फिल्म मैंने प्यार किया (१९८९) में सलमान खान को करोड़ों युवा धड़कनों का प्रेम बनाने के पीछे उस जादुई आवाज़ का भी असर था, जो राम लक्षमण की बनाई धुनों पर आजा शाम होने आई, कबूतर जा जा, मेरे रंग में रंगने वाली, दिल दीवाना और मैंने प्यार किया जैसे रोमांटिक गीतों को गा रही थी. यह आवाज़ कभी कमल हासन की आवाज़ भी हुआ करती थी. यह आवाज़ थी दक्षिण के गायक एसपी बालासुब्रह्मन्यम (एसपीएस) की. लेकिन, बॉलीवुड ने बलासुब्रह्मन्यम की आवाज़ का बहुत उपयोग नहीं किया. यहाँ तक कि सलमान खान ने भी स्टारडम पाने के बाद, उनकी आवाज़ की उपेक्षा की. कुमार शानू के आने के बाद तो उनके लिए हिंदी फिल्मों में कोई गीत ही नहीं बचा था. एसपी ने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की फिल्म कभी न कभी के गीत गाने के बाद हिंदी फिल्मों से किनारा कर लिया. हालाँकि, दक्षिण की फिल्मों के गीत, वह आज भी गा रहे हैं. आज एसपी बलासुब्रह्मन्यम का ज़िक्र इस लिए कि उनमे कोरोना के हलके लक्षण पाए जाने के बाद, हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने खुद बताया कि वह दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी पा जायेंगे.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label गर्मागर्. Show all posts
Showing posts with label गर्मागर्. Show all posts
Wednesday, 5 August 2020
सलमान खान की आवाज़ एसपीएस को कोरोना !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 27 November 2018
राजकुमार संतोषी के फ़तेह सिंह बनेगे सनी देओल !
घायल, दामिनी और घातक जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने
वाली राजकुमार संतोषी और सनी देओल के संबंधों में उस समय खटास पैदा हो गई थी,
जब राजकुमार संतोषी ने भगत ससिंह के बलिदान पर अजय देवगन के साथ फिल्म द
लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह (२००२) बना कर, सनी देओल और
बॉबी देओल की भगत सिंह फिल्म २३ मार्च १९३१ - शहीद के खिलाफ ला खडी की थी। अब यह
बात दीगर है कि दोनों ही फ़िल्में सफल नहीं हुई।
भगत सिंह ने पैदा की दरार
लेकिन, इस टकराव ने देओल-संतोषी जोड़ी के बीच
दूरियां पैदा कर दी थी। लेकिन, अब लगातार
फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद, सनी देओल को एक अच्छी एक्शन फिल्म की ज़रुरत
महसूस हो रही है। राजकुमार संतोषी को भी समझ में आ गया है कि उनकी और सनी देओल की
एक्शन जोड़ी बेमिसाल है।
२२ साल बाद
इसलिए, घातक की रिलीज़ के २२ साल बाद,
यह दोनों सब कुछ भूल कर साथ आ रहे हैं। राजकुमार संतोषी की फिल्म फ़तेह
सिंह में सनी देओल केंद्रीय भूमिका करेंगे।
पहले थे अजय देवगन
कुछ समय पहले यह अफवाह थी कि राजकुमार संतोषी के फ़तेह सिंह अजय देवगन
बनेंगे। लेकिन, अब चूंकि सनी देओल और राजकुमार संतोषी के
सम्बन्ध तनावपूर्ण नहीं रहे, सनी देओल को
फ़तेह सिंह बना दिया गया है।
फ्लॉप प्रोडूसर की फिल्म
लेकिन, इस फिल्म को एक फ्लॉप प्रोडूसर साजिद कुरैशी
बना रहे हैं। साजिद ने,
सनी देओल के कजिन अभय देओल के साथ नानू की जानू और गोविंदा के साथ कॉमेडी
फिल्म फ्राईडे का निर्माण किया था । यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं
हो पाई थी।
साजिद की असफलता,
अजय का इंकार
साजिद कुरैशी की फिल्मों की असफलता देख कर ही,
अजय देवगन ने फ़तेह सिंह बनने से इंकार कर दिया था। क्या घायल,
दामिनी और घातक जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाली राजकुमार संतोषी और सनी
देओल की जोड़ी साजिद कुरैशी को एक अदद हिट फिल्म दे सकेगी ?
क्या फिल्म के लिए गायब हो गई कोमोलिका ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Rajkumar Santoshi,
Sunny Deol,
खबर है,
गर्मागर्
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 19 November 2018
अब पंजाबी बोलेगा सिंघम
अजय देवगन फ़िल्म्ज़, भूषण कुमार की टी-सीरीज और पैनोरमा
स्टूडियोज ने सिंघम को पंजाबी बुलवाने का फैसला कर लिया है। यह पंजाबी बोलता सिंघम,
अजय देवगन की सिंघम और सिंघम रिटर्न्स जैसी फिल्मों वाला सिंघम ही होगा।
पंजाब का सिंघम
इस पंजाबी सिंघम के तौर पर, पंजाबी
फिल्मों के बहुमुखी प्रतिभा वाले एक्टर परमिश वर्मा को लिया गया है। फिल्म में
उनका साथ सोनम बाजवा और करतार चीमा देंगे। इस फिल्म का निर्देशन नवनियत सिंह कर रहे हैं। नवनियत ने, धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल अभिनीत कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का निर्देशन किया था।
जड़ों की तरफ लौटते देवगन
इस पंजाबी फिल्म के लिए अजय देवगन और भूषण कुमार के साथ कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, मुनीश साहनी और संजीव जोशी का जमावड़ा लगा है। यहाँ बताते चलें कि अजय देवगन खुद पंजाबी हैं और उन्होंने ही सिंघम की
भूमिका की थी, इसलिए, सिंघम को
पंजाबी में बनाना, अजय देवगन के लिए जड़ों की तरफ लौटने जैसा
होगा।
बड़े बजट की पंजाबी फिल्म बनाने वाले भूषण
भूषण कुमार का टी-सीरीज ऐसा पहला
स्टुडिओ है, जिसने भरी बजट के साथ पंजाबी फिल्मों का
निर्माण करने में कोई गुरेज़ नहीं किया है। २००२ में रिलीज़ फिल्म जी आवा नू पहली
बड़े बजट की पंजाबी फिल्म थी। यह एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।
एक बार फिर पंजाबी फिल्म
पंजाबी सिंघम के साथ स्टूडियो फिर एक बार पंजाबी फिल्म उद्योग में जोरशोर
के साथ प्रवेश करने जा रहा है। भूषण कुमार कहते हैं, "अजय देवगन
की फिल्म सिंघम हिंदी बाजार की आश्चर्यजनक सफलता पाने वाली फिल्म है। अब हम इसका
पंजाबी रीमेक बनाने जा रहे हैं तो उम्मीद है कि पूरी दुनिया में फैले पंजाबी दर्शक
इस फिल्म को पसंद करेंगे।"
पैनोरमा का पंजाबी डेब्यू
पैनोरमा स्टूडियोज का. पंजाबी सिंघम से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू
होने जा रहा है। इस स्टूडियो ने हिंदी में
रेड, दृश्यम, स्पेशल २६
और प्यार का पंचनामा जैसी फ़िल्में बनाई हैं। इस फिल्म की शूटिंग १६ नवंबर से तेज़ी
से शुरू हो चुकी है। फिल्म को अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ किया जाएगा।
अक्षय कुमार की नायिकाएँ कपूर सिस्टर्स - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
खबर है,
गर्मागर्,
पंजाबी फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 18 November 2018
सिम्बा में सिंघम
सिंघम (२०११) और सिंघम रिटर्न्स (२०१४) के बाद, अजय देवगन की इमेज सख्त मिज़ाज़ पुलिस अफसर बाजीराव सिंघम की बन गई थी। खबर आई थी कि अजय देवगन के साथ सिंघम ३ भी बनेगी, लेकिन बात कुछ आगे तक नहीं गई।
दिलवाले और गोलमाल अगेन के बाद सिम्बा
सिंघम सीरीज की फिल्मों के निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बीच शाहरुख़ खान के साथ रोमांटिक एक्शन फिल्म दिलवाल (२०१५) और हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन बना डाली। आजकल, रोहित अपनी रणवीर सिंह के साथ एक और कॉप फिल्म सिम्बा पूरी करने में जुटे हुए हैं, जो २८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।
सिम्बा में सिंघम भी
इस फिल्म में, ए सी पी संग्राम भालेराव की भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं। परन्तु, इस फिल्म में बाजीराव सिंघम भी होगा। सिम्बा में बाजीराव सिंघम की भूमिका अजय देवगन करेंगे। यह उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा। शायद, अजय देवगन का बाजीराव सिंघम रणवीर सिंह का साथी होगा, जो उसे ईमानदारी से काम करने की सीख देता रहता है।
तेलुगु टेम्पर की रीमेक सिम्बा
यहाँ, एक बार फिर याद दिलाते चलें कि सिम्बा तेलुगु फिल्म टेम्पर की रीमेक फिल्म है। तेलुगु टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने जो भूमिका की थी, उसी भूमिका को सिम्बा में रणवीर सिंह कर रहे हैं।
सारा की एक महीने में दो फ़िल्में
इस फिल्म में रणवीर सिंह की नायिका की भूमिका सारा अली खान कर रही हैं। सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ १४ दिनों पहले रिलीज़ हो चुकी होगी। इसका मतलब यह हुआ कि सारा अली खान अब बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री बन जाएंगी, जिनकी एक महीने एक अंदर दो फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हो।
निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाये सोनू सूद, आशुतोष राणा, अरशद वारसी और सिद्धार्थ जाधव कर रहे हैं।
बड़ा बजट बड़े सितारे बड़ी फ्लॉप फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Ajay Devgan,
Ranveer Singh,
Rohit Shetty,
Sara Ali Khan,
खबर है,
गर्मागर्
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सिम्बा में सिंघम
सिंघम (२०११) और सिंघम रिटर्न्स (२०१४) के बाद, अजय देवगन की इमेज सख्त मिज़ाज़ पुलिस अफसर बाजीराव सिंघम की बन गई थी। खबर आई थी कि अजय देवगन के साथ सिंघम ३ भी बनेगी, लेकिन बात कुछ आगे तक नहीं गई।
दिलवाले और गोलमाल अगेन के बाद सिम्बा
सिंघम सीरीज की फिल्मों के निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बीच शाहरुख़ खान के साथ रोमांटिक एक्शन फिल्म दिलवाल (२०१५) और हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन बना डाली। आजकल, रोहित अपनी रणवीर सिंह के साथ एक और कॉप फिल्म सिम्बा पूरी करने में जुटे हुए हैं, जो २८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।
सिम्बा में सिंघम भी
इस फिल्म में, ए सी पी संग्राम भालेराव की भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं। परन्तु, इस फिल्म में बाजीराव सिंघम भी होगा। सिम्बा में बाजीराव सिंघम की भूमिका अजय देवगन करेंगे। यह उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा। शायद, अजय देवगन का बाजीराव सिंघम रणवीर सिंह का साथी होगा, जो उसे ईमानदारी से काम करने की सीख देता रहता है।
तेलुगु टेम्पर की रीमेक सिम्बा
यहाँ, एक बार फिर याद दिलाते चलें कि सिम्बा तेलुगु फिल्म टेम्पर की रीमेक फिल्म है। तेलुगु टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने जो भूमिका की थी, उसी भूमिका को सिम्बा में रणवीर सिंह कर रहे हैं।
सारा की एक महीने में दो फ़िल्में
इस फिल्म में रणवीर सिंह की नायिका की भूमिका सारा अली खान कर रही हैं। सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ १४ दिनों पहले रिलीज़ हो चुकी होगी। इसका मतलब यह हुआ कि सारा अली खान अब बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री बन जाएंगी, जिनकी एक महीने एक अंदर दो फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हो।
निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाये सोनू सूद, आशुतोष राणा, अरशद वारसी और सिद्धार्थ जाधव कर रहे हैं।
Labels:
Ajay Devgan,
Ranveer Singh,
Rohit Shetty,
Sara Ali Khan,
खबर है,
गर्मागर्
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)