पिछले कुछ
महीनों की अफवाहों के गर्म बाज़ार के बाद यह तय हो गया है कि एक्स-मेन सरिस की अगली
फिल्म डार्क फ़ीनिक्स टाइटल के साथ रिलीज़ की जाएगी | इस फिल्म को एक्स-मेन सीरीज की दो फिल्मों एक्स २: एक्स मेन यूनाइटेड
और एक्स-मेन : द लास्ट स्टैंड को रिबूट कर बनाया
जा रहा है | इस फिल्म की
पृष्ठभूमि १९९० के दशक वाली होगी | फिल्म में सोफी टर्नर अपने जीन ग्रे के किरदार में नज़र आएँगी | फिल्म की पूरी
कास्ट क्या होगी, इसका ऐलान होना बाकी है | मगर टुकड़ों टुकड़ों में खबरें ज़रूर छान कर आ रही है | इन खबरों के अनुसार
फिल्म से दो दूसरे आइकोनिक चरित्र जोड़े जा रहे हैं | हालिया रिलीज़ फिल्म एलियन: कोवेनेंट के माइकल फस्बेंदर की मैग्नेटो
के बतौर वापसी होगी | फिल्म के एक प्रोडूसर
हच पार्कर ने सिनेमाब्लैंड को संकेत दिया कि जेनिफर लॉरेंस का मिस्टिक करैक्टर भी
फिल्म में होगा | सीरीज के
निर्माताओं के बयानों पर भरोसा करें तो प्रोफेसर एक्स, बीस्ट, मोइरा मकटागेर्ट,
क्विकसिल्वर, स्टॉर्म और नाईटक्रॉलर जैसे चरित्र फिर वापसी करेंगे | कुछ बुरे चरित्रों
को शामिल किये जाने पर भी काम चल रहा है | ख़ास बात यह है कि डार्क फ़ीनिक्स से लेखक-निर्माता सिमोन किन्बर्ग
बतौर निर्देशक डेब्यू करेंगे | यह भी तय हो गया है कि एक्स-मेन: डार्क फ़ीनिक्स २ नवम्बर २०१८ को
रिलीज़ होगी |
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 24 May 2017
डार्क फ़ीनिक्स यानि एक्स-मेन ७
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment