बिग बीच की फिल्म पजल में बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान स्कॉटिश एक्ट्रेस केली मैक्डोनाल्ड के साथ फिल्म पजल में अभिनय करेंगे। मार्क टर्टलटॅब निर्देशित इस फिल्म में डेविड डेन्मन भी अभिनय कर रहे हैं। चालीस के आसपास की उपनगर में रहने वाली एक महिला में पजल हल करने में महारत हासिल है। घर में उसका कोई कहा नहीं मानता। ऐसे में वह अपनी इस खूबी का फायदा कैसे उठाती है, यही इस फिल्म की कहानी है। पजल २०१० में रिलीज़ और बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन बेयर के लिए नामांकित निर्देशक नतालया स्मिर्नऑफ की अर्जेंटीनियन फिल्म रॉम्पेकाबेजस की रीमेक फिल्म है। फिल्म में इरफ़ान खान की भूमिका बताई नहीं गई है। वैसे इरफ़ान खान हॉलीवुड की इन्फर्नो, जुरैसिक वर्ल्ड और लाइफ ऑफ़ पइ जैसी फिल्मों से काफी मशहूर हो चुके हैं। फिल्म में उनकी नायिका केली मैक्डोनाल्ड ने हाल ही में फॉक्स सर्चलाईट की फिल्म गुडबाय क्रिस्टोफर रॉबिन और सोनी की होल्म्स वाट्सन पूरी की है। वह ऐसी प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं, जिनकी चार फ़िल्में एलिज़ाबेथ, गोस्फोर्ड पार्क, फाइंडिंग नेवरलैंड और नो कंट्री फॉर ओल्ड मैन ऑस्कर पुरस्कारों में श्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में नामित हो चुकी हैं। नो कंट्री फॉर ओल्ड मैन ने ऑस्कर भी जीता। इस फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिर में न्यूयॉर्क में शुरू हो जाएगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 13 May 2017
केली मैक्डोनाल्ड के साथ इरफ़ान खान की पजल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment