रील लाइफ पैडमैन के साथ रियल लाइफ पैडमैन। उस समय इस दृश्य के साक्षी बने निर्देशक आर बाल्की की फिल्म पैडमैन के सेट पर मौजूद लोग, जब अक्षय कुमार की फिल्म पेडमैन के सेट पर रियल लाइफ पैडमैन अरुणाचलम मुरुगानान्थम अपने परिवार के साथ पहुंचे। कोयम्बटूर तमिलनाडु के मुरुगुनान्थम ने लो-कॉस्ट सेनेटरी पैड मशीन की ईजाद की थी। इसके लिए २०१४ में टाइम मैगज़ीन ने उन्हें दुनिया के सौ सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था। भारत सरकार द्वारा उन्हें २०१६ में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। इस हस्ती पर ही फिल्मकार आर बाल्की फिल्म पैडमैन का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार पैडमैन की केंद्रीय भूमिका में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका सोनम कपूर हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 13 May 2017
पैडमैन के साथ पैडमैन !
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment