हिंदी फिल्मों के टेलीविज़न प्रीमियर की रेटिंग में जॉन अब्राहम की फिल्म के मुकाबले अक्षय कुमार की फिल्म को ज्यादा रेटिंग मिलना तो समझ में आता है. लेकिन, अगर अक्षय कुमार की फिल्म सलमान खान की फिल्म को भी पछाड़ देती है तो किसे इडियट बॉक्स का सुलतान कहेंगे ? जी हाँ, जॉन अब्राहम और वरुण धवन की फिल्म डिशूम का पिछले साल २५ सितम्बर को स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था . इस फिल्म को २.७९ की टेलीविज़न रेटिंग मिली थी. सलमान खान की फिल्म सुल्तान का वर्ल्ड प्रीमियर सोनी मैक्स पर पिछले साल ही १५ अक्टूबर को हुआ . इस फिल्म को ३.३२ की रेटिंग दी गई थी . लेकिन अक्षय कुमार की सोशल कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी २ ने इन दोनों फिल्म को पछाड़ कर ३.८३ की रेटिंग हासिल की है. जॉली एलएलबी २ का वर्ल्ड प्रीमियर इसी साल १४ मई को स्टार गोल्ड पर हुआ था. हैं न अक्षय कुमार इडियट बॉक्स के जॉली सुलतान !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 27 May 2017
अक्षय कुमार बने टेलीविज़न रेटिंग के सुलतान
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment