की भूमिका की है। जब वह एक अपना एक काम पूरा कर, वापस मुंबई जा रहा होता है तो एक भागती आ
रही भयभीत लड़की उसकी कार में शरण लेती
है। वह उसकी मदद करना चाहता है तो उसे ऐसे
खौफनाक सच का पता चलता है, जिसकी उसने कभी कल्पना तक नहीं की थी।
माहवारी की कुरीतियों पर
निर्देशक अबान भरुचा देवहंस की लिखी और निर्देशित फिल्म कोलैटरल डैमेज एक
ऐसे गाँव पर केंद्रित हैं, जहां औरतों को माहवारी के दौरान पुरातन
कुरीतियों का सामना करते हुए, गाय भैंसों
के तबेले में रहना पड़ता है। जब वह छोटी
लड़की इसका विरोध करती है तो गाँव वाले उसकी जान के दुश्मन बन जाते हैं।
गिरीश कुमार का असफल करियर
गिरीश कुमार ने, अपने फिल्म करियर की शुरुआत अपने पिता कुमार
एस तौरानी के बैनर टिप्स की फिल्म रमैया वस्तावइया (२०१३) से की थी। फिल्म ठीकठाक गई थी। लेकिन, गिरीश कुमार
कमज़ोर अभिनेता साबित हुए थे। इसके बाद
उनकी दूसरी फिल्म लवशुदा ही रिलीज़ हो सकी।
शॉर्ट फिल्म कोलैटरल डैमेज, गिरीश कुमार
के करियर को लघु फिल्मों की दिशा दे सकती है।
फिल्म में छोटी लड़की की भूमिका सैना आनंद ने की है।
समीक्षकों ने सराहा २.० को -क्लिक करें
No comments:
Post a Comment