Saturday, 20 May 2017

जिमी किमेल ही होस्ट करेंगे ऑस्कर २०१८

अमेरिकियों में देर रात के टॉक शो के पसंदीदा जिमी किमेल ही ऑस्कर २०१८ को होस्ट करेंगे । ऑस्कर अकैडमी के प्रेसिडेंट चेरिल बून ने १६ तारिख की रात इसका ऐलान किया । इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों में ला ला लैंड को बेस्ट पिक्चर घोषित कर दिए जाने के बाद किमेल विवादों में घिर गए थे । उन्होंने इस गड़बड़ी की ज़िम्मेदारी खुद पर ले ली थी । हालाँकि, इस विकट परिस्थिति से ऑस्कर अकैडमी को कुशलतापूर्वक बाहर निकालने का काम भी जिमी ने ही किया था । इसके बावजूद जिमी किमेल अगले ऑस्कर के लिए खुद से तैयार नहीं थे । लेकिन, अकैडमी को जिमी किमेल पर पूरा भरोसा था । इस शो को एक बार फिर माइकल डी लुका और जेनिफर टॉड ही प्रोड्यूस करेंगे । जिमी किमेल पर भरोसा जताते हुए चेरिल बून कहते हैं, “हम जिमी के बिना ऑस्कर की कल्पना तक नहीं कर सकते । वह हमारे सबसे अच्छे होस्ट्स में से एक हैं ।“ ऑस्कर पुरस्कार समारोह का दुनिया में एक मुकाम है । कम से कम एक दिन दुनिया के तमाम देशों में इस शो को देखा जाता है । जिमी के करियर के लिहाज़ से भी ऑस्कर अवार्ड्स ख़ास हैं । इसीलिए जिमी किमेल ऑस्कर २०१८ होस्ट करने के लिए तैयार हैं । वह कहते हैं, ”ऑस्कर मेरे करियर के लिए खास है । मैं चेरिल, डौन और अकैडमी का शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने मुझे एक बार फिर अपने पसंदीदा माइक डी लुका और जेनिफर टॉड के साथ काम करने का मौका दिया ।“ वह आगे कहते हैं, “जो लोग यह समझते हैं कि हमने इस साल के पुरस्कारों में कोई गड़बड़झाला किया, वह इंतज़ार करें ९०वे ऑस्कर एनिवर्सरी शो का कि हमने इसमें क्या प्लान कर रखा है ।“ ९०वे अकैडमी अवार्ड्स ४ मार्च २०१८ को एबीसी टेलीविज़न पर दिखाए जायेंगे । 

No comments: