Saturday, 6 May 2017

क्या बनेगी बाहुबली ३ ?

बाहुबली द कांक्लुजन पूरी दुनिया में धूम मचाये हुए है।  हिंदुस्तान की यह इकलौती फिल्म बन गई है, जिसने मात्र छह दिनों में ७८० करोड़ का ग्रॉस किया है।  ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि बाहुबली २ बॉक्स ऑफिस पर  एक हजार करोड़ का ग्रॉस कर ले जाएगी। इस प्रकार से वर्ल्डवाइड ग्रॉस के मामले में फिल्म ने दंगल (७४४ करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।  अब यह पीके (७९० करोड़) से ही पीछे है। (खबर यह भी है कि बाहुबली २ का गुरुवार का फाइनल कलेक्शन शामिल करने पर फिल्म ने ७९२ करोड़ का ग्रॉस कर लिया है।  यानि पीके पीछे।  इस फिल्म का डब हिंदी संस्करण छः दिनों में २२१ करोड़ का ग्रॉस कर टॉप १० ग्रॉसर की लिस्ट में सलमान खान की दिवाली में रिलीज़ फिल्म प्रेम रतन धन पायो से ऊपर ९ वी पोजीशन में आ चुका है।  यह फिल्म गुरुवार को शाहरुख़ खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस (२२७ करोड़) और  सलमान खान की फिल्म किक (२३२ करोड़) के तथा शुक्रवार को हृथिक रोशन की फिल्म कृष ३ (२४४.९२ करोड़) और धूम ३ (२८४ करोड़) के ग्रॉस को पीछे छोड़ देगी।  इस समय जैसा बाहुबली २ का क्रेज बना हुआ है, ट्रेड यह उम्मीद कर रहा है कि केवल दस दिनों में  यह फिल्म सबसे तेज़ी से कलेक्शन करते हुए ३०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।  इस प्रकार से बाहुबली २ सलमान खान की फिल्म सुल्तान (३०१.५० करोड़) और बजरंगी भाईजान (३२१ करोड़) तथा आमिर खान की फिल्म पीके (३४०.८० करोड़) और दंगल (३८७.३८ करोड़) के ग्रॉस को जल्द ही काफी पीछे छोड़ देगी।  ख़ास बात यह है कि इस हफ्ते (शुक्रवार ५ मई) बाहुबली २ को कोई भी हिंदी फिल्म चुनौती नहीं दे रही।  इसका मतलब यह है कि पूरा बॉक्स ऑफिस बाहुबली २ के लिए खुला हुआ है।  विदेशों में भी बाहुबली २ का डंका बजा हुआ है।  यह फिल्म अब तक १५० करोड़ का ग्रॉस कर चुकी है।  केवल उत्तरी अमेरिका में ही फिल्म ने ७९ करोड़ से अधिक का ग्रॉस किया है।  इस प्रकार से बाहुबली २ ने दंगल के लाइफ टाइम ग्रॉस को पीछे धकेल दिया है। पिछले बुद्धवार फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट लंदन में फिल्म की सोल्ड आउट  स्क्रीनिंग में मौजूद थे।  फिल्म देखने के बाद दर्शकों को लगा कि इस फ्रैंचाइज़ी का तीसरा हिस्सा भी बनाया जायेगा।  यह अनुमान एन्ड क्रेडिट के दौरान के वॉयस ओवर के देख कर लगाया गया था।  हालाँकि, वैरायटी के  पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने इसे  प्रशंसकों के लिए मज़ेदार चीज़ बताया था।  इसके साथ ही  राजामौली ने बाहुबली ३ के बनने की ओर इशारा भी कर दिया था।  बाहुबली फ्रैंचाइज़ी की कहानियां राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है।  विजयेंद्र प्रसाद की कहानी पर ही सलमान खान की सुपर हिट फिल्म बजरंगी भाईजान बनाई गई थी।  राजामौली ने बातों ही बातों में कहा, "कौन जाने मेरे पिता पहले की तरह कोई सम्मोहक कहानी ले कर आ जाये तब मैं खुद को कैसे रोक पाऊंगा। तब हम ज़रूर बनाएंगे।" जहाँ तक बाहुबली २ की विजय रथ यात्रा का सवाल है, फिल्म के निर्माता ताइवान और कोरिया पर निगाहें रख रहे है।  उनका अगला लक्ष्य चीन का बाजार पकड़ना है। आमिर खान की फिल्म पीके ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर किसी हिंदी  फिल्म का सबसे ज़्यादा १२२ करोड़ का ग्रॉस किया था।यहाँ एक  ख़ास बात यह कि राजामौली बड़े परदे के लिए महाभारत बनाना चाहते हैं।  लेकिन, राजामौली की महाभारत अभी नहीं १० साल बाद बनेगी।

No comments: