जेम्स बांड की स्पूफ फिल्म कैसिनो रोयले और द साइलेंसर की इसरायली अभिनेत्री डलियाह लावी का ७४ साल की उम्र में निधन हो गया। डलियाह लावी को फिल्मों में लाने का श्रेय किर्क डगलस को जाता है। डलियाह लावी अपनी १०वी वर्षगाँठ के जश्न के मौके पर किर्क डगलस से मिली थी। जो उस समय अपनी फिल्म द जगलर की शूटिंग लावी के शहर (तब के फलस्तीनी और अब इजराइल में) शावै तज़िओं में कर रहे थे। उन्होंने लावी की बैले की शिक्षा का प्रबंध कर दिया। इसके दस साल बाद डलियाह लावी ने किर्क डगलस के साथ फिल्म टू वीक्स इन अनदर टाउन (१९६२) में अभिनय किया था। इस फिल्म के लिए लावी को मोस्ट प्रोमिसिंग न्यूकमर का गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला था। लेकिन, इस फिल्म से पहले ही डलियाह लावी यूरोपियन फिल्मों में अभिनय करने लगी थी। वह कई भाषाओं को धारा प्रवाह बोल सकती थी। उन्होंने जर्मन, फ्रेंच, इटेलियन स्पेनिश और इंग्लिश फिल्मों में अभिनय किया। लावी, डलियाह लेइनबक का रंगमंच का दिया नाम था। इस नाम का मतलब हिब्रू भाषा में शेरनी होता है। लावी ने द रिटर्न ऑफ़ डॉक्टर माबूसे (१९६१), द डेमों (१९६३) और द व्हिप एंड द बॉडी (१९६३) जैसी यूरोपियन फिल्मों में अभिनय किया। इसके बाद वह रिचर्ड ब्रूक की एडवेंचर फिल्म लार्ड जिम की द गर्ल के बतौर मशहूर हो गई। अगाथा क्रिस्टी की फिल्म रीमेक टेन लिटिल इंडियंस (१९६५) में अभिनेत्री इलोना बर्जेन का किरदार किया। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में दोज फैंटास्टिक फ्लाइंग फूल्स, नोबडी रन्स फॉरएवर और कैलोव उल्लेखनीय हैं। १९७० की शुरुआत में उन्होंने संगीत की ओर रुख किया। उनके जर्मन एल्बम व्हेन आर यू कमिंग और डू यू वांट टू गो विथ मी? को बड़ी सफलता मिली। उनका अंतिम संस्कार इजराइल में किया गया।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 5 May 2017
यूरोपियन फिल्मों से जर्मन पॉप सिंगर बनने वाली डलियाह लावी
Labels:
Hollywood,
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment