गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ में सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने स्टाकर ओगॉर्ड का किरदार किया है। सिल्वेस्टर स्टैलॉन फिल्म देखते समय पहचान में नहीं आने वाले तमाम चेहरों के बीच आसानी से पहचाने जाते हैं। स्टैलॉन की मौजूदगी से निर्देशक जेम्स गन कुछ इतना प्रभावी हुए हैं कि वह चाहते हैं कि हर गार्डियंस फ्रैंचाइज़ी फिल्म में स्टाकर ओगॉर्ड का किरदार हो और उसे सिल्वेस्टर स्टैलॉन ही करें। अभी यह कहना मुश्किल हैं है गार्डियंस फ्रैंचाइज़ी के वॉल्यूम ३ में स्टैलॉन होंगे या नहीं, लेकिन इतना तय है कि मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की अगली फिल्मों में सिल्वेस्टर स्टैलॉन को फबने वाले किरदार रखे जाएँ। गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी के तीन वॉल्यूम में एक ही कहानी आगे बढ़ाई गई है। जैसी संभावना है, वॉल्यूम ४ का निर्माण भी होगा। लेकिन, इस वॉल्यूम से कहानी में बदलाव होगा। क्योंकि, स्टार-लार्ड, गमोरा, आदि किरदार वॉल्यूम ३ से साथ ही ख़त्म हो जायेंगे। चौथे वॉल्यूम के निर्देशन के लिए जेम्स गन उपलब्ध नहीं होंगे। लेकिन मार्वल के केविन फीज के सलाहकार जेम्स गन बन रहेंगे। ऐसे में पूरी संभावना है कि मार्वेल की भविष्य की फिल्मों में सिल्वेस्टर स्टैलॉन भी नज़र आएं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 6 May 2017
जेम्स गन चाहें फिर फिर स्टैलॉन !
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment