आजकल हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की हिंदुस्तान में ज़बरदस्त चर्चा है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक बुरे किरदार विक्टोरिया लीड्स को कर रही हैं। दर्शकों में प्रियंका के इस किरदार को देखने की उत्सुकता है। सेठ गॉर्डन की फिल्म बेवॉच, जिस लॉस एंजेल्स काउंटी लाइफगार्ड्स की ज़िन्दगी पर एक्शन ड्रामा सीरीज बेवॉच पर बनी है, उसके हिंदुस्तानी टेलीविज़न देखने वाले बहुत से दर्शक थे। हर सीरीज के शुरू में दर्शकों को उत्सुकता रहती थी लाल स्विमसूट पहने महिला लाइफ गुजर सीजे पार्कर को देखने की। इस किरदार को पामेला एंडरसन कर रही थी। पामेला ने इस सीरीज में १९९२ से १९९७ में पार्कर का किरदार किया था।हॉलीवुड में पामेला एंडरसन अपनी सेक्सी इमेज और बड़े स्तनों के कारण मशहूर थी। टीवी सीरियल के दर्शक भी उनकी इन्हे खासियतों के कारण उनके प्रशंसक थे। ऐसे में, जब बेवॉच पर फिल्म बने और उसमे पामेला एंडरसन की झलक न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। इसलिए, दुनिया के दर्शकों को पामेला एंडरसन बेवॉच में भी स्पेशल कैमिया में दिखाई देंगी। इस फिल्म में टेलीविज़न सीरीज में ड्वेन जॉनसन वाला मिच बुचनान का किरदार करने वाले अभिनेता डेविड हसेलहॉफ भी होंगे। इनके बारे में बताते हुए ड्वेन जॉनसन ने ट्वीट करते हुए कहा, "इन दोनों आइकॉन के बिना फिल्म की कल्पना तक नहीं की जा सकती।" ड्वेन जॉनसन के साथ ज़क एफ्रॉन, अलेक्सांद्रा दादारिओ, केली रोहबाच, जोन बास, आदि की भूमिका वाली फिल्म बेवॉच को हिंदुस्तानी दर्शक २५ मई से सिनेमाघरों में देख सकेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 17 May 2017
बेवॉच में पामेला एंडरसन भी
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment