हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट ने क़ुबूल किया है कि उन्होंने सुष्मिता सेन के लिए अपनी बीवी और बच्चों को धोखा दिया, उन्हें दुःख पहुंचाया। विक्रम भट्ट बात कर रह थे, उस दौर की जब वह गुलाम से पॉपुलर नहीं हुए थे। उनकी टेली फिल्म जनम पसंद की गई थी, उन्हें सराहना मिली थी। लेकिन, उनके द्वारा निर्देशित फ़िल्में मदहोश, गुनहगार, बम्बई का बाबू और फरेब फ्लॉप हो चुकी थी। उसी दौरान, महेश भट्ट एक फिल्म दस्तक निर्देशित कर रहे थे। इस फिल्म के लेखक विक्रम भट्ट ही थे। इस फिल्म की नायिका १९९४ की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन थी। फिल्म के निर्माण के दौरान २१ साल की सुष्मिता सेन के साथ २७ साल के विक्रम भट्ट का रोमांस गर्म होने लगा। विक्रम भट्ट मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के प्रेमी के बतौर पहचाने जाने लगे। उन्होंने मैगज़ीन के सामने क़बूल किया कि वह उस समय तक सुष्मिता सेन के प्रेमी के बतौर ही पहचाने जाते थे। गुलाम रिलीज़ नहीं हुई थी। मोहब्बत के इसी नशे में पत्नी गायत्री को बिलकुल भूल गए। दस्तक बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। सुष्मिता सेन को समझ में आ गया कि वह विक्रम भट्ट के साथ अपना समय बर्बाद कर रही हैं। वह विक्रम भट्ट को रानी मुख़र्जी के साथ गुलाम बनाते छोड़ कर आगे बढ़ ली। विक्रम भट्ट भी सुष्मिता सेन की बेवफाई को लिसा रे, बिपाशा बासु, अमीषा पटेल, आदि अपनी फिल्मों की अभिनेत्रियों की वफ़ा में ढूंढने लगे। अब २१ साल बाद, जब वह हिट-फ्लॉप फिल्मों के चक्कर से उबर चुके हैं, विक्रम भट्ट को लग रहा है कि उन्होंने अपनी गृहस्थी खुद ही बर्बाद कर ली। पता नहीं अभी तक अविवाहित सुष्मिता सेन क्या सोचती होंगी !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 1 May 2017
विक्रम भट्ट : सब कुछ लुटा के होश में आये तो क्या किया !
Labels:
Sushmita Sen,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment