Wednesday, 24 May 2017

वॉर मशीन के प्रमोशन और प्रीमियर पर ब्रैड पिट

आज (२४ मई को) हॉलीवुड अभियंता ब्रैड पिट अपनी फिल्म वॉर मशीन के प्रमोशन के लिए मुंबई में थे।  बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे उनके स्वागत में पालक पांवड़े बिछाए हुए थे।  इस प्रचार के दौरान शाहरुख़ खान उनके साथ बने रहे।  वॉर मशीन, लेखक माइकल हेस्टिंग्स की नोटिफिकेशन बुक द ऑपरेटर्स का फिल्म रूपांतरण है।  इस फिल्म को, एनिमल किंगडम फिल्म के लेखक निर्देशक डेविड मिचोड ने निर्देशित किया है।  फिल्म में ब्रैड पिट एक अमेरिकन जनरल ग्लेन मैक्महोन का  किरदार कर रहे हैं, जो युद्ध के मैदान में अपनी  रॉक स्टार युद्ध-शैली के कारण मशहूर है।  उसका पतन उस समय शुरू होता है, जब एक पत्रकार उसकी बखिया उधेड़ने लगता है।  इस फिल्म के निर्माण में ६० मिलियन डॉलर खर्च हुए है।  यह फिल्म थिएटरों में रिलीज़ नहीं हो रही है।  इस फिल्म को २६ मई से नेटफ्लिक्स पर दिखाया जायेगा।  आज रात इस फिल्म के प्रीमियर में ब्रैड पिट ने भी हिस्सा लिया।  

No comments: