अबू धाबी में अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म टाइगर जिंदा है का पहला बड़ा एक्शन शिड्यूल पूरा हो गया है। फिल्म के तमाम एक्शन दृश्यों को शूट करने के लिए ब्रेवहार्ट, द मम्मी, द वर्ल्ड इज नोट एनफ, वर्टीकल लिमिट, लारा क्राफ्ट: तुंब रेडर (सीरीज), टर्मिनेटर ३, बैटमैन बेगिंस, एक्स-मेन, रिडेम्पशन, आदि जैसी हॉलीवुड फिल्मों के स्टंट डायरेक्टर टॉम स्ट्रूथर्स को बुलाया गया था। २०१२ में रिलीज़ यशराज फिल्म्स की एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था। फिल्म में सलमान खान की नायिका कैटरिना कैफ थी। इस सीक्वल फिल्म में भी सलमान खान और कैटरीना कैफ ही मुख्य भूमिका में हैं। मगर फिल्म के निर्देशन की कमान अली अब्बास ज़फर के हाथों में है। अली अब्बास ज़फ़र यशराज फिल्म्स के लिए मेरे ब्रदर की दुल्हन और सुल्तान जैसी सुपर हिट फिल्मों और गुंडे जैसी सुपर फ्लॉप फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। यशराज फिल्म्स के लिए उन्होंने इन फिल्मों को लिखा भी था। टाइगर ज़िंदा है के राइटर अली ही हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 15 May 2017
टाइगर जिंदा है का पहला एक्शन शिड्यूल पूरा
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment