Showing posts with label Rohit Shetty. Show all posts
Showing posts with label Rohit Shetty. Show all posts

Friday, 24 April 2020

Suryavanshi को इनश्योरेंस का नुकसान


कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के हिसाब से सुपरहिट माने जाने के बावजूद फ्लॉप यानि घाटे का सौदा हो सकती है हालाँकिइसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। लेकिन यह हकीकत बनने जा रही है। २०२० में प्रदर्शित होने जा रही दो फ़िल्में अभी से नुकसान देने वाली फ़िल्में बन चुकी हैं। दरअसलयह फ़िल्में इनश्योरेंस कवर के अंतर्गत नहीं आती। अमूमन बीमा कंपनियां रिलीज़ हो चुकी फिल्मों कोकिसी कारण से रिलीज़ रुक जाने पर रिस्क कवर का फायदा देती हैं। सूर्यवंशी और '८३ क्रमशः २४ मार्च और १० अप्रैल को रिलीज़ होनी थी। मगरकोरोना वायरस के विस्फोट के कारण हुई तालाबंदी नेइन दोनों फिल्मों को रिलीज़ होने का मौक़ा ही नहीं दिया। अगरयह फ़िल्में एक दिन के लिए भी रिलीज़ हो जाती तो रिस्क कवर में आ जाती। जैसा कि इरफ़ान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के साथ हुआजो १३ मार्च को रिलीज़ हो गई थी । १४ मार्च से सिनेमाघरों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया । इसलिएअब अंग्रेजी मीडियम रिस्क कवर से नुकसान की भरपाई कर पाएगी । सूर्यवंशी और ८३ की श्रेणी मेंअक्षय कुमार की एक अन्य फिल्म लक्ष्मी बम और सलमान खान की फिल्म राधे भी आ सकती है । यह दोनों फ़िल्में २२ मई को प्रदर्शित होने जा रही है । अगरकोरोना वायरस का कहर कमज़ोर नहीं पडा तो इन फिल्मों की रिलीज़ भी टाली जा सकती है । ऐसे में यह दोनों फ़िल्में भी रिस्क कवर में नहीं आयेंगी । वैसे अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की संदीप और पिंकी फरार तथा वरुण धवन और सारा अली खान की कुली नंबर १ घाटे का सबब बन चुकी हैं। इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ की पोस्टपोन कर दी गई है । कुली नंबर १ को १ मई २०२० को प्रदर्शित होना था । यहाँ साफ़ करते चलें कि संभव है कि तमाम बड़ी फिल्मों के निर्माताओं और वितरकों को कुछ फायदा हो जाए । लेकिनइन फिल्मों के प्रदर्शक घाटे में ही रहेंगे । क्योंकिउन्हें बंदी के दौरान अपने स्टाफ को वेतन भत्ते तो देने ही होंगे।

Saturday, 28 March 2020

Rohit Shetty के बचाव में Katrina Kaif



पिछले दिनों जारी रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर में ब्लास्ट सीन में कॉप वर्दी में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह हाथों में बन्दूक थामे चले जा रहे हैं। इनके पीछे सादे कपड़ों में कैटरीना कैफ नज़र आती है। इस ट्रेलर में कैटरीना की आँखे झपकती नज़र आती है। रोहित शेट्टी ने, इसका ज़िक्र करते हुए लिखा कि इस ब्लास्ट शॉट को तीसरे रिटेक के बाद, ओके कर दिया गया। लेकिन, तभी कैटरीना कैफ दौड़ते हुए पास आई और बोली कि एक रिटेक और क्योकि मेरी पलकें झपक रही थी। इस पर मैंने जवाब दिया कि जहाँ अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह हो, वहां तुम पर किसकी नज़र जायेगी! हालाँकि कैटरीना कैफ ने उसी समय माकूल जवाब दे दिया था। लेकिन तब तक रोहित शेट्टी बर्र के छत्ते मे हाथ डाल चुके थे। कैटरीना कैफ के लाखों प्रशंसक रोहित पर टूट पड़े। ट्विटर पर शेम ऑन यू रोहित शेट्टी टॉप पर ट्रेंड करने लगा। वह कैटरीना कैफ के स्टारडम का बखान करने लगे। यहाँ तक कि प्रशंसकों ने रोहित को चुनौती दे डाली कि वह किसी भी मॉल में अपने इन तीनों हीरोज को खडा कर दे और बाहर से कैटरीना कैफ को ले आये। फिर देखो भीड़ इन तीनो छोड़ कर कैसे कैटरीना कैफ की ओर भागती है! तब कैटरीना कैफ को रोहित के बचाव में आगे आना पडा । उन्होंने इन्स्टाग्राम पर जवाब दिया- रोहित शेट्टी ने कहा था कि इस फ्रेम में चार जन हैं और ब्लास्ट हो रहा है। ऐसे में किसका ध्यान जायेगा कि तुम्हारी आँख ब्लिंक कर रही है ।

Friday, 20 March 2020

चौथे कॉप हीरो की तलाश में Rohit Shetty !


आजकल, रोहित शेट्टी का पूरा ध्यान गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म पर लगा हुआ है। लेकिन, उन्होंने अपनी लेखकों की टीम को कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर देने को हरी झंडी भी दे दी है। उन्होंने अपने लेखकों को निर्देश दिया है कि उनकी कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म के लिए चौथे कॉप हीरो की तलाश की जाए। उनका यह कॉप हीरो देश के किसी दूसरे राज्य से पहले तीन कॉप से बिलकुल अलग होगा। रोहित शेट्टी का इरादा अपनी फिल्म के विषय को अखिल भारतीय रूप देना है।

तीसरा कॉप हीरो सूर्यवंशी 
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्मों का पहला कॉप हीरो बाजीराव सिंघम कहलायेगा। इस हीरो का सफ़र, २०११ में प्रदर्शित फिल्म सिंघम से शुरू हुआ था, जो सिंघम रिटर्न्स (२०१४) तक जारी रहा। रोहित शेट्टी की कॉप फिल्मों का दूसरा कॉप हीरो संग्राम ‘सिम्बा’ भालेराव था। फिल्म थी सिम्बा (२०१८) ।  इस फिल्म की बड़ी सफलता के बाद रोहित शेट्टी ने सिम्बा २ या सिंघम ३ नहीं बनाई, बल्कि एक नयी कॉप फिल्म सूर्यवंशी बना दी। यह फिल्म २४ मार्च को रिलीज़ होनी थी। कोरोना वायरस के कारण बंद सिनेमाघर खुलने के बाद रोहित शेट्टी के तीसरे कॉप वीर सूर्यवंशी की ताकत की आज़माइश होगी। लेकिन रोहित शेट्टी सूर्यवंशी की सफलता को लेकर आश्वस्त है।

चौथा कॉप हीरो दक्षिण से ! 
सूर्यवंशी के  निर्माण के दौरान ही, रोहित शेट्टी को अपना कॉप यूनिवर्स बनाने का ख्याल आया। चौथा कॉप हीरो इसी यूनिवर्स का एक हिस्सा होगा। जिस प्रकार से, आज की भारतीय फिल्मों में अखिल भारतीय आकर्षण पैदा किया जा रहा है, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का चौथा पुलिस अधिकारी शायद दक्षिण का हो। इस भूमिका के लिए दक्षिण के किसी बड़े अभिनेता को लेने पर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का रूप अखिल भारतीय हो जाएगा। लेकिन, इसके पहले रोहित को अपने इस कॉप को सोलो हीरो पेश कर, उसकी ताकत परखनी होगी।

२०२१ में पांचवी गोलमाल !
रोहित शेट्टी और अजय देवगन जोड़ी की गोलमाल सीरीज की पहली फिल्म गोलमाल फन अनलिमिटेड २००६ में प्रदशित हुए थी। इस सीरीज की बाद की दो फ़िल्में गोलमाल रिटर्न्स (२००८) और गोलमाल ३ (२०१०) दो सालों के अंतराल से प्रदर्शित हुई थी। इस लिहाज़ से चौथी फिल्म गोलमाल अगेन ७ साल बाद प्रदर्शित हुई। अब इस सीरीज की पांचवी फिल्म को २०२१ में रिलीज़ किये जाने की योजना है।

Saturday, 30 November 2019

फिल्म Suryavanshi की शूटिंग हुई पूरी






Wednesday, 27 November 2019

पहले कौन ? Singham 3 या Golmal 5 ?


२०१७ में, जब दिवाली वीकेंड पर, आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की मौजूदगी में भी अजय देवगन और रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन सफलता के झंडे गाड़ रही थी, उस समय यह सोचा गया था कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में अगली फिल्म  गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म ही होगी। लेकिन, उस समय तक रोहित शेट्टी, करण जौहर के लिए सिम्बा शुरू कर चुके थे।

सिम्बा नहीं थी सिंघम ३ 
२०१८ में, सिम्बा के निर्माण के दौरान ही, रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड के कॉप यूनिवर्स का शोशा छोड़ा था। डीसीपी बाजीराव सिंघम पर दो कॉप फ़िल्में सिंघम और सिंघम रिटर्न्स प्रदर्शित हो कर सफल हो चुकी थी। उस समय यह खबर आई थी कि सिम्बा ही सिंघम ३ है। लेकिन, इसका खंडन तो हुआ ही, फिल्म के नायक भी अजय देवगन नहीं रणवीर सिंह थे। इधर दिलवाले के बाद, रोहित शेट्टी के सिम्बा बनाने से अजय देवगन के नाखुश होने की अफवाहें भी हवा में तैर रही थी।

सनी देओल की सि ३ से टकराव 
तभी खबर आई कि सूर्या के डीसीपी दुराई सिंगम की तीसरी तमिल फिल्म सिंगम ३ सि ३ टाइटल के साथ रिलीज़ हो गई थी। इस फिल्म की सफलता ने फिल्म निर्माता जयंतीलाल गाड़ा को सि ३ के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीदने के लिए प्रेरित किया। गाड़ा का इरादा सि ३ को सनी देओल के साथ बनाने का था।  अजय देवगन के प्रशंसक इसे अजय के सिंघम से सनी के सिंगम के टकराव के तौर पर देख रहे थे।

सिम्बा के बाद सूर्यवंशी 
सिम्बा, २८ दिसंबर २०१८ को प्रदर्शित हुई।  लेकिन, इससे पहले ही, रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ तीसरी कॉप फिल्म सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया। डीसीपी वीर सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का तीसरा किरदार था। यह फिल्म अगले साल २७ मार्च २०२० को रिलीज़ होगी। परन्तु, इससे पहले ही अनुमान लगाए जाने लगे हैं कि रोहित शेट्टी सिंघम ३ बनाएंगे या गोलमाल ५ ?

पहले सिंघम ३ या गोलमाल ५ ?
क्या रोहित शेट्टी सूर्यवंशी के बाद अजय देवगन के साथ सिंघम ३ या गोलमाल ५ बनाएंगे ? ऐसा सोचा जा रहा था कि रोहित शेट्टी सूर्यवंशी के बाद गोलमाल ५ बनाएंगे।  क्योंकि, फिल्म सिम्बा के आँख मारे गीत में डांस करती गोलमाल टीम के सदस्य पांच का संकेत चिन्ह बना रहे थे।  खुद रोहित शेट्टी ने भी कहा था कि अब अगली फिल्म कॉप ड्रामा नहीं। मगर, स्थिति साफ़ हुई तानाजी के ट्रेलर लांच के दौरान। जैसे ही स्टेज पर रोहित शेट्टी की एंट्री हुई, सामने बैठी फिल्म से आवाज़े आने लगी 'सिंघम ३ सिंघम ३'। इस पर रोहित शेट्टी ने हँसते हुए कहा, "हाँ हाँ आएगी सिंघम ३।" 

Tuesday, 18 June 2019

दो महीना पहले दर्शकों के सामने होगी Suryavanshi


जैसे ही, निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने, अपने निर्देशन में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) की रिलीज़ की तारीख़ ईद वीकेंड २०२० से बदल कर २७ मार्च २०२० की, अक्षय कुमार के प्रशंसकों का गुस्सा फूट पड़ा। ट्विटर पर भगोड़ा रोहित शेट्टी ट्रेंड करने लगा।  रोहित शेट्टी को चुनी हुई गालियों से नवाज़ा जाने लगा।

ऐसे समय में आगे आये अक्षय कुमार (Akshay Kumar)।  उन्होंने अपने प्रशंसकों को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) पर नाराज़ न होने के लिए कहा।  उन्होंने इस निर्णय को अपना सोचा समझा निर्णय बताया।

दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म से डरने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। जब जब टकराव हुआ है, सलमान खान ने अक्षय कुमार से मात खाई है।

१९९४ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का दो बार टकराव हुआ।  दोनों ही बार, अक्षय कुमार की फिल्म सुहाग से सलमान खान की फिल्म अंदाज़ अपना अपना तथा अक्षय कुमार की फिल्म हम हैं बेमिसाल से सलमान खान की फिल्म  संगदिल सनम का  टकराव हुआ था तथा दोनों ही बार सलमान खान की फिल्म मुकाबले में  फ्लॉप हुई थी।

इसी प्रकार से, अक्षय कुमार की फिल्म ब्लू और सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना का टकराव हुआ था।  सलमान खान की फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। ऐसा ही कुछ गरम मसाला और क्योंकि के टकराव में भी हुआ। गरम मसाला हिट साबित हुई।

२०२० में भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जानते थे कि उनकी फिल्म सलमान (Salman Khan) की फिल्म पर भारी पड़ेगी।  इसके बावजूद उन्होंने सूर्यवंशी (Suryavanshi) और इंशाअल्लाह (Inshaallah) का क्लैश टाला तो इसलिए कि सूर्यवंशी की शूटिंग ४० प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है। फिल्म की पूरी शूटिंग अगले दो महीनों में ख़त्म हो जाएगी।  इसके बाद,रोहित शेट्टी को दो महीने चाहिए बाकी काम के लिए। इस लिहाज़ से सूर्यवंशी दिसंबर में रिलीज़ हो सकती थी। 

लेकिन, दिसंबर के टकराव को टालने के लिए सूर्यवंशी की रिलीज़ ईद २०२० तक टाली गई थी।  लेकिन, बाद में रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार को ऐसा लगा कि जो फिल्म दिसंबर २०१९ में रिलीज़ हो सकती थी, उसे ईद २०२० तक लटकाने का क्या मतलब।

चूंकि, फिल्म सूर्यवंशी में दम है, इसलिए यह फिल्म अपने एक्शन के बूते पर बाहुबली २ और अवेंजर्स एन्डगेम की तरह बिना हॉलिडे वीकेंड के बीच हिट हो सकती है।

यह अक्षय कुमार के प्रशंसकों के लिए ख़ुशी की बात है कि वह अपने प्रिय  अभिनेता की फिल्म दो महीना पहले देख सकेंगे।  

Akshay Kumar ने क्यों टाला Inshaallah से Suryavanshi का टकराव ?


फिल्म ट्रेड के जानकार भी यह मान रहे थे कि अगर ईद २०२० को अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह का टकराव होता तो सलमान खान पर अक्षय कुमार की फिल्म भारी पड़ती । बेशक, इंशाअल्लाह सलमान खान की हम दिल दे चुके सनम वाले संजय लीला भंसाली की फिल्म थी, लेकिन फिल्म के विषय और जॉनर के लिहाज़ से, ईद वीकेंड पर सूर्यवंशी भारी पड़ती। इस लिहाज़ से तो इंशाअल्लाह के निर्माताओं को टकराव टालने किये अपनी फिल्म की तारीख़ ईद वीकेंड नहीं रखनी चाहिए थी। तब अक्षय कुमार क्यों दौड़ से बाहर हो गए ?

इसे जानने के लिए फिल्म इतिहास के पन्ने पलटने होंगे। एक समय अक्षय कुमार की सोलो हीरो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा नहीं कर पा रही थी। ऐसे समय में संजय लीला भंसाली ने, अक्षय कुमार के साथ सोलो हीरो फिल्म राउडी राठौर का निर्माण किया। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार की दोहरी भूमिका थी। फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके तीन साल बाद, संजय लीला भंसाली के बैनर भंसाली प्रोडक्शंस ने अक्षय कुमार को लेकर गब्बर इज बैक का निर्माण किया। यह फिल्म भी सफल हुई। अक्षय कुमार ऐसा महसूस करते हैं कि उन्हें संजय के कारण दो बड़ी हिट फिल्मे मिल सकी।

राउडी राठौर और गब्बर इज बैक के बाद, संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार के साथ कोई फिल्म नहीं बनाई। अक्षय कुमार भी एक के बाद एक सफल फ़िल्में देते चले गए। लेकिन, अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली के प्रति अपने सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी। यही कारण था कि जब संजय लीला भंसाली पद्मावत के सामने पैड मैन को हटाने के लिए अक्षय कुमार से मिले तो अक्षय ने उनकी बात मान कर पैडमैन का पद्मावत से टकराव टाल दिया।

कुछ इसी तरह से, इंशाअल्लाह और सूर्यवंशी का टकराव टला है। संजय लीला भंसाली ने, अपनी फिल्म की कमज़ोरी भांप कर, अक्षय कुमार से सूर्यवंशी को किसी दूसरी तारीख़ में रिलीज़ करने का अनुरोध किया। अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी को मालूम था कि सूर्यवंशी भारी पैमाने पर बनाई जा रही, ज़बरदस्त एक्शन फिल्म है। सूर्यवंशी किसी भी तारीख़ को रिलीज़ हो ज़बरदस्त कारोबार करेगी ही। फिर इस फिल्म की शूटिंग काफी तेज़ी से हो रही है। चालीस प्रतिशत फिल्म पूरी हो चुकी है। अक्षय कुमार अक्टूबर के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर लेंगे। ऐसे में इस फिल्म को ईद वीकेंड तक टालने का कोई औचित्य नज़र नहीं आ रहा था।
इस प्रकार से सूर्यवंशी को दो महीना पहले यानि २७ मार्च को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया गया।

Thursday, 6 June 2019

Rohit Shetty की फिल्म Suryavanshi में Akshay Kumar के खतनाक स्टंट

 

आजकल, बैंकाक में, निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) के स्टंट दृश्य फिल्माए जा रहे हैं।  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा किये जा रहे इन स्टंट दृश्यों के केवल चित्र देख कर ही दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।  ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ७० एमएम के परदे पर यह दृश्य दर्शकों पर क्या गज़ब ढाने जा रहे हैं। 



रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का निर्देशक-एक्टर कॉम्बिनेशन पहली बार बन रहा है।  लेकिन, यह दोनोंकलर्स पर फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी के भिन्न सीजन में खतरों से खेल और प्रतिभागियों को खेलवा चुके हैं।  इन दोनों को खतरनाक स्टंट का अंदाज़ा है।


चूंकि, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ही खतरों के खिलाड़ी (Khataron ke Khiladi) के पहले सीजन की शुरुआत की थी और अक्षय कुमार इसे जिस ऊंचाई पर ले गए थे, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को इसका अंदाजा पांचवे सीजन से ही हो गया था। इस प्रकार से वह अक्षय कुमार  की  खतनाक स्टंट कर सकने की क्षमता से परिचित हैं। इसीलिए सूर्यवंशी में मोटरसाइकिल और  हेलीकाप्टर के स्टंट इतने खतरनाक बन पाए हैं।  

Monday, 27 May 2019

Rohit Shetty की फिल्मों के विलेन


निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पहली कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) के विलेन की भूमिका के लिए पहले गुलाल एक्टर अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh) का नाम अखबारों की खबर बना। अब निकितन धीर (Nikitan Dheer) का नाम भी सामने आया है।  सूर्यवंशी मे निकितन धीर का नाम, अभिमन्यु सिंह की जगह है या वह फिल्म में दूसरे विलेन के अवतार हैं ? यह भी हो सकता है कि सूर्यवंशी में एक नहीं दो विलेन हों - निकितन धीर और अभिमन्यु सिंह।



दरअसल, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की एक्शन फिल्मों में विलेन का रोल ख़ास होता है।  नायक चाहे अजय देवगन (Ajay Devgan) हों या शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), विलेन उभर कर आता है।  दर्शकों को इन दोनों का स्क्रीन नाम जितना याद नहीं होता, उससे कहानी ज़्यादा विलेन का नाम जुबां पर रहता है।  इसीलिए तो सूर्यवंशी का विलेन बनने पर निकितन धीर (Nikitan Dheer) अपनी ख़ुशी भी प्रकट करते हैं।



रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ पिछली कॉप फिल्म सिम्बा (Simmba) को ही लीजिये।  दर्शकों की जुबान पर सोनू सूद (Sonu Sood) के विलेन दूर्वा यशवंत रानाडे  नाम आज भी चढ़ा हुआ है। तभी सोनू सूद, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnia : The Queen of Jhansi) को बीच रास्ते छोड़ कर सिम्बा के दूर्वा बन गए।



इस फिल्म से पहले, दीवाली २०१७ में अजय देवगन (Ajay Devgan) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के गोलमाल कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन (Golmaal Again) रिलीज़ हुई थी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में दो विलेन वासु रेड्डी और निखिल थे । मगर, प्रकाश राज (Prakash Raj) के अभिनय का जलवा देखिये कि चॉकलेटी हीरो नील नितिन मुकेश (Neel Nitin Mukesh) का निखिल दब सा गया। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ही फिल्म सिंघम (Singham) में प्रकाश राज (Prakash Raj) का जयकांत शिर्के आज भी यादगार है। यह दोनों ही फ़िल्में, अजय देवगन की बड़ी हिट फिल्मों में से हैं।



सिंघम में, जहाँ प्रकाश राज (Prakash Raj) का जयकांत शिर्के था, वहीँ इसके सीक्वल सिंघम रिटर्न्स (Singham Returns) में अमोल गुप्ते (Amol Gupte) ने बाबाजी को खल तेवर दिए थे।  अमोल गुप्ते को दर्शक निर्देशक के तौर पर जानते हैं। लेकिन, वह अच्छे एक्टर भी है। इसका प्रदर्शन वह सिंघम रिटर्न्स से पहले कमीने में कर चुके थे।


चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) के बाद, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने दूसरी फिल्म दिलवाले (Dilwaale) भी शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के साथ बनाई थी। यह एक्शन फिल्म, शाहरुख़ खान और काजोल (Kajol) की जोड़ी के  बावजूद असफल हुई।  क्योंकि इसके विलेन कमज़ोर थे। कबीर बेदी (Kabir Bedi) का अपना व्यक्तित्व है। मगर फिल्म में वह खालिस विलेन नहीं बने थे। उन्हें परदे पर मार देना वाले किंग की भूमिका बोमन ईरानी (Boman Irani) ने की थी। बोमन ओवर एक्टिंग कर कॉमेडी कर ले जाते हैं। लेकिन कमज़ोर आवाज़ के कारण वह कमज़ोर विलेन साबित होते थे । 

Wednesday, 8 May 2019

आतंकवादियों का शिकार करेगा Akshay Kumar का सूर्यवंशी (Suryavanshi)


रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) का फर्स्ट लुक जारी हुआ है।  इस लुक में, अक्षय कुमार सादी पोशाक में अपने साथियों के साथ दिखाए गए हैं।

फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के चीफ की भूमिका में है। अक्षय कुमार की भूमिका की खासियत यह है कि वह एक ऐसे अफसर बने हैं, जो आतंकवादियों को पनपने या वारदात करने से पहले ही ख़त्म कर देने पर विश्वास करता है।

इस लुक को जारी करते हुए रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कहते भी हैं, "वर्दी नहीं...पुलिस निशान वाली कार नहीं....एंटी टेररिज्म स्क्वाड- द घोस्ट डिपार्टमेंट ऑफ़ आवर पोल्स...सूर्यवंशी।"


ज़ाहिर है कि ऎसी कहानी वाली फिल्म में जहाँ एक्शन होंगे, वही थ्रिल भी ज़बरदस्त होगा। ऎसी फिल्म की सफलता भी सुनिश्चित सी होती है। उस पर अक्षय कुमार की फिल्म !

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पुलिस फ़िल्में हमेशा से सफल होती रही हैं। उनकी पांच पुलिस भूमिका वाली फ़िल्में मैं अनाड़ी तू खिलाडी, मोहरा, खाकी, खिलाडी ७८६ और राउडी राठौर बड़ी हिट फ़िल्में साबित हुई थी।

अक्षय कुमार पिछली बार, २०१७ में तापसी पन्नू की फिल्म नाम शबाना में अंडरकवर एजेंट की संक्षिप्त भूमिका में नज़र आये थे।


केसरी के बाद, अक्षय कुमार की तीन फ़िल्में मिशन मंगल, हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ इस साल रिलीज़ होनी हैं। वह हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम की शूटिग भी कर रहे हैं। लक्ष्मी बम और सूर्यवंशी २०२० में रिलीज़ होंगी।


नवोदय टाइम्स ०८ मई २०१९ - क्लिक करें 

Monday, 22 April 2019

सूर्यवंशी Akshay Kumar के साथ Katrina Kaif




लम्बे समय से अनुमान लगाए जा रहे थे कि निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अक्षय कुमार (Akshay Kuma) की लीड के साथ पहली फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) की नायिका कौन होगी !

अक्षय और रोहित की सूर्यवंशी !
पिछले साल रिलीज़ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सिम्बा (Simmba) से ही यह साफ हो चुका था कि रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स से अक्षय कुमार (Akshay Kumaको भी जोड़ने जा रहे हैं। सिम्बा के क्लाइमेक्स में अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ अक्षय कुमार का सूर्यवंशी भी नज़र आया था। इसके बाद, यह तय होना बाकी रह गया था कि अक्षय कुमार का साथ कौन अभिनेत्री देगी।

टलता रहा था फैसला
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम तो कई बार उछाला गया, लेकिन हर बार सलमान खान (Salman Khan) की किसी न किसी फिल्म के कारण यह फैसला टलता चला गया।  अब सब कुछ साफ़ हो चुका है।

अक्षय की पत्नी कैटरीना
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉप ड्रामा एक्शन फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) में अक्षय कुमार (Akshay Kumaकी मिसेज सूर्यवंशी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ही होंगी। जी हाँ, कैटरीना कैफ फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका करेंगी। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में उनका किरदारअक्षय कुमार के साथ भ्रष्टाचार से मोर्चा लेंगा 


क्या महिला कॉप होगी कैटरीना ?
ऐसा प्रतीत होता है कि Katrina Kaif भी फिल्म में कॉप की भूमिका में होंगी। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) तो काफी पहले से महिला कॉप पर फिल्म बनाने की तरफ इशारा कर चुके हैं। सूर्यवंशी (Suryavanshi) में खुद के शामिल होने का ऐलान कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये किया।

रोहित शेट्टी के साथ पहली बार
फिल्म सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की पहली फिल्म होगी। अक्षय कुमार (Akshay Kumaऔर कैटरीना कैफ नौ साल बाद एक साथ आ रहे हैं। इन दोनों की पिछली फिल्म दे दना दन (De Danaa Dan) थी। इस जोड़ी ने हम को दीवाना कर गए (Hum Ko Deewana Kar Gaye), वेलकम (Welcome), नमस्ते लन्दन (Namastey London) और सिंह इज किंग (Singh Is King) जैसी सुपरडुपर हिट फ़िल्में दी है।

कैटरीना कैफ की भारत
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म भारत (Bharat) ईद वीकेंड पर ५ जून को रिलीज़ होने वाली है। एक था टाइगर सीरीज (Ek Tha Tiger series) की तीसरी फिल्म में भी कैटरीना कैफ को सलमान खान का जोड़ीदार बनाए जाने का ऐलान किया जा चुका है। 

A ction packed drama film Chase-No mercy to crime- क्लिक करें 

Sunday, 31 March 2019

बॉक्स ऑफिस पर चौकोणीय होगा मुक़ाबला ?


फिलहाल अंदाजा ही लगाया जा सकता है।

कभी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों के लिए सुरक्षित ईद वीकेंड अब सलमान खान के लिए उतना सुरक्षित नहीं रहा। कम से कम, ईद २०२० वीकेंड में, बॉक्स ऑफिस पर चौकोणीय मुकाबला होता नज़र आ रहा है।

सबसे पहले, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी कॉप फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) को ईद २०२० में रिलीज़ करने का ऐलान किया। इसके कुछ दिनों बाद, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म इंशाल्लाह (Inshaallah) मैदान में उतर आई।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच नज़र आ रहा सीधा मुकाबला अब चौकोणीय होता लग रहा है। खबर है कि वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia David) की डेविड धवन (David Dhawan) निर्देशित और १९९५ की हिट फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म भी इसी तारीख़ को रिलीज़ होगी।


इस प्रकार से, ईद २०२० को चौकोणीय संघर्ष तय हो गया, क्योंकि दक्षिण से एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की रामचरण (Ramcharan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) अभिनीत फिल्म आर आर आर की रिलीज़ भी ईद वीकेंड के लिए तय हो चुकी थी।

दिलचस्प तथ्य यह है कि इन चार फिल्मों में से दो फिल्मों की नायिका अलिया भट्ट (Alia Bhatt) है। वह इंशाल्लाह में सलमान खान (Salman Khan) और एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर में रामचरण (Ramcharan) की नायिका हैं। 

भारतीय सिनेमाघरों में कुल पर्दों की संख्या को देखते हुए ऐसा लगता नहीं कि चार बड़ी फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होंगी। लेकिन ऐसा हुआ तो यह चौकोणीय मुकाबला दिलचस्प तो होगा ही।


राजामौली की ट्रिपल आर में तीन बॉलीवुड एक्टर !- क्लिक करें 

Thursday, 28 March 2019

टाइगर बनी फ्रैंचाइज़ी, सलमान के साथ कैटरीना !



सूर्यवंशी कश्मकश में है।  अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) चाहते हैं कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सूर्यवंशी में उनके साथ एक बार फिर जोड़ी बनाए। मगर, निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पसंद  कोई दूसरी अभिनेत्री है।

खबर यह है कि इससे इस एक्टर-निर्देशक जोडी के बीच तनाव है । वास्तविकता क्या है, इसका खुलासा तो खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) या रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ही कर सकते हैं । फिल्म में कैटरीना कैफ है कोई दूसरी अभिनेत्री, कुछ साफ़ नहीं । लेकिन इतना तय है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत को ईद वीकेंड में रिलीज़ करें के लिए जुटी हुई है ।


खबर यह भी है कि कैटरीना कैफ ने, पहले भारत के लिए सूर्यवंशी को न कर दी थी । अब वह इसे भुला कर टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म की तैयारी में जुट रही हैं ।

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म एक था टाइगर (२०१२) को बड़ी सफलता मिली थी । एक था टाइगर के कबीर खान (Kabir Khan) से, टाइगर जिंदा है के निर्देशन की कमान अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) को थमा दी गई । टाइगर जिंदा है भी बड़ी सफल हुई। 

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) इस सफलता से बेहद खुश है । वह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ मेरे ब्रदर की दुल्हन कर चुके हैं ।


अब जबकि, टाइगर को फ्रैंचाइज़ी में बदल कर, इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म बनाने की सोची गई तो सलमान खान (Salman Khan) और अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar), दोनों के ही जेहन में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ही हैं ।

आखिरी समय में, भारत की स्टार कास्ट में शामिल हो कर, कैटरीना कैफ ने सलमान खान और अली अब्बास ज़फर, दोनों के ही दिलों में इज्ज़त बना ली है । इसलिए, ज़ल्द ही कैटरीना कैफ टाइगर फ्रैंचाइज़ी की नायिका बन कर टाइगर जिंदा है २ में नज़र आ सकती है । 

Thursday, 7 February 2019

Rohit Shetty signs Farah Khan to direct his production Action Comedy


After the massive success of Golmaal Again and Simmba, Rohit Shetty Picturez is all set to give the audience a new surprise.

Rohit Shetty has signed Farah Khan to direct a film under his production house Rohit Shetty Picturez.

"Sometimes the Universe just conspires to give you what you didn’t even imagine…Together with Rohit, Who I genuinely love as a brother and whose work ethic I respect and share, I can only promise a ‘Mother of all Entertainers’! Cant wait to say “Roll Camera” for this one!!" Says Farah.

“It’s a privilege for My Production Company to have Farah on board to Direct a film for us as she is extremely talented and hard working. It will definitely be a wonderful association. I can’t wait to start work with this extremely talented powerhouse. Looking forward” shares Rohit.

It will be exciting to see these two creative minds come together to create a larger than life spectacle.

After giving a decade of hits as a Director, Rohit has proved himself to be a successful producer after doing films like Golmaal again and Simmba under his Production house, Rohit Shetty Picturez. In addition to Hindi films, Rohit Shetty Picturez has definitive roll plans to address the digital content consuming audience with original web series and cater to Rohit’s younger fans with animated content like Little Singham on Discovery kids. Rohit surely knows how to win hearts! 


The film is presented by Reliance Entertainment and produced by Rohit Shetty Picturez.  



कंगना रानौत ने देखी बच्चों के साथ मणिकर्णिका - क्लिक करें