ध्रुव बाली को अपनी फिल्मों, टीवी सीरीज और वेब सीरीज के कारण अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। खास तौर पर क्रिमिनल्स माइंडस जैसी टीवी सीरीज और डिसेप्शन जैसी वेब सीरीज ने ध्रुव को दुनिया में पहचाना जाता है। वह किंगफ़िशर और सैमसंग के लिए मॉडलिंग कर चुके हैं। अब वह विजित शर्मा की फलम मिरर गेम में लीड रोल कर रहे हैं। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। फिल्म में मानसून वेडिंग और जलपरी के परवीन डबास की भी ख़ास भूमिका है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग न्यू जर्सी और न्यू यॉर्क में हुई है। फिल्म में फीमेल लीड में पूजा बत्रा है, जो पूर्व मिस इंडिया हैं और विरासत, भाई, हसीना मान जाएगी, कहीं प्यार न हो जाये, आदि हिंदी फ़िल्में कर चुकी है। ध्रुव बाली मिरर गेम के बारे में बताते है, "फिल्म की निर्माता एकता शर्मा मुझे सोलो परफॉरमेंस पेन इज टेम्पररी में नोटिस किया था। उसी समय उन्हें लगा कि मैं मिरर गेम के रॉनी भनोट के किरदार में परफेक्ट लगूंगा।" यह फिल्म ७ जून को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 21 May 2017
'मिरर गेम' में ध्रुव बाली
Labels:
खबर है

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment