चौंतीस साल पहले अभिनेता धर्मेंद्र ने विजेयता फिल्म्स की स्थापना कर अपने बेटे सनी देओल को हीरो बनाने के लिए फिल्म बेताब का निर्माण किया था। आज धर्मेंद्र फिर अपने बैनर विजेयता फिल्म्स के अंतर्गत अपने पोते के लिए निर्माता की भूमिका में थे। इसके साथ ही देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी यानि अभिनेता सनी देओल के
बड़े बेटे करण देओल भी हीरो बन गए। आज करण ने पहली बार रोमांटिक फिल्म पल
पल दिल के पास के लिए कैमरा फेस किया। करण की फिल्म का शीर्षक, धर्मेंद्र की १९७३ में रिलीज़ फिल्म ब्लैकमेल के धर्मेंद्र और राखी पर फिल्माए गए गीत 'पल पल दे के पास तुम रहती हो' से प्रेरित है। इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे
हैं। सनी देओल अब तक दो फिल्मों दिल्लगी (१९९९) और घायल वन्स अगेन (२०१६) का निर्देशन कर चुके हैं। पल पल दिल के पास उनकी तीसरी फिल्म होगी। पहले यह खबरें यह आ रही थी कि यशराज बैनर करण देओल को लांच करना चाहता है। लेकिन, सनी देओल को इस बैनर पर पूरा भरोसा नहीं था। यश चोपड़ा, फिल्म आदमी और इंसान
में धर्मेन्द्र और फिल्म डर में सनी देओल को गच्चा दे चुके थे। यश चोपड़ा ने
अपनी फिल्मों के विलेन फ़िरोज़ खान और शाहरुख़ खान को हीरो (धर्मेन्द्र और सनी देओल)
पर तरजीह दी थी। इसलिए खुद सनी देओल चाहते थे कि वह अपने बेटे की लौन्चिंग फिल्म खुद
बनाए। पल पल दिल के पास का प्रोडक्शन धर्मेन्द्र के बैनर विजयेता फिल्म्स के साथ
जी स्टूडियो कर रहा है। कोई १७ साल पहले जी सिनेमा ने सनी देओल की फिल्म ग़दर एक
प्रेम कथा का निर्माण किया था। यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास की बड़ी हिट फिल्म
साबित हुई थी। शायद सनी देओल इस प्रकार अपने बेटे को एक बड़ी हिट फिल्म से शुरुआत का मौका देना चाह रहे होंगे। बेटे को डायरेक्ट कर इमोशनल हो गए सनी देओल ने अपने बेटे के साथ तस्वीर खिंचा कर सोशल साइट्स पर डाली, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। करण को बधाई का तांता लग गया।रितेश देशमुख ने करण को
शुभकामनाये भेजी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 23 May 2017
सनी देओल ने लांच किया बेटे को !
Labels:
Karan Deol,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment